ई लाभार्थी बिहार 2022 | elabharthi bihar Payment Status, elabharthi.bih.nic.in

Contents

ई लाभार्थी बिहार क्या है (eLabharthi Bihar)

बिहार सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक योजना लाई है जिससे उनका भलाई हो सके वह यह ई लाभार्थी बिहार योजना है |
प्रदेश के अंदर वह व्यक्ति जो पेंशन योजनाओ का लाभ ले रहे हैं उनके लिए यह योजना शुरू की गई हैं |

eLabharthi Bihar योजना 2022 को बिहार सरकार के द्वारा संचालित किया जाता हैं | राज्य के अंदर वह व्यक्ति जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं जैसे : विशना पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना या फिर कोई भी पेंशन योजना ले रहे हैं |

वह अपना पेसेंट का स्टेटस e Labharthi Bihar के द्वारा चेक कर सकते हैं | वरिष्ठ व्यक्तियों को बुढापे में आर्थिक मदद के लिए पेंशन दिया जाता है | व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम के तरीके को अपनाकर घर बैठे पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है |

सरकार इस e labharthi योजना को इसलिए लागू कर रही है इस कि राज्य के अंदर जो भी पेंशन योजना चल रही हैं सारी जानकारी व्यक्ति को घर बैठे प्राप्त हों | बिहार के नागरिकों के लिए सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है |

इस लेख में हम आपको बताएंगे की ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कैसे किया जाता है | पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करते हैं, उपलब्स सेवा आदि के बारे में बताएँगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

eLabharthi Bihar 2022

आर्टिकलeLabharthi Bihar
पोर्टलई लाभार्थी
लाभार्थीबिहार राज्य के पेंशन धारक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वर्गबिहार सरकार योजना
उद्देश्यबिहार के अंदर बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के लिए पेंशन देना
वेबसाइटelabharthi.bih.nic.in

ई लाभार्थी बिहार पर कौन कौन भी पेंशन योजना उपलब्ध है

eLabharthi Bihar Portal में जोजो योजना उपलब्ध हैं उनकी जानकारी देने जा रहे हैं | आगर आप उनकी सूची देखना चाहते हैं जो नीचे दी गई हैं :

  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी बिधवा पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना
  • लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन

ई लाभार्थी बिहार पोर्टल पर कौन कौन सी सेवा उपलब्ध है

eLabharthi Bihar Portal पर जो भी सेवाएं उपलब्ध हैं उनकी जानकारी देने जा रहे हैं | पोर्टल पर दी जाने वाली सेवा नीचे दी गई है :

  • पीएफएमएस लाभार्थी रिपोर्ट
  • डिजिटल साइन रिपोर्ट
  • प्रवेश की स्थिति योजना वार
  • लंबित जीवन प्रमाण सूची
  • जीवन प्रमाण सुची
  • सत्यापित आधार रिपोर्ट
  • आधार जीवन प्रमाण प्रमाणित, अनधिकृत लाभार्थी सूची
  • लाभार्थी सूची जिला ब्लॉक, पंचायत वार लाभार्थी की जाँच करें या नहीं

ई लाभार्थी बिहार में कौन कौन से महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है

अगर आप किसी भी elabharthi pension का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, उसके लिए आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज जानना बेहद जरूरी हैं | जो नीचे दिए गए हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक खाता
  • 2 पासोर्ट साइज फोटो

ई लाभार्थी बिहार पोर्टल – eLabharthi Bihar Portal

प्रदेश के अंदर वे व्यक्ति जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं उनके लिए योजना शुरू की गई है इस पोर्टल पर कई तरह की सुविधाएं दी गई है |

कोई भी नागरिक अगर किसी भी पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं या फिर bihar pension payment status जाना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर सारी जानकारी उपलब्ध है :

पेंशन योजना को सरकार के द्वारा अलग अलग तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचाया जाता है :

  • वृद्धजन पेंशन योजना : यह योजना उन नागरिकों को दिया जाता है जो मुख्य रूप से बीपीएल परिवार से आते हैं और जिनके उम्र 40-59 साल के मध्य में हो | नागरिक को 2 किस्त 6-6 महीने के जरिये प्रतिवर्ष उनके खाते में भेज दिया जाता है | प्रदेश के अंदर रहने वाले स्थाई निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
  • बिकलांग पेंशन योजना : जो व्यक्ति शरीर से विकलांग हैं वह इस योजना का लाभ ले सकता है एवं गरीबी रेखा से नीचे आता है एवं जिसकी उम्र 18 या 18 बर्ष से ऊपर हो | आवेदनकर्ता बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
  • विधवा पेंशन योजना : जिनकी पति की मृत्यु हो चुकी हैं एवं जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 बर्ष के बीच में हों | उन्हें लक्ष्मी बाई पेंशन यौजना बिहार के अंतर्गत उन सभी विधवा महिला को पेंशन दिया जाएगा | ताकि वह खुद विधवा महिला एवं उसके नाबालिग बच्चे के भरण-पोषण का खर्चा चलें | इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासी ही ले सकते हैं |

