जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन 2022 –SC/ST Free Coaching

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है

दिल्ली के अंदर ऐसे कई छात्र एवं छात्रा हैं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है | जिसके कारण वे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड देते हैं | इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana को शुरू किया |

इस योजना के अनुसार दिल्ली सरकार प्रदेश के छात्र एवं छात्रा को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगीं | जिससे कि छात्र एवं छात्रा को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी करने में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या ना हो |

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के पीछे सरकार की कोशिश हैं कि प्रदेश के अंदर ऐसा कोई भी छात्र एवं छात्रा ना हों, जो अपनी पढ़ाई आर्थिक स्थिति के कारण छोड़ दें | इस योजना का लाभ सभी वर्ग के प्रतिभा शाली छात्र एवं छात्रा ले सकेंगें |

जैसा कि इस योजना को पढ़ने से ही पता चलता हैं कि यह योजना पहले एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए लाया गया था लेकिन सरकार ने इसका नियम बदल दिया गया है अब इसका लाभ सभी वर्ग के छात्र एवं छात्रा ले सकते हैं |

दिल्ली मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के तहत छात्रों को ग्रेजुएशन, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी | इस योजना के नियम के अनुसार जो छात्र इस योजना का लाभ लेंगे उनको प्रतिदिन कोचिंग सेंटर में आना होगा |

बिना किसी वास्तविक कारण से अगर कोई छात्र 15 दिन से अधिक क्लास में नहीं जाता है तो उसकी इस योजना का मान्यता रद्द कर दिया जाएगा | इस योजना से दिल्ली के गरीब छात्र एवं छात्रा को पढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा |

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2022

योजना का नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना 2022
किसने शुरू की दिल्ली सरकार के द्वारा
उद्देश्यनिशुल्क कोचिंग प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों तरीके से
ऑफिसियल वेबसाइट scstwelfare.delhigovt.nic.in
हेल्पलाइन नंबर 011 2337 9511

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Eligibility

इस योजना में आवेदन से पूर्व इसका पात्रता को जानना जरूरी हैं, जो इस तरह से हैं :

  • छात्र इस Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ केवल 2 बार ही ले सकता हैं |
  • कोचिंग क्लास दूसरी बार करने पर सरकार 50% ही खर्चा करेगी |
  • परिवार की सालाना आय ₹2 लाख से लेकर ₹6 लाख तक होना चाहिए |
  • सरकार मुफत कोचिंग के साथ-साथ 2550 रुपया का अतिरिक्त स्टाइपेंड भी प्रदान करेगीं |
  • दिल्ली के मूल निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |
  • इस योजना में आवेदन SC/ST/OBC/Ews के छात्र कर सकते हैं |

कोचिंग सेंटर का मापदंड :-

  • कोचिंग में कम से कम 100 छात्र का होना जरूरी है एवं कोचिंग पिछले 3 वर्ष से एक्टिव हों |
  • कोचिंग का एक बुनियादी ढांचा होना जरूरी हैं |
  • कोचिंग को पिछले 3 बर्ष का अनुभव होना जरूरी है |
  • कोचिंग 2013 के कंपनीज एक्ट के तहत रजिस्टर होना चाहिए |

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता डिटेल्स

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना का ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले सरकार ने जो भी इस योजना के लिए कोचिंग को चुना हैं, पहले आप उसका चुनाव करें |
  • अब आप अपने चुने गए संस्थान में जाकर पंजीकरण फॉर्म को लें |
  • उसमें मांगी गई जानकारी को भरें जैसे :- नाम, पता, जन्मतिथि, कोर्स का नाम आदि |
  • इसके साथ ही दस्तावेज को जोड़ दें |
  • आप Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का फॉर्म उसी कार्यालय में जमा कर दें |
  • आप इस प्रकार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को निशुल्क कोचिंग योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
  • scstwelfare.delhigovt.nic.in
  • वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर आप Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के लिंक पर बटन दबायें |
  • आप अब उस फॉर्म को डाउनलोड कर लें, फिर इसका प्रिंट आउट करना लें |
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरें |
  • फिर मांगे गए दस्तावेज को संग्लन कर दें |
  • अब इस योजना के अनुसार इस फॉर्म को राजस्टर्ड कोचिंग सेंटर में जमा कर दें |
  • इस तरह से आप इस योजना में आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

Leave a Comment