Contents
ईसीएचएस कार्ड क्या है – ECHS Card Kya Hai
भारत सरकार भारत के नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लाती राज्य उन्हीं योजनाओं में से एक ECHS Card है |
केन्द्र सरकार अपने रिटायर सैनिक के अंशदाई स्वास्थ्य योजना के लिए ECHS 64 kb Card जो एक तरह से (एटीएम) की तरह है प्रदान करेगी |
इस काई के लागू होने से फौजी एवं फौजी के परिवार के सदस्य स्वास्थ्य संबंधित उपचार फ्री में करवा सकते हैं | इस सेवा का लाभ लेने के लिए इस कार्ड का होना जरूरी है | भारत का कोई भी भूतपूर्व सैनिक इस योजना का लाभ ले सकता है |
भारत सरकार के द्वारा ईसीएचएस कार्ड प्रणाली के प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी गई है | इस योजना में रिटायर्ड सैनिक अपने पोस्ट के अनुसार फीस को एक बार मै ही जमा करता है।
इसके बाद से सैनिक एवं उसके परिवार के सदस्य फ्री में उपचार करवा सकते है | इस योजना का लाभ आर्मी नेवी तथा एयर फोर्स रिटायर होने वाले जवान जिओसि तथा अफसरों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है |
रिटायर होने पर उनसे फीस ली जाती है तथा सैनिक और उसके परिवारों को ECHS Card बनाकर दे दिया जाता है | इस कार्ड के जरिये वह रिटायर्ड सैनिक अपने आस पास के किसी पोलीक्लिनिक में अपना उपचार करवा सकते है |
- एक परिवार एक नौकरी योजना 2022 | Ek Parivar Ek Naukri Yojana Apply Online
- (APY CHART) अटल पेंशन योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन , APY Scheme
- जन समर्थ पोर्टल 2022 | Jan Samarth Portal Registration Online
- Agneepath Yojana 2022 | Agneepath Scheme Full Details in Hindi
ECHS Card 2022
योजना | भूतपूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना |
संबंधित विभाग | रक्षा मंत्रालय |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 8448086840 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
ऑफिसियल वेबसाइट | echs.gov.in |
ECHS Card का लाभ लेने के लिए भूतपूर्व सैनिक का योग्यता क्या है
अगर भूतपूर्व सैनिक इस कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए योग्यता नीचे दिया गया :
- भूतपूर्व सैनिक ही केवल ECHS 64 kb Card का लाभ ले सकते है जो (सीडीए) अर्थात कंट्रोलर आफ डिफेंस अकाउंट्स से पेंशन, डिसेबिलिटी पेंशन, पारिवारिक पेंशन ले रहे हैं |
- इस योजना का लाभ इंडियन कोस्ट गॉर्ड से रिटायर व्यक्ति भी ले सकता है |
- इसके मेडिकल सुविधा का लाभ वार विडो तथा वेटर कैजुअलिटी ऑफ नेक्स्ट ऑफ कीन (Nok) भी ले सकते हैं।
- जंग या ऑपरेशन में घायल जवान भी इस मेडिकल सुविधा का लाभ ले सकता है |
- ECHS Card के लिए वह व्यक्ति भी योग्य हैं जो अपंगता पेंशन लेते हैं और जो रिक्रुट ट्रेनिंग में मेडिकल के दारा अनफिट है |
- जो भूतपूर्व सैनिक किसी भी प्रकार का पेंशन प्राप्त नहीं कर रहा वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता |
ECHS Card का लाभ लेने वाले परिवार की योग्यता क्या है
- ECHS Card का उपयोग रिटायर सैनिक का स्पाउस भी कर सकता है |
- भूतपूर्व सैनिक का लड़का जो 25 वर्ष आयु तक का है वह इस योजना का लाभ ले सकता है |
- अगर रिटायर्ड सैनिक की बहन या बेटी जो अभी अविवाहित है या फिर अभी कोई काम नहीं कर रही है वह इस कार्ड का लाभ ले सकती हैं | उनके लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है |
- भूतपूर्व सैनिक का छोटा भाई जो अभी बेरोजगार है वह 18 वर्ष की आयु तक ECHS 64 kb Card का लाभ ले सकता है |
- भूतपूर्व सैनिक के बच्चे भाई और बहन जो शारीरिक या मानसिक विकलांगता है | वह ईसीएचएस सुविधा का जीवन भर लाभ ले सकते हैं | उनके पास विकलांगता सर्टिफिकेट होना चाहिए |
- भूतपूर्व सैनिक के माता-पिता जो पूरी तरह उन्हीं पर डिपेंड है उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा उनकी सभी स्रोतों से आय 9000+DA प्रतिमाह से कम होना चाहिए |
- शहीद जवान के माता-पिता भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं | यदि इसकी वह शर्तों को पूरा करते हैं |
- विधवा पात्र सहित बेरोजगार/ अविवाहित बेटी |
ECHS Card Documents Required
- डिस्चार्ज बुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पेंशन भुगतान आदेश
- पुराना स्मार्ट कार्ड की कॉपी
- ब्लड ग्रुप
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- नागरिक का अंगूठा या फिर सिग्नेचर
- UDID Card Online Apply 2022 | SwavlambanCard
- (PMJJBY)प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 Claim Form : Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
