बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2022 | DBT Agriculture Bihar, Farmer Registration

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन – DBT Agriculture Bihar

बिहार सरकार राज्य के किसानों के लिए समय समय पर कल्याणकारी योजना लाती रहती हैं उन्हीं योजनाओं में से एक बिहार किसान रजिस्ट्रेशन (DBT Agriculture Bihar) है | किसानों के आय को कैसे दोगुना किया जाए इसके लिए सरकार व्दारा कई योजनाए लागू की जा रही है |

इससे किसानों को कई तरह का लाभ प्रदान होगा एवं उन्हें अन्य किसी भी प्रकार के समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा | अगर किसान DBT Agriculture का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया वेबसाइट dbt agriculture bihar gov in पर जाकर आवेदन करना होगा |

DBT Agriculture को बिहार सरकार के द्वारा संचालित किया जाता हैं एवं कृषि विभाग द्वारा इस योजना को संचालित किया जाता है | इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, जो भी किसान DBT Agriculture Bihar Registration करना चाहते हैं वह वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं | पंजीकरण के लिए कोई समय सीमा नहीं हैं आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं |

सरकार ने अभी तक कोई नियम नहीं रखा है | इस योजना के जरिए जो आर्थिक मदद की राशि दी जाएगी वह व्यक्ति के सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी | आवेदक के पास इसलिए बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

Bihar Kisan Registration 2022

आर्टिकल का नामबिहार किसान रजिनस्ट्रेशन
राज्य का नामबिहार
लाभ लेने वालाराज्य के किसान
उद्देश्यकिसानों को ऑनलाइन के जरिये सुविधा देना
अधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य क्या है

Bihar Kisan Registration 2022 का उद्देश्य यह है कि किसानों से जुड़ी समस्या को ठीक करना है। इस DBT Bihar से किसानों का आय दोगुना हो सकती है | किसानों को इस पोर्टल के माध्यम से हर वह सुविधा मिलेगी जिसकी उनको जरूरत है |

क्योंकि बिहार के अंदर कई इलाके ऐसे हैं जो अभी तक पिछड़े हैं उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती हैं | जिससे वह इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं |

जो भी किसान DBT Bihar पोर्टल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा |
आप इस पोर्टल पर किसान संबंधित अन्य जानकारी भी देख सकते हैं | इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगीं |

आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे, योगयता के नियम, लाभ और अभी तक किन जिलों में लागू हुआ है आदि के बारे बताएँगे इसलिए आप इस आर्टिकल में बने रहें |

DBT Bihar से मिलने वाली राशि आवेदक के सीधे बैंक खाते में जाएगी इसलिए आवेदक के पास बैंक खात होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हों |

DBT Agriculture Bihar Registration

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि किसान वेबसाइट के माध्यम से सरल स्टेटस को फॉलो करके Farmer Registration कर सकता है | सरकार के व्दारा राज्य के अंदर जो भी योजनाएं चल रही हैं उनमें आवेदन करके लाभ ले सकते है |

DBT Agriculture Registration करने के बाद भी किसान के द्वारा पोर्टल पर 10 योजनाओं के लिए भी आवेदन किया जा सकता है और इसमें एप्लीकेशन फॉर्म के स्टेटस फॉर्म मे सुधार किया जा सकता है |

DBT Agriculture Bihar पोर्टल पर किन योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाता है

सरकार द्वारा जारी किए गए योजना पर Farmer Registration ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ ले सकती हैं |
राज्य सरकार ने जो भी योजना को लागू किया है वह सब DBT Agriculture पोर्टल पर दिया गया है |

  • पीएम किसान सम्मान निधि
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • डीजल अनुदान योजना
  • बीज अनुदान योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • कृषि यांत्रीकरण योजना

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में कौन से जिले आते हैं

Bihar Kisan Registration में आने वाले जिले इस प्रकार हैं :

  • गया
  • बक्सर
  • भागलपुर
  • मुजफ्फरपुर
  • पटना
  • जहानाबाद
  • वेस्ट चंपारण
  • वैशाली.
  • औरंगाबाद
  • समस्तीपुर

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

अगर आप Bihar Kisan Registration में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता जानना बेहद जरूरी हैं जो नीचे दिया गया है :

  • बिहार राज्य का मूल निवासी ही इस वेबसाइट पर DBT Registration कर सकता है |
  • जिन किसानों के पास खेती योग्य भूमि कम से कम 2 हेक्टयर तक होगीं | वह इसके मापदंड में आते हैं |
  • DBT Bihar पोर्टल पर किसानों से संबंधित योजनाएं चाहे वह केंद्र सरकार का हो या फिर राज्य सरकार का पोर्टल पर रहेगा |
  • आवेदन संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है वह आवेदक के पास होना आवश्यक हैं |

