Bihar Ration Card New List 2022 : epds.bihar.gov.in Status Check

बिहार राशन कार्डBihar Ration Card

राज्य सरकार अपने नागरिकों के लिए समय समय पर कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती हैं उन्हीं योजना में से एक Bihar Ration Card हैं | आप राशन कार्ड की मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंदर जितने भी दुकान हैं उनसे सस्ते दर पर राशन खरीद सकते हैं |

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन लेने के लिए आपको राशन कार्ड का होना जरूरी है | सरकार की देखरेख में बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, लिमिटेड राशन कार्ड द फूड एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट लागू किया जाता है |

सरकार के द्वारा जो योजना लागू की जाती हैं उनमें राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज हैं | अगर आप Bihar Ration Card में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पे जाना होगा |

अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीक के किसी ऑफिस/ एसडीओ कार्यालय मे जाकर आपको कर्मचारी से राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म को माँग कर उसको सही जानकारी के साथ भरें और साथ में माँगी गई सभी दस्तावेजों को साथ में अटैच कर वहाँ पर जमा कर दें | कुछ दिन के अंदर आपका राशन काड बन जाएगा | राशन कार्ड के होने से आपको सस्ते दर पर राशन मिलिंगे |

Bihar Ration Card List 2022

योजनाबिहार राशन कार्ड
राज्यबिहार
उद्देश्यगरीब लोगों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड को कितने भागों में बाँटा गया हैं

बिहार सरकार अपने नागरिको के लिए राशन कार्ड को 4 भाग में जारी किए हैं |
नागरिक अपने आय के अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन किए हैं |
उस आधार पर उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया गया है |
यहाँ पर हम आपको राशन कार्ड के बारे में बताएंगे |
बिहार सरकार अपने नागरिकों को उम्र और उसके आय के आधार पर राशन कार्ड जारी करती हैं |

बीपीएल राशन कार्ड – BPL Ration Card

जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें बिहार सरकार बीपीएल राशन कार्ड जारी करती हैं |
अर्थात् अगर व्यक्ति की आय 24,000 रु. से कम हो तो वह BPL Ration Card का लाभ ले सकते हैं | इस कार्ड का रंग लाल होता है |

एपीएल राशन कार्ड – APL Ration Card

एपीएल राशन कार्ड पर व्यक्ति को सस्ते दर पर खाधान्न और अन्य अनाज मिलिगें |
लेकिन इसमें जो अनाज मिलती है वह बीपीएल कार्ड की तुलना में कम होती हैं |
इस कार्ड का रंग पीला होता है | जिस व्यक्ति की बार्षिक आय 24,000 से अधिक हो उन्हें APL Ration Card दी जाती है |

AAY राशन कार्ड – AAY Ration Card

AAY अर्थात् अंत्योदय अन्न रॉशन कार्ड योजना को केंद्र सरकार राज्यों के लिए लॉन्च करती हैं | यह कार्ड गरीब लोगों को प्रदान की जाती हैं | इस काड कि रंग पीला होता है | यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्यों में अंत्योदय अन्न कार्ड योजना को लागू किया गया है |

अन्नपूर्णा राशन कार्ड

इस योजना को उन लोगो के लिए लागू की गई हैं जो बृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे हैं | इस कार्ड के जरिये वृध लोगो को उचित मूल्य पर राशन मिल सकेगा |

बिहार राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार का मूल निवासी
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • LPG कनेक्शन नंबर

बिहार राशन कार्ड के क्या उपयोगिता हैं

  • Bihar Ration Card की मदद से आप सस्ते दाम पर राशन ले सकेंगे |
  • राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के लिए भी किया जा सकता है |
  • नया बिजली कनेक्शन के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है |
  • नया गैस कनेक्शन के लिए राशन कार्ड का उपयोग होता है |
  • सरकार के द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसका उपयोग आवश्यक दस्तावेज में किया जाता है |
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वक्त भी राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है |

Ration Card List Bihar Kaise Dekhe

ऑनलाइन माध्यम से Ration Card List Bihar को देखने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे :

  • अगर आप Bihar Ration Card List देखना चाहते है तो इसके लिए आपको EPDS Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
    epds.bihar.gov.in
  • सामने स्क्रीन पर आपके वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • होम पेज पर दिए गए आप “RCMS Report” विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • सामन स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा | यहाँ पर आपको अपना जिला को चुने |
  • उसके बाद नीचे दिए गए Rural और Urban के नीचे कुछ अंक दिए होंगे उसे आप चयन करे |
  • आप इसके बाद Town या Block के विकल्प का चयन करे |
  • फिर इसके बाद आप FPS Name का चयन करे। नीचे आपके क्षेत्र के FPS Name सारे दिख जाएँगी |
  • FPS Name को चुनने के बाद, आप अपना नाम, राशन कार्ड नंबर, पिता का नाम और अन्य परिवारिक सदस्य का नाम दिख जाएँगे |
  • ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से epds.bihar.gov.in 2022 new list देख सकते हैं |

Note : आप यदि ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural और शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban वाले अंक को चुनें |

Bihar Ration Card Online Apply 2022

अगर आप Bihar Ration Card Online आवेदन करना चाहते तो नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करे :

  • EPDS Bihar Ration Card बनवाने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा | आप इसके लिए अपने
    निकट के क्षेत्रीय कार्यालया/S.D.0 से आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म को अपनी सभी जानकारी के साथ भरें उसमें एक पासपोर्ट साईज फोटो को भी चिपका दें |
  • इसके साथ ही अपने दस्तावेज जैसे: निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड आदि को साथ लेकर जायें | अगर आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र और राशन कार्ड नहीं है तो उसके जगह पर आप आत्मसमपर्ण प्रमाण पत्र, एफएसओया गवाही आदि को मान्य में ले सकते हैं |
  • ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को साथ में अटैच कर आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा कर दें |
  • राशन कार्ड आपको 15 से 20 दिन के अंदर दिए जाएँगे |

Ration Card Status Bihar Kaise Check kare

Ration Card Bihar के लिए अगर आप आवेदन किया हैं और आप Ration Card Bihar Online Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे :

  • सर्वप्रथम EPDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है |
  • सामने स्क्रीन पर वेबसाइट आने के बाद आप Application status को चुनें |
  • चुनने के बाद आप अपना जिला का चुनें, इसके बाद आप सब डिविजन का ऑप्शन को चुने |
  • इसके बाद आप अपना RTPS नंबर को डालें, उसके बाद Show पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने EPDS Bihar Application Status का सारा विवरण आ जाएगा |

Bihar Ration Card List 2022 (FAQ)

Q : EPDS Bihar क्या है ?

Ans : EPDS एक खाद्य विभाग की ऑनलाइन पोर्टल हैं | इसमें
Rc Print, Rcms Report; Rc details, FPS management जैस लाभ है |

Q : EPDS Bihar Challan Download की प्रक्रिया क्या है ?

Ans : आप खाद्य विभाग की पोर्टल epds.bihar.gov.in पर जाकर Dealer Challen के आप्शन को चुने उसके बाद आप EPDS Bihar Challen Download कर सकते हैं |

Q : ऑनलाइन राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

Ans : हाँ, ऑनलाइन राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं | आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर Form PdF मिल जाएगा |

Q : बिहार राशन कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट क्या हैं ?

Ans : बिहार राशन कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट नीचे दिया गया है |
epds.bihar.gov

Leave a Comment