जल जीवन मिशन (ग्रामीण) 2022 | Har Ghar Jal, jjm scheme

जल जीवन मिशन क्या है-Jal Jeevan Mission Kya Hai

जल जीवन मिशन स्कीम को 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया था | 90% से ज्यादा ग्रामीण छेत्रिये नागरिक हैं जिन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ता हैं, उन्हें स्वच्छ जल नहीं मिलता है |

उन्हें पानी लेने के लिए कई मिल दूर जाना पड़ता हैं, उन्हें पानी लेने के लिए कई मिल दूर जाना पड़ता था इससे उन्हें कई परेशानी होती थीं | सरकार ने इन समस्या को देखते हुए Jal Jeevan Mission योजना को लागू किया |

इसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के घर तक स्वच्छ पानी पहुँचाना है | इससे उन्हें पानी लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा | उससे उन्हें पानी लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा | 350 करोड रुपये का बजट केन्द्र सरकार ने इस स्कीम के लिए तय किया हैं |

DDWS से प्राप्त आंकडे यह कहता है कि 18.33/- ग्रामीण परिवारों को मार्च 2019 से लेकर अभी तक हर घर पानी का नल दे दिया गया अर्थात् जो ग्रामीण परिवार 17.87 करोड़ हैं उनके सब में से 3.27 करोड़ परिवारों को पानी का कनेक्शन पहुँचाया गया |

भारत सरकार का लक्ष्य हैं कि 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के घर तक पाइप के जरिये शुद्ध पानी पहुंचाया जाए | इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे कि क्या हैं इस योजना के लाभ, उद्देश्य, विशेषता बताएंगे |

Jal Jeevan Mission 2022

योजना का नामजल जीवन मिशन 2022
विभागपेयजल और स्वच्छता विभाग जल शक्ति विभाग
शुरू की गई15 अगस्त 2019
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन मोडऑनलाइन
उद्देश्यग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना
ऑफिशियल वेबसाइटjaljeevanmission.gov.in
Helpline Number011 24362705/ 011 24361062
Email Id[email protected]

जल जीवन मिशन का उद्देश्य क्या है

ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे सभी परिवारों के घर तक पाइप के जरिये स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध करना इस जल जीवन मिशन का उद्देश्य हैं | प्राप्त आंकड़े के अनुसार केंद्र सरकार ने ग्रामीण परिवार के 50 प्रतिशत अर्थात् आधा धरों तक पानी पहुँचा दिया हैं |

सरकार के अनुसार 2024 तक भारत के हर घर तक स्वच्छ पानी का नल पहुँचा दिया जाएगा | इस स्कीम के तहत जो पानी पहुंचाया जाएगा, वह स्वच्छ एवं साफ होगा | ग्राम पंचायत, अंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंन्द्र तक इस योजना का नल दिया जाएगा |

जल जीवन मिशन स्कीम की विशेषताएँ क्या है

  • Jal Jeevan Mission स्कीम के तहत हर घर तक स्वच्छ पानी का नल दिया जाएगा और गांव के जल संस्थानों को प्रबंधन को बढ़ावा देना |
  • Jjm Scheme के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी में स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा |
  • जल एवं स्वच्छता मिशन में Swsm (state water and sanitattion mission) के व्दारा राज्य के जिला क्षेत्र में कार्य किया जाएगा |

जल जीवन मिशन स्कीम के लाभ क्या है

  • इस मिशन के जरिये सभी घरों तक स्वच्छ पानी का नल देना |
  • इससे उन्हें पानी लेने के लिए कई मील दूर नहीं जाना पड़ेग |
  • घर में पानी का नल होने पर, लोग अपना लाम वक्त पर कर सकते हैं |
  • इस मिशन के द्वारा हीं, जल से जुड़ा हुआ परेशानी का समाधान होगा |
  • Jjm Scheme के द्वारा मिलने वाला पानी स्वच्छ एवं शुद्ध होगा |
  • जल के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को इस योजना के तहत उन्हें जागरूक किया जाएगा जिससे वह जल संरक्षण में अपना योगदान दे पाएंगे |
  • ग्रामीण क्षेत्र में Jal Jeevan Mission के तहत पानी पीने के स्रोतों में वृद्धि होगी |
  • कुल मिलाकर ग्रामीण परिवारों को 19 करोड़ 17 लाख 20 हजार 832 घरेलू नल कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी |

जल जीवन मिशन का फंड आवंटन पात्रता एवं मापदंड

350 करोड़ रुपये का बजट इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया है | पहाड़ी राज्य एवं केंद्र सरकार के बीच इस योजना के लिए फंड अलग अलग तय किया गया है |

केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में इस योजना के लिए पूरा फंड खुद देगी | केंद्र सरकार उत्तर पूर्वी राज्यों में भी इस योजना का पूरा फंड खुद देगी |

केंद्र सरकार ने बाकी राज्यों के लिए यह तय किया हैं कि इसमें आधा फंड अर्थात् 50 प्रतिशत राज्य सरकार एवं आधा फंड अर्थात् 50 प्रतिशत केंद्र सरकार देगीं |

Jal Jeevan Mission 2022 (FAQ)

Q : अभी तक जल जीवन मिशन के तहत कितने परिवारों को नल कनेक्शन दी गई ?

Ans : उपलब्ध आंकड़े के अनुसार इस योजना के तहत 19 करोड़ से अधिक परिवारों को इस योजना का कनेक्शन दिया गया |

Q : क्या शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग जल जीवन मिशन का लाभ ले सकते हैं ?

Ans : हां, शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Q : इस योजना से ग्रामीण परिवार के लोगों को क्या लाभ हुआ ?

Ans : सबसे अधिक ग्रामीण परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ |
इस स्कीम के शुरू होने से पहले उन्हें पानी के लिए कई मिल दूर जाना होता था |
इससे उन्हें कई परेशानी होती थीं। लेकिन अब इस योजना के व्दारा पाइप के जरिये स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया गया | जिससे उन्हें अब पानी लेने के लिए समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है |

Q : जल जीवन मिशन कब शुरू हुआ ?

Ans : 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस स्कीम को शुरु किया गया |

Q : क्या है जल जीवन मिशन का लक्ष्य ?

Ans : इस योजना का लक्ष्य यह है कि ग्रामीण परिवार के हर घर तक पाइप के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुँचाना और गांव के जो जल संस्थान हैं उसे संरक्षण देना |

Q : जल जीवन मिशन योजना में सभी घरों तक पानी कब पहुंचेगा ?

Ans : हर घर में 2024 तक पानी का नल दे देना सरकार संकल हैं | प्रति दिन 1 व्यक्ति को 55 लीटर पानी दिया जाएगा |

Q : कौन से मंत्रालय के अंतर्गत जल जीवन मिशन आता है ?

Ans : जल शक्ति मंत्रालय

Q : Jal Jeevan Mission Official Website

Ans : jaljeevanmission.gov.in

Leave a Comment