EWS Certificate 2022 | EWS Application Form, गरीब सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र

EWS Certificate क्या हैं

भारत सरकार द्वारा देश के नाग रिकों के लिए समय समय पर कल्याणकारी योजनाए लाती रहती हैं | उन्हीं योजनाओं में से एक EWS Certificate हैं | इस योजना का उद्देश्य भारत के सामान्य वर्ग के नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें आरक्षण प्रदान करना है |

भारत सरकार के व्दारा सामान्य वर्ग के गरीब नागरिकों के लिए एक कानून बनाया है | जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के गरीब नागरिकों को EWS Certificate के जरिये 10 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ देना है |

भारत में अभी तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाता था | किंतु गरीब नागरिक जो सामान्य वर्ग के अंदर आते थे उन्हें आरक्षण नहीं दिया जाता था |

सामान्य वर्ग में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो गरीब हैं उनके पास पर्याप्त पढ़ाई के लिए रुपया नहीं हैं या फिर आरक्षण नहीं मिलने के कारण वे व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग से पीछे रह जाते हैं |

सामान्य वर्ग के लोगो के लिए ही Economically Weaker Section Certificate को बनाया गया हैं ताकि उन्हें 10 प्रतिशत का आरक्षण प्राप्त हो सकें ताकि वे लोग जो गरीब हैं वह आगे बढ़ सकें |

EWS Certificate 2022

योजना Ews प्रमाणपत्र
विभागEWS ( इकोनॉमिकली बीकर सेक्शन )
विभाग का नामराजस्व विभाग
शुरुआत की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लाभसरकारी नौकरी और अन्य योजना में
आवेदनऑफलाइन
आरक्षण10%

EWS Certificate का उद्देश्य क्या है

Ews certificate मैं सरकार का उद्देश्य सामान्य वर्ग के अंदर वह नागरिक जो आर्थिक रूप से गरीब हैं | उन्हें आरक्षण का लाभ देना | इस सामान्य वर्गों के नागरिको को 10 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ दिया जाता है |

इस योजना को शुरू करने का पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि जिस तरह से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य ओबीसी समाज को आरक्षण दिया जाता है उसी तरह स सामान्य वर्ग को भी आरक्षण प्रदान किया जाए |

सामान्य वर्ग के लोगों के व्दारा आरक्षण प्राप्त करने के लिए कई सालों से सरकार से मांग भी कर रहे थे | सरकार के व्दारा उसका समाधान EWS नीति के द्वारा किया गया है |

इस योजना का उद्देश्य यह भी है जो आरक्षण का लाभ देकर उन्हें रोजगार एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके जीवन को आगे बढ़ाया जा सके |

EWS Certificate Benefits

Ews – इकोनॉमिकली बीकर सेकशन सर्टिफिकेट का लाभ इस प्रकार :

  • Ews – सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले लाभार्थी को इस नियम के तहत 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाणा |
  • सामान्य वर्ग के ऐसे नागरिक जो बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें शिक्षा में विशेष प्रकार की छूट का लाभ मिलेगा | स्कूल में नामांकन से जुरी EWS प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज हैं | जिससे व्यक्ति आने वाले समय में प्रवेश संबंधित सभी प्रकार का लाभ ले सकता है |
  • Ews सर्टिफिकेट के जरिये व्यक्ति को नौकरी का अवसर मिलेगा |
  • सामान्य वर्ग में जो गरीब नागरिक हैं उन्हें आरक्षण मिलने से सरकारी नौकरी करने में सहूलियत मिलेगा |
  • सामान्य वर्ग के जो गरीब नागरिक हैं उन्हें आरक्षण मिलने से उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा |

EWS Certificate Documents

EWS – इकोनॉमिकली वीकर सेकशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी चाहिए जो नीचे दिए गए हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड मूल
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो फोटो
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट

Ews प्रमाण पत्र मे इनकम से जूरी जानकारी को लिखें

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति को अपने और अपने परिवार की आय को ध्यान में रखना चाहिए
  • इस योजना में व्यक्ति की आय आठ लाख रुपया से कम होनी चाहिए
  • आवेदक की अपनी आय
  • आवेदक के माता पिता का आय
  • जिसकी शादी नहीं हुई हैं उसके भाई बहन की आया
  • पति-पत्नि की आय
  • आवेदक के बच्चों की आय
  • आवेदक के रहने वाले घर का किराया
  • किसी भी प्रकार के आय जो उसके पास हैं

EWS Certificate Eligibility

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता जानना बेहद जरूरी है जो नीचे दिए गए है :

