[रजिस्ट्रेशन] बिहार लेबर कार्ड 2022: श्रमिक कार्ड Bihar Labour Card Registration, Application Status

बिहार लेबर कार्ड क्या है

बिहार सरकार राज्य के मजदूरों के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है | उन्ही योजनाओं में से एक बिहार लेबर कार्ड योजना है | राज्य सरकार के द्वारा मजदूर वर्ग के लिए Bihar Labour Card बनाए जाते हैं |

इससे श्रमिक वर्गों का आंकड़ा राज्य सरकार के पास उपलब्ध हो जिससे सरकार यह तय कर सके श्रमिक वर्ग के लिए किस प्रकार की योजनाएं लानी चाहिए और उसके पात्रता निर्धारित की जानी चाहिए |

इस श्रमिक कार्ड के जरिए सरकार द्वारा यह निर्धारित किया गया है किस मजदूर को किस तरह का काम आता है | इससे मजदूरों को उनके स्किल के आधार पर रोजगार प्रदान किए जाएंगे |

Bihar Labour Card योजना के जरिए सरकार श्रमिकों की पहचान करती हैं ताकि सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल सके |

जिन श्रमिक भाई को Labour Card Bihar बनवानी है उनको बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bocw.bihar.gov.in पर आना है | आने के बाद आवेदन करना है |

आवेदन करने के 7 दिन के भीतर ही आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या लेबर कार्ड नंबर बन कर आ जाता है | इन नंबर के द्वारा बिहार के मजदूर भाई कई सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं उनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Bihar Labour Card 2022

योजना का नामबिहार लेबर कार्ड 2022
योजना का प्रकारसरकारी
आरंभ कीबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के श्रमिक
उद्देशश्रमिकों का कार्ड बनवाना है
आवेदन का प्रकारऑनलाइन एवं ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटbocw.bihar.gov.in

बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य क्या है

Bihar Labour Card का उद्देश्य राज्य सरकार के पास राज्य के श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध जिससे वह सुनिश्चित कर सके श्रमिकों के लिए किस तरह की योजनाएं शुरू की जानी चाहिए |

इस श्रमिक कार्ड के जरिए सरकार द्वारा श्रमिकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं | इस श्रमिक कार्ड के जरिए सरकार का उद्देश्य सभी श्रमिकों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो |

सरकार द्वारा कई तरह के योजनाएं प्रदान किए जाते और विभिन्न प्रकार की योजना में आवेदन करने के लिए यह श्रमिक कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |

श्रमिक कार्ड में दिए गए नंबर कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र में दर्ज करना जरूरी है | लेबर कार्ड बनने से श्रमिकों की एक पहचान बनी है |

बिहार लेबर कार्ड का लाभ क्या है (Benefits)

  • Bihar Labour Card बिहार सरकार के द्वारा सभी श्रमिकों के लिए बनवाई जाती हैं |
  • बिहार सरकार के पास श्रमिक कार्ड के जरिए सभी श्रमिकों का आंकड़ा पहुंचता है |
  • सरकार के पास सभी श्रमिकों का सही आंकड़ा पहुंचता है जिससे सरकार यह सुनिश्चित कर पाती है कि श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किस प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की जानी चाहिए |
  • बिहार सरकार को श्रमिक की स्किल की जानकारी होगी जिससे कि श्रमिक को रोजगार प्रदान करने में आसानी प्राप्त होगी |
  • इस श्रमिक कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिकों की एक पहचान बनी |
  • इस योजना के जरिए सरकार द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचेगा |
  • इस योजना का आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं |
  • यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो अपने जिले के श्रम संसाधन विभाग जाकर आवेदन कर सकते हैं |

बिहार लेबर कार्ड की पात्रता क्या है (Eligibility)

अगर आप भी लेबर कार्ड बिहार बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता जाना जरूरी है जो नीचे दिए गए हुए हैं |

  • Bihar Labour Card बनवाने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • परिवार में अन्य किसी और सदस्य का कार्ड नहीं बना हो |
  • आवेदन करता बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • वह श्रमिक जिन्होंने साल के 12 महीने मैं कम से कम 90 दिनों तक श्रमिक की तरह कार्य किया है वह यह श्रमिक कार्ड बनवा सकता है |

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Required Documents)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी श्रमिक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • आधार कार्ड

बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी कौन-कौन से हैं

  • राजमिस्त्री
  • कारपेंटर का कार्य
  • छप्पड़ छाने वाला
  • लेखाकार का कार्य
  • कुआं खोदने वाला
  • लोहार
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाला
  • सड़क का काम करने वाला
  • निर्माण स्थल पर चौकीदार के रूप में
  • हथोड़ा चलाने वाला
  • मोची
  • पत्थर को तोड़ने वाला
  • भवन निर्माण के अधीन काम करने वाला
  • बांध प्रबंधक
  • ईट भट्टे पर ईट का निर्माण
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाजे की काम
  • चूना बनाने का काम करना
  • चट्टान तोड़ने वाला
  • सीमेंट पत्थर ढोने का काम करना
  • महिला कामगार
  • पेंटिंग