- (PMSBY)प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 ऑनलाइन क्लेम फॉर्म : Suraksha Bima Yojana
ECHS Card Online Apply Kaise Kare
अगर आप भी ECHS Card में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें :
- व्यक्ति को पहले “Ex-service men contributory Health Schemc” की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- echs.gov.in
- स्क्रीन के सामने मे Ex-service men contributory health scheme का होम पेज ओपन होगा।
- यहां पर आप रजिस्टर एप्लीकेंट के नीचे वाले फार्म में अपनी जानकारी को भरें |
जसै : मोबाइल नंबर, आर्मी नंबर, पासवर्ड जैसी जानकारी को दर्ज कर क्लिक करना है | - उसके बाद एक ओटीपी आएगी जिसको दर्ज करने के बाद वेरिफाई होगा | दर्ज करने के बाद ही आप का रजिस्ट्रेशन होगा |
- सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको ईसीएचएस कार्ड के लिए आवेदन करना है |
- इसमें जरूरी डॉक्यूमेंटस में फोटो प्रमाणपत्र; शपथ प्रमाणपत्र तथा और भी मांगी गई डॉक्समेंटस को अपलोड करें।
- सारे प्रमाण पत्र को अपलोड करने के पश्चात् ऑनलाइन पेमेट करना होगा ईसीएचस कार्ड के लिए |
- आपका यदि ECHS Card के लिए आवेदन पूर्ण हो जाता है तो आप के फोन पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी |
ECHS Card Status Check Kaise Kare
अगर आप भी ECHS Card Status चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें :
- ECHS Card Status चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसका मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा |
- गूगल प्ले स्टोर के सर्च के बटन पर ECHS Beneficiaries App को लिखना होगा | लिखने के बाद सामने आ जाएगा फिर इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड हो जाएगा |
- उसके बाद ऐप को खोलें फिर ओपन पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद सामने एक पेज आ जाएगा जहां पर आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है |
- यहां पर आप कई ऑप्शन देख सकेंगे आपको अब ECHS 64 kb Card Application Status पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर देना होगा |
- जानकारी को भर देने के बाद स्टेटस पर क्लिक करें |
- सामने आपके स्क्रीन पर ECHS Smart Card 64 kb Status दिखेगा |
भूतपूर्व सैनिक को जरूरी टेस्ट की आयु सीमा के अंदर कब करवाने होंगे
भूतपूर्व सैनिकों के जांच सभी जरूरी टेस्ट तय आयु सीमा व समय के अनुसार मुफ्त में होंगे | इसके तहत ECHS Card धारी जिनकी उम्र 40 से 70 साल के बीच है उनके स्वास्थ्य संबंधित सभी जरूरी टेस्ट 5 साल में एक बार होंगे |
60 साल से 79 साल के लाभार्थियों के कुल टेस्ट 2 साल में एक बार होंगे | जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उनकी सभी टेस्ट साल में एक बार होंगे | निश्चित अंतराल में टेस्ट करवाने से इस कार्ड धारी का स्वस्थ पता चलता है |
ECHS Card 2022 (FAQ)
Q : ईसीएचएस कार्ड का ओटीपी नहीं आ रहा है क्या करें ?
Ans : ईसीएचएस कार्ड का ओटीपी नहीं आने पर आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात करें |
Q : ECHS Card 64 KB APP डाउनलोड कहां से करें ?
Ans : गूगल प्ले स्टोर से आप ईसीएचएस कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
Q : ईसीएचएस अंशदान में किसे छूट दी गई है ?
Ans : विधवाओं; अविवाहित या बेरोजगार बहन-बेटी; मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग; 1996 से पहले रिटायर सैनिक और युद्ध के कारणों को छूट दी गई हैं |
Q : ईसीएचएस कार्ड का फायदा क्या है ?
Ans : ईसीएचएस कार्ड के मिलने से देश के अंदर जितने भी पॉलीक्लिनिक से संबंध रखने ने वाला हॉस्पिटल है उसमें रिटायर सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य का उपचार के लिए कैशलेस कवरेज प्रदान किया जाएगा |
Q : ECHS Card धारी के मृत्यु के बाद क्या उनके माता-पिता ईसीएचएस लाभ के हकदार हैं ?
Ans : हां, कार्ड धारी की मृत्यु होने के बाद भी उनके माता-पिता ईसीएचएस कार्ड के लाभ ले सकते हैं |बशर्ते वे echs में आमंत्रित हो और ईसीएचएस सदस्य का डिस्चार्ज बुक में भी हो और उनकी आय ₹9,000 से कम होना चाहिए |
Q : ECHS ka full form kya hai ?
Ans : ECHS : EX-Service men contributory Health Scheme
भूतपूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना
Q : ECHS Card ka Helpline Number kya hai ?
Ans : Helpline No : 011-25682870
Tollfree No : 1800-114-115
What’s app : 7703818578
Email id : [email protected]