जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022 | Jan Samarth Portal Login

जन समर्थ पोर्टल क्या हैं – Jan Samarth Portal kya hai

भारत सरकार के द्वारा अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जन समर्थ पोर्टल को शुरु किया गया | Jan Samarth Portal पर 13 प्रकार का लोन देने वाली सरकारी योजना इस पोर्टल पर रहेगीं |

व्यक्ति अपने जरूरत के अनुसार Jan Samarth Portal Registration कर सकता हैं | इस पोर्टल पर वह सभी योजना होगी जिससे लोन दिया जाता हैं | पढ़ाई के लिए किसी छात्र को लोन चाहिए या व्यवसाय शुरू करने के लिए खेती के लिए सरकार व्दारा लॉन दिया जाएगा |

अगर आप चाहे तो घरेलू खर्च में भी लोन ले सकते हैं | अभी इसमें सिर्फ चार श्रेणी के लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं | जिसमें व्यवसाय, शिक्षा, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं घरेलू खर्च के लिए आवेदन कर सकते हैं |

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा | इस पोर्टल के द्वारा ही पंजीकरण से लेकर उसके मंजूरी तक सारी प्रक्रिया इस पोर्टल पर किया जाएगा |

इस पोर्टल के व्दारा ही आप अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं | किसी कारणवश अगर आपको लोन नहीं मिलता है तो इसका शिकायत भी ऑनलाइन कर सकते हैं | सरकार ने Jan Samarth Portal पर 125 से अधिक ऋणदाता को लेकर आए हैं |

इस आर्टिकल के द्वारा आप को हम क्या हैं इस पोर्टल उसके उद्देश्य, कागजात, मापदंड लाभ अवेिदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढें |

Jan Samarth Portal 2022

योजना का नामजन समर्थ पोर्टल 2022
शुरू की गईभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देशनागरिक इस पोर्टल के द्वारा आसान तरीके से लोन ले सकते हैं
अधिकारिक वेबसाइटjansamarth.in

जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य क्या हैं

सरकार ने नागरिक को जो लोन देने के लिए जो योजना को शुरू किया हैं वह सभी योजना इस पोर्टल होगी, यहीं जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य है | इससे लोन लेने वाले व्यक्तियों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा |

इससे उनका समय और पैसा दोनों का बचत होगा | एक ही पोर्टल के सहायता से आप व्यवसाय, शिक्षा घरेलू खर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Jansamrath Portal पर ही लोन‌ देने बाली कंपनी होगी एवं लोन लेने वाले लोग होंगे | नागरिक को लोन प्राप्त होने में इस पोर्टल का बहुत सहूलियत मिलेगा | आप अपना आवेदन स्थिति इस पोर्टल पर देख सकते हैं |

जन समर्थ पोर्टल का पात्रता मापदंड क्या हैं

जो व्यक्ति Jan Samarth Portal में अवेिदन करना चाहते हैं, उससे पहले उनको उसका पात्रता को जानना बेहद जरुरी हैं, जो इस प्रकार हैं |

  • आवेदक भारत का पूल निवासी होना चाहिए |
  • इस पोर्टल पर वहीं आवेदन कर सकता है, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हों |
  • अगर आवेदक ने कोई दूसरा लोन लिया हों और उसे चुका दिया हो तो तभी वह इस योजना में आवेदन कर सकता है |

जुन समर्थ पोर्टल में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स क्या है

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Light bill
  • Income certificate
  • Address प्रमाण पत्र

जन समर्थ पोर्टल कें कौन से लाभ है

अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जन समर्थ पोर्टल को शुरू किया गया | Jansamarth Portal से मिलने वाला लाभ इस तरह हैं :

  • इस पोर्टल से सरल स्टेप्स को फॉलो करके लोन लिया जा सकता है |
  • 13 प्रकार की योजना है इस पोर्टल पर जो लोन देती हैं |
  • Jan Samarth पोर्टल पर आप लोन के लिए आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी तक सारा काम इस पोर्टल पर होगा |
  • आप शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रकचर के लिए लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है |
  • आवेदक को पेपर वर्क का प्रोसेस बहुत कम करना होगा |
  • अगर किसी कारणवश आपको लोन नहीं मिलता है, तो आप इसकी शिकायत भी ऑनलाइन माध्यम से इस पोर्टल पर कर सकते हैं |
  • आप आपना स्टेटस भी इस पोर्टल पर देख सकते हैं |
  • व्यक्तियों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा |

Jan Samarth Portal Registration kaise kare

  • जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यकित को सर्वप्रथम Jansamrath Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • jansamarth.in
  • स्क्रीन पर आपके वेबसाइट का पहला पेज खुलेंगा |
  • आपको मुख्य पेज Register विकल्प दिखेगा, उस पर बटन दबाना होगा |
  • सामने नया पेज खुलेगा |
  • उस पेज में आप अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना है |
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें फिर दिए गए Get OTP पर क्लिक करें |
  • एक ओटोपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा |
  • उस ओटीपी को कॉलम में लिखे फिर उसके बाद सबमिट करना है |
  • इस तरह से Jan Samarth Portal Registration किया जाता है |

जन समर्थ पोर्टल में लोन में आवेदन करने का प्रोसेस क्या हैं

आप अगर इस Jansamarth Portal के किसी योजना में लोन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको आवेदन करना होगा | नीचे कुछ सरल पाइंट्स बताए गए हैं उसे फॉलो करें :

  • सर्वप्रथम व्यक्ति को Jansamarth Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • jansamarth.in
  • सामने वेबसाइट का मुख्य ओपन होगा |
  • आप मुख्य पेज पर लोन की Category देखेंगे जैसे :- Agriculture loan, Education loan, Livelihood loan,
    Bussiness Loan अपने अनुसार आप लोन को चुनें, फिर Check Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • फिर आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा उसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे भरें |
  • फिर Check Eligibility पर बटन दबाना है |
  • अगर आप इस स्कीम के मापदंड में पाए जाते हैं तो कुछ कागजात आपसे मांगे जाएँगे |
  • उसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स की जांच होगी डॉक्यूमेंट सही पाने पर आपको लोन दे दिए जाएंगे |

जन समर्थ पोर्टल लॉगिन का प्रोसेस क्या हैं

आपने अगर Jan Samarth Portal में आवेदन किया हैं और अब आप उसमें लॉगिन करना चाहते
हैं, तो नीचे कुछ सरल पॉइंटस बताए गए हैं |

  • Jan Samarth Portal Login करने के लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • jansamrath.in
  • स्क्रीन पर वेबसाइट का पहला पेज ओपन होगा |
  • उस पेज में आप लॉगिन का ऑप्शन देखेंगें, उसमें क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद सामने आपके नया पेज खुलेगा |
  • उस पेज में आप कुछ कॉलम देखेंगे, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरें |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे बॉक्स में भरना है |
  • ऊपर दिए प्रक्रिया का पालन करके Jan Samarth Portal Login किया जा सकता है |

Jan Samarth Portal 2022 (FAQ)

Q : जन समर्थ पोर्टