E Aadhaar Card Download Online 2022 | ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Contents

Aadhaar Card Download Online 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में Aadhaar Card होना हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है | बैंक, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सरकारी विभाग एवं विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है इसलिए जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया होने में 15 दिन का समय लगता है |

इसके बाद भारतीय डाक विभाग द्वारा आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाता है लेकिन यदि आप चाहें तो ई आधार कार्ड भी डाउनलोड (Aadhaar Card Download) कर सकते हैं | दोनों की मान्यता बिल्कुल एक जैसी है | आप इस e Adhaar के माध्यम से किसी भी कार्य के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

कोई भी व्यक्ति तीन प्रकार से Aadhaar Card Download कर सकता है :
1. एनरोलमेंट आईडी (जो उसे आधार रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया था)
2. वर्चुअल आईडी के द्वारा
3. आधार कार्ड नंबर के द्वारा

Aadhaar Card Download के निम्नलिखित स्टेप :

  • Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको Aadhaar Card Download की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा |
  • वहां पर आप Aadhaar Card Download के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आप आई हेव(I have) सेक्शन से आधार के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आप 12 अंकों का नंबर दर्ज करें यदि आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो Masked Adhaar को चुने |
  • वह कैसे कोड दर्ज करें और आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें |
  • अब आप प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में डालें |
  • अब आप e Adhaar Card Download करने के लिए Verify and Download वाले विकल्प पर क्लिक करें |

वर्चुअल आईडी (Virtual Id) द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड (Adhaar Card Download) करने का तरीका

  • Online Adhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको Aadhaar Card Download की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आप होम पेज मैं Adhaar Download के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इसमें आपको (Virtual ID) वर्चुअल आईडी के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • यहां आप 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करें |
  • अब आप कैप्चा कोड भरकर सेंड ओटीपी (otp) के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आप प्राप्त otp को बॉक्स में दर्ज करें |
  • अब आप Take A Quick Survey कंप्लीट करें और लास्ट स्टेप में Verify and Download पर क्लिक करें कुछ समय के बाद e Adhaar Card Download स्टार्ट हो जाएगा |

एनरोलमेंट आईडी ( Enrollment Id) के द्वारा ही (Aadhaar Card Download) आधार कैसे डाउनलोड करें :

  • Online Adhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको Adhaar Download की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज खोलें उसके बाद Aadhaar Card Download के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पर आपको Enrollment Id के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आप 14 डिजिट के एनरोलमेंट आईडी नंबर एवं 14 डीजिट के समय तथा तारीख के नंबर भी डालने होंगे |
  • अब आप पिन कोड कैप्चा कोड आदि भरे |
  • उसके बाद Send otp के ऊपर क्लिक करें अब आपके मोबाइल में एक ओटीपी प्राप्त होगा |
  • ओटीपी को एंटर ओटीपी मैं दर्ज कर दीजिए |
  • अब आप Verify and Download पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपका Online Adhaar Card Download हो जाएगा |

Aadhar Card Status Check Online kaise kare

  • Aadhar Card Status Check Online करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा |
  • यहां आपको My Adhaar के टैब पर क्लिक करना है |
  • अब आप Check Aadhaar Status पे क्लिक करें |
  • फिर जो पेज खुलेगा उसमे Check Enrolement and Update Status पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपने आधार एनरोलमेंट आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करें |
  • अब आप Submit के बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आधार स्टेटस खुल जाएगा |

Aadhar Card Document List in Hindi

Aadhar Card बनाने के लिए एवं Aadhar Card Correction करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • दसवीं या 12वीं की मार्कशीट
  • सर्विस कार्ड जो पीएसयू से जारी किया गया हो
  • बैंक अकाउंट
  • पेंशनर कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  • विकलांगता पहचान पत्र
  • डाक विभाग द्वारा पता कार्ड
  • क्षेत्र पंचायत अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा लिखित प्रमाण पत्र जिसमें उसके हस्ताक्षर भी हो
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल
  • ईसीएचएस कार्ड