Bihar Labour Card Offline Apply Kaise Kare

यदि आप Bihar Labour Card Offline Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जिले के श्रम संसाधन विभाग मे जाना है | जाने के बाद वहां एक फॉर्म दी जाएगी | उसको अच्छे से भरे और भरने के बाद मांगी गई सभी दस्तावेजों को साथ में अटैच करें और वहां जमा करें |

आवेदन करने के 7 दिन के अंदर हैं आपको Bihar Labour Card Registration Number दे दिया जाएगा | इस नंबर से आप की सरकार द्वारा पहचान की जाएगी | इससे आप कई सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Bihar Labour Card Online Apply Kaise Kare

  • Bihar Labour Card Online Apply करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है |
  • blrd.skillmissionbihar.org
  • वहां 3 कॉलम होते हैं :
    • श्रमिक पंजीकरण
    • श्रमिक लॉगइन
    • अधिकारी लॉगइन
  • इनमें से आपक पहले लिंक श्रमिक कार्ड पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक करें |
  • सामने आपके (http://blrd.skillmission bihar .org /#/ register) का पेज खुलेगा |
  • उसके बाद अगले पेज पर आने पर आपको श्रम संसाधन विभाग रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा |
  • इसको बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण फॉर्म भी कहते हैं |
  • Bihar Labour Card Registration करने के लिए यहां आपको फॉर्म को भरना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करें |
  • श्रमिक कार्ड आवेदन करने के लिए आपको पंजीकरण फॉर्म में डिटेल्स को लिखने होंगे |
  • आपसे जो जानकारी मांगी गई है उसको भरे और Bihar Labour Card Online करें |

इस माध्यम से आप Bihar Labour Card Online Apply 2022 कर सकते हैं |

Bihar Labour Card Registration Login Process

  • सर्वप्रथम आपको शर्म संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है |
  • blrd.skillmissionbihar.org/#/login
  • उसके बाद सामने होम पेज खुल जाएगा |
  • इसके बाद आप श्रमिक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आप अब अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर को दर्ज करें |
  • उसके बाद आप लॉग इन करें ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इस तरह आप श्रमिक लॉगिन कर सकते हैं |

Bihar Labour Card Registration Correction Process

  • सर्वप्रथम आपको बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है |
  • blrd.skillmissionbihar.org
  • सामने आपके होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर आने के बाद श्रमिक लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें |
  • उसके बाद सामने आपके नया पेज खुल जाएगा |
  • आपको इस पेज पर अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर को दर्ज करना है |
  • आप लॉग इन करें ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद सामने आपके भरा हुआ फॉर्म खुल जाएगा |
  • आप इस फार्म में जो सुधार करना चाहते हैं वह आप करें |
  • अब आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आप श्रमिक पंजीकरण में अब सुधार कर सकते हैं |

Bihar Labour Card Application Status Check kaise kare

  • Bihar Labour Card Application Status चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको bocw bihar application status की आधिकारिक वेबसाइट पर आएं |
  • bocw.bihar.gov.in
  • सामने आपके होम पेज खुल जाएगा |
  • उसके बाद श्रमिक पंजीकरण पे क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा |
  • इसके बाद आप व्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें |
  • उसके बाद आप सो के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • Bihar Labour Card Status आपके सामने स्क्रीन पर होगा |

Bihar Labour Card List Kaise Dekhe

  • Bihar Labour Card List में अपना नाम देखने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले लेबर कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
  • bocw.bihar.gov.in
  • सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज में आपको मेनू के ऑप्शन में रजिस्टर लेबर का विकल्प दिखेगा, उस पर बटन दबायें |
  • इसके बाद सामने आपके नया पेज खुलेगा, उसमें आप अपने जिला को चुनें |
  • अपना पहले जिला, क्षेत्र, वार्ड नं. ग्राम, शहर को चुनें |
  • अपनी जानकारी को भरने नीचे सर्च के विकल्प पर बटन दबायें |
  • बटन दबाते हीं, पंचायत के सभी मजदूरों का एक लिस्ट आ जाएगा |
    जिसमें सभी मजदूर के नाम होंगें |
  • तो इस तरह से आप Labour Card List Bihar में अपना नाम देख सकते हैं |

Useful Important Direct Link :

Bihar Labour Card Official Website Click Here
Bihar Labour Card ListClick Here
Bihar Labour Card Application StatusClick Here

Bihar Labour Card 2022 (FAQ)

Q : बिहार लेबर कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans : अगर आप लेबर कार्ड बिहार की जानकारी जानना चाहते हैं या किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर दी गई हुई है |
Helpline Number : 0612-2525558
Email Id : [email protected]

Q : बिहार लेबर कार्ड बनवाने की उम्र सीमा क्या है ?

Ans : लेबर कार्ड बनवाने की व्यक्ति की उम्र 18 से 60 साल तक के कामगार |

Q : बिहार लेबर कार्ड बनवाने का खर्च क्या है ?

Ans : निबंधन शुल्क = 20₹

Q : Bihar Labour Card Official Website ?

Ans : bocw.bihar.gov.in

Leave a Comment