  • इस सर्टिफिकेट में आवेदन करने वाले की बार्षिक आय आठ लाख से कम होनी चाहिए | यदि किसी सामान्य वर्ग के नागरिक की आय आठ लाख से अधिक है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है |
  • इस सर्टिफिकेट का लाभ अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोग नहीं ले सकते हैं |
  • Economically Weaker Section Certificate का लाभ केवल सामान्य वर्ग के लोग ले सकते है | जो व्यक्ति शहर में रह रहा है उसके पास 200 वर्ग गज से कम मकान होना चाहिए |
  • जो व्यक्ति गाँव में रह रहा हैं उनके पास रहने योग्य भूमि 5 एकड़ से कम होना चाहिए वहीं EWS सर्टिफिकेट का लाभ ले सकते हैं |
  • जो व्यक्ति पहाडी एवं ग्रामीण इलाकों में रहता हैं उनके मकान 10 स्क्वायर फीट से कम हो |

Ews Certificate को कैसे बनाया जाता है

  • Ews Certificate को बनवाने के लिए सर्वप्रथम व्यक्ति को सरकार के द्वारा जारी किया गया आवेदन पत्र लेना होगा, जो आपको ईमित्र कियोस्क पर मिलेगा |
  • व्यक्ति आवेदन पत्र को ध्यान से देख लें कि उसमें सभी फॉर्मेट जुड़े हुए हैं या नहीं |
  • आवेदन पत्र में माँगी गई सभी जरूरी दस्तावेज को साथ में अटैच करें |
  • जाति/धर्म का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं |
  • EWS सर्टिफिकेट के लिए किसी कारण वश व्यक्ति के पास अगर जाति प्रमाण पत्र नहीं हैं तो वह जमीन के कागज दे सकता है |
  • EWS सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसा : आधार कार्ड, राशनकार्ड, सामान्य जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदी होनी चाहिए |
  • सभी डॉक्यूमेंट्स जो माँगी गई हैं साथ में रखें |
  • अटैच करने के बाद एक रसीद ई मित्र के द्वारा दी जाएगी |
  • और सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर जिला SDM कार्यालय में दे दिए जाएगा |
  • इसके बाद SDM कार्यालय में दी गई आवेदन की जाँच की जाएगी और आगे भेजा जाएगा |
  • सारी प्रक्रिया का सत्यापन हो जाने के बाद सर्टिफिकेट दे दिए जाएँगे |

EWS Certificate 2022 (FAQ)

Q : EWS Certificate के अंदर कौन-कौन लोग आते हैं ?

Ans : EWS सर्टिफिकेट के भीतर सामान्य वर्ग गरीब नागरिक आते हैं | जिनकी वार्षिक आय आठ लाख या इससे कम होनी चाहिए |

Q : EWS Certificate के लिए कितनी आय चाहिए ?

Ans : Ews Certificate (Economically weaker Section) में व्यक्ति और उसके परिवार के सभी सदस्यो की आय को सम्मिलित की जाती है।
इस Certificate का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की वार्षिक आय आठ लाख या इससे कम हों |
जिस व्यक्ति की आय सभी स्रोतों से आठ लाख से ऊपर हो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।

Q : Ews Certificate कितने दिन में बनकर आ जाता हैं ?

Ans : Ews सर्टिफिकेट के आवेदन पत्र को जमा कर देने के बाद | आवेदन का कार्यालय द्वारा जाँच करने के बाद 15 दिन के भीतर ही EWS सर्टिफिकेट आ जाएगा।

Q : EWS Certificate का मापदंड क्या है ?

Ans : भारत के अंदर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से गरीब नागरिक जिसकी परिवार की वार्षिक आय अधिक से अधिक आठ लाख होना चाहिए | इससे अधिक नहीं होना चाहिए | वह इसके पात्र में आता है | साथ ही साथ वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबद्ध नहीं रखता हो |

Q : Ews Certificate बनाने के लिए कितनी आय चाहिए ?

Ans : EWS – इकोनॉमिकली बीकर सेक्शन में व्यक्ति और उसके परिवार की सभी बार्षिक आय को जोरा जाएगा |
कुल वार्षिक आय परिवार की अधिक से अधिक आठ लाख होना चाहिए इससे अधिक नहीं | व्यक्ति को जो भी आय का स्रोत आ रहा हो भाडा से, नौकरी; व्यापार, खेती आदि सभी आय को जोड़ा जाएगा |

Q : EWS Certificate full form क्या होता है ?

Ans : Ews : Economically weaker Sections

Q : Ews Certificate का वैधता क्या है ?

Ans : साथियो, हर राज्य में EWS प्रमाण पत्र की वैधता अलग – अलग है |
जिस भी तारीख को सर्टिफिकेट बनकर आया है, उसके बाद 1 साल तक सर्टिफिकेट मान्य होगा |
इस सर्टिफिकेट का उपयोग स्कूल के नामांकन में, संस्थानों में, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनमें प्रवेश पा सकते है |

Q : EWS Certificate को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

Ans : गरीब सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र

Leave a Comment