Aadhaar Card Name Change/Correction Online kaise kare

  • Aadhaar Card Name Change/Correction Online करने के लिए सबसे पहले आपको Unique Identification Of Authority Of India (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज में आपको Update Aadhaar के अंतर्गत बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे |
  • इसमें आपको Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करना है |
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इसमें आपको अपना 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर टाइप करना है व कैप्चा कोड डालना है |
  • कैप्चा को भरने के बाद सेंड otp पर क्लिक करें और अब आप प्राप्त otp को दर्ज करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप Update Aadhaar Details पर क्लिक करें |
  • अब आप नीचे स्क्रॉल करें और Proceed to Update Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करें |
  • उसके बाद नाम वाले विकल्प को चुनें और Update Aadhaar पर क्लिक करें |
  • अब आप अपना नाम इंग्लिश में टाइप करें |
  • आपका नाम लिखिए खुद-ब-खुद परिवर्तित हो जाएगा |
  • अब आप सेलेक्ट वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट (Select Valid Supporting Documents Type) के नीचे कोई भी एक मान्य दस्तावेज का नाम चुने |
  • उसके बाद View Details and Upload Document पर क्लिक करें |
  • डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड कर दें |
  • अब आप नाम चेंज डॉक्युमेंट्स प्रूफ पीडीएफ फाइल अपलोड होने के बाद नेक्स्ट करें |
  • अब आप अपना नाम इंग्लिश एवं हिंदी भाषा में अच्छी तरह चेक कर लें |
  • यदि कोई गलती है तो एडिट पर क्लिक करें सुधार ले |
  • अब आप दोनों नियम एवं शर्तें को टीक कर लें और नेक्स्ट पर क्लिक करें |
  • इसके बाद I hereby Confirm को टिक कर दें और Make Payment पर क्लिक कर दें |
  • अब आपको ₹50 ऑनलाइन पेमेंट पूरा करना होगा |
  • पूरा होने के बाद आधार कार्ड नाम /सरनेम चेंज दिखाया जाएगा |
  • उसके बाद आधार नाम ऑनलाइन अपडेट Receipt Download करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लिक करें |
  • आपका नाम चेंज हो गया है |

Note : पेमेंट पूरा होने के बाद आपको स्क्रीन पर Acknowledgement Receipt प्रिंट होगा आधार कार्ड चेंज रिसिप्ट में URN Number प्रिंट होता है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज स्टेटस देख पाएंगे |

आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कैसे करें ? How to link Adhaar Card with Bank Account ?

जैसे आप सभी जानते हैं आजकल आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करना कितना जरूरी हो गया है यदि आप बैंक के आदेश के बाद भी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है |

इससे पहले कि आपका बैंक खाता बंद हो आप घर बैठे आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं | आपको कोई भी बैंक हो बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईसीआईसीआई सभी बैंकों को आधार से लिंक करा सकते हैं |

आप दो तरीके से आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवा सकते हैं |

  • यदि आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं |
  • बैंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं |

ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक करें ? How to Link Adhaar with Bank Account Online ?

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं |
  • अब आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करें |
  • अब आपको लॉग इन करने के बाद लेफ्ट साइड में माय अकाउंट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने Account Summary के अंतर्गत थोड़ा नीचे link your aadhaar number (आधार कार्ड नंबर)पर क्लिक करें |
  • अब हमको राइट साइड (दायी तरफ) मे अपने आधार रजिस्ट्रेशन में मांगी गई सारी डिटेल भरनी है |
  • उसके बाद ट्रांजैक्शन अकाउंट पर अपना अकाउंट सिलेक्ट करें |
  • उसी के नीचे मोबाइल नंबर का कॉलम है |
  • मोबाइल नंबर अपने आप लेफ्ट हो जाएगा जो आपने पहले दिया होगा |
  • अब आप आधार नंबर के कॉलम में आधार नंबर दर्ज कीजिए |
  • सब कुछ करने के बाद समिट (Submit) बटन पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार आपका आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा |