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स

अगर आप DBT Agriculture Registration में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो नीचे दिया गया है :

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल
  • राशन कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कब स्वीकार नहीं किया जाएगा

  • बैंक खाता पासबुक किसान का नहीं मैच होता हो |
  • किसान ने अगर पूरे दस्तावेज को अपलोड नहीं किया हों |
  • अगर आवेदक गलत खाता नंबर और IFSC कोड दर्ज किया हों |
  • अगर आवेदक ने अपने फॉर्म में शहर जिला, गांव का नाम गलत भरा हो |
  • आवेदक ने अगर फॉर्म में अपना नाम हिंदी में लिखा हो तो एप्लीकेशन फॉर्म को एकसेप्ट नहीं किया जा सकता है |

DBT Agriculture Bihar Registration

अगर आप Farmer Registration करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें :

  • सबसे पहले व्यक्ति को DBT Farmer Registration करने हेतु बिहार सरकार की कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • dbtagriculture.bihar.gov.in
  • सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • होम पेज पे पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • क्लिक हो जाने के बाद सामने स्क्रीन तीन ऑप्शन दिखाइए देगे |
  • दिए गए ऑप्शन में से आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखेंगें |
  • आप उसमें से जनरल यूजर पर क्लिक करना है |
  • आब आपको स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखेंगे :
    • डेमोग्राफिक +OTP
    • डेमोग्राफिक +BI0 AUTH
    • IRIS (Working)
  • आप उनमे से डेमोग्राफिक के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद सामने स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जाएगा |
  • नया वाला पेज पर आप अपना आधार कार्ड नंबर, अपना नाम को दर्ज करना है |
  • आप उसके बाद Auth ENTICATION के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी आप उसे बॉक्स में भरें |
  • नया पेज सामने आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा |
  • नया पेज ओपन होते ही Farmer Registration पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद सामने स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा |
  • फॉर्म में पूछी गई सभी अवशयक जानकारियाँ को अच्छी तरह से भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आपका फार्म सबमिट हो जाएगा |
  • उसके बाद DBT Registration नंबर मिलेगा, आप जिसे भविष्य के खातिर संभाल कर रखें |

DBT Agriculture Bihar gov in Check Status

अगर आप DBT Agriculture Registration किए हैं और आप DBT Agriculture Bihar Status देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करना :

  • सबसे पहले व्यक्ति को बिहार सरकार की कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • dbtagriculture.bihar.gov.in
  • वेबसाइट पे जाते ही वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • वहाँ पर आप आवेदन की स्थिति/ प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुल जाएंगे |
  • आपको यहाँ पर पीएम किसान योजना के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • नेकस्ट पेज में आपको आवेदन नंबर भरना होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • सामने आपकी स्क्रीन पर DBT Agriculture Status दिखेगा |

DBT Agriculture Bihar Login Process

  • अगर आप DBT Bihar पोर्टल पर लॉगइन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप बिहार सरकार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • dbtagriculture.bihar.gov.in
  • सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • आप होम पेज पर लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद सामने आपके इस तरह के विकल्प आ जाएँगे |
    • लॉगिन करें (विभागीय)
    • लॉगिन करें (रिपोर्ट हेतु)
    • लॉगिन करें (Soil conversation)
    • लॉगिन करें (SEED/Fertilizer)
  • नीचे दिए गए विकल्प के अनुसार लॉगइन को चुने |
  • उसमें आप अपना यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन पर क्लिक करें |

Bihar Kisan Registration 2022 (FAQ)

Q : बिहार किसान पंजीकरण का ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं ?

Ans : बिहार किसान पंजीकरण का ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दिया गया है |
dbtagriculture.bihar.gov.in

Q : क्या DBT Agriculture Bihar पोर्टल का लाभ अन्य राज्य के किसान भी ले सकते हैं ?

Ans : जी नहीं, DBT Agriculture Bihar पोर्टल में दूसरे राज्य के किसान राजस्ट्रेशन नही कर सकते हैं | सिर्फ बिहार का मूल निवासी किसान पंजीकरण का लाभ ले सकता है |
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार किसान पंजीकरण से जुड़ी सारी जानकारी को हमने बताया है |

Q : DBT full form kya hai ?

Ans : Direct Benefit Transfer

Leave a Comment