ई लाभार्थी बिहार पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है

ऑनलाइन माध्यम से अगर आप elabharthi pension योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ सरल स्टेपस को फॉलो करे :

  • व्यक्ति को सर्वप्रथम बिहार पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
    serviceonlinebihar.gov.in
  • स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • पेंशन योजना से संबंधित अलग-अलग विकल्प दिखेंगें आप को होम पेज पर |
  • आप आरटीपीसी के अनुभाग में जा के समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना के विकल्प पर क्लिक करें |
  • सामने आपके एक लिस्ट ओपन होगी |
  • आपको इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन पर क्लिक करें |
  • सामने आपके एक फॉर्म ओपन हो जाएगी | आप इसमें पेंशन योजना को चुनें और उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें | जैसे : पेंशन संबंधी सूचना, बैंक बिवरण, आवेदक का विवरण, मूल निवास स्थान आदि जानकारी को फार्म में अच्छी तरह से भरे |
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें |
  • ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप इसमें आवेदन कर सकते है |

ई लाभार्थी बिहार पेमेंट स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया क्या है

अगर आपने e Labharthi Bihar Payment योजना में आवेदन किए हैं और आप elabharthi payment status चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें :

  • पेंशन योजना से जुड़ी पेमेंट राशि जानने के लिए लाभार्थी को eLabharthi Bihar Portal के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • elabharthi.bih.nic.in
  • जाते ही होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • आपको होम पेज पर पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • आप पेमेंट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक हो जाने के बाद पेमेंट स्टेटस चेक करने के विकल्प पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही सामने नया पेज खुल जाएगा |
  • आप इस पेज में डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, बेनेफियर अकाउंट नंबर को चुने |
  • सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद आप सर्च के विकल्प पर क्लिक करें |
  • सामने स्क्रीन पर आपके elabharthi payment status से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगा |

ई लाभार्थी बिहार में समस्या को कैसे दर्ज किया जाता है

अगर आप eLabharthi Bihar में समस्या को दर्ज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसस को पूरा करें :

  • आवेदक को समस्या से जुड़ी जानकारी दर्ज करने के लिए सबसे पहले e Labharthi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • elabharthi.bih.nic.in
  • वेबसाइट पे जाते ही का मुख्य पेज ओपन होगा |
  • शिकायत को दर्ज करने के लिए अब लाभार्थी इस लिंक पर क्लिक करें (elabharthi) |
  • क्लिक दबाते ही सामने आपके दिए गए e Labharthi Link 1 (जिला, ब्लॉक, विभाग लॉगइन के लिए) पर बटन दबाना है |
  • ब्लॉक, जिला के विकल्प को चुनने के बाद आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। “अपनी समस्या दर्ज करने के लिए” यहाँ क्लिक करें |
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी समस्या फॉर्म खुलेगा |
  • उस लाभार्थी समस्या फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसको आपको भरना है |
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद अपने सभी जरूर जरूरी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ अटैच कर अपलोड करें |
  • उसके बाद आप सेव के विकल्प पर क्लिक करें |

ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना शिकायत को दर्ज कर सकते है |

eLabharthi Bihar 2022 (FAQ)

Q : ई लाभार्थी बिहार का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है।

Ans : ई लाभार्थी बिहार का ऑफिशियल वेबसाइट नीचे दिया गया है |
elabharthi.bih.nic.in

Q : ई लाभार्थी बिहार का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans : आगर आप ई लाभार्थी बिहार में किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं या फिर सुझाव देना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर दी गई हैं |
Helpline No : 18003456262.
Email Id = serviceonline[dot] bihar[at]

Q : योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास मुख्य पात्रता क्या चाहिए ?

Ans : आवेदक अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज हों |

Q : यह लाभार्थी पोर्टल किसके लिए लांच किया गया है ?

Ans : ई लाभार्थी पोर्टल बिहार राज्य के नागरिकों के लिए लांच किया गया |

Leave a Comment