बैंक में जाकर आधार कार्ड को जोड़ना |

  • यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं |
  • आज हम आप को सबसे आसान तरीका बताएंगे कैसे बैंक में जाकर आप अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं |
  • सबसे पहले बैंक में जाकर वहां एक एप्लीकेशन फार्म ले लीजिए |
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म पर अपनी सारी डिटेल भरे अपना नाम आधार कार्ड नंबर एड्रेस पता सही-सही भर कर बैंक के पास जमा करा दें |
  • उसके बाद बैंक अधिकारी आधार कार्ड नंबर को आपके बैंक खाते से लिंक कर देगा |

एटीएम में जाकर बैंक खाते से आधार नंबर लिंक कैसे करें ?How to link Adhaar with Bank by ATM ?

यदि आप अपने बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए बिना बैंक जाए या ऑनलाइन के इलावा एटीएम के माध्यम से भी आप लिंक कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको उस ए टी एम(ATM) जाना होगा |
  • जिस बैंक का आप एटीएम(ATM) इस्तेमाल करते हैं |
  • उसके बाद अपना कार्ड को एटीएम में डालें |
  • उसके बाद अपना पिन नंबर डालें |
  • उसके बाद Menu Service (मैन्यू सर्विस) सिलेक्ट कर ले |
  • अब आपको आधार रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • उस पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आप अपना आधार नंबर डालें |
  • इस प्रकार आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ जाएगा |

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें ? How to link Adhaar Card with Pan Card ?

जैसे कि आपको पता होगा link aadhar card with pan card करना अनिवार्य हो गया है क्योंकि यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है तो आपका इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं होगा साथ ही आपको ₹50,000 या उससे अधिक राशि का बैंकिंग ट्रांजैक्शन करना है तो आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

ऑनलाइन आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का तरीका (link aadhar card with pan card)

  • आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट मैं ई फाइलिंग पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
  • फॉर्म मै अपना पैन कार्ड आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • फॉर्म में अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करें |
  • यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपका जन्म वर्ष का उल्लेख है तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना है |
  • वेरीफाई के लिए कैप्चा कोड डालें |
  • उसके बाद आधार लिंक (adhaar link) पर क्लिक करें |
  • अब आपको पॉपअप संदेश दिखाई देगा कि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा |

नोट- नेत्रहीन व्यक्ति कैप्चा कोड की वजह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी का अनुरोध भी कर सकता है |

एसएमएस भेज कर अपना आधार को पैन से लिंक करें | Link Adhaar Card with Pan Card by SMS

  • यदि आप एसएमएस(SMS) के जरिए अपने आधार को पैन से जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना चाहिए |
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्मेट में मैसेज लिखना होगा |
  • UIDPAN<12 डिजिट का आधार नंबर ><10 डिजिट का पैन कार्ड नंबर |
  • उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस(SMS) भेज देना है |
  • उदाहरण के लिए यदि आपका आधार कार्ड नंबर 987654432101 है और आपका पैन कार्ड नंबर ABCDE 1243 F है तो आपको टाइप करना है UIDPAN 9876543210 ABCDE1243F फॉर्मैट मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें |

Adhaar Card Download 2022(FAQ) :

Q : पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना किसके लिए जरूरी है ?

Ans : अब पैन कार्ड से आधार लिंक करना हर किसी के लिए जरूरी हो गया है यदि किसी व्यक्ति की आय टैक्स योग्य सीमा से कम है तो भी उसे अपने पैन को आधार से लिंक करना ही होगा अन्यथा इसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा |

Q : आधार कार्ड से पैन कार्ड को जोड़ना किसके लिए अनिवार्य नहीं है ?

Ans : आपको आधार से पैन कार्ड को जोड़ना जरूरी नहीं है यदि आप एक एन आर आई है |
आप असम, मेघालय या जम्मू कश्मीर के निवासी हैं | वरिष्ठ नागरिक जो वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी समय 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं | भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों के लिए जरूरी नहीं है |

Leave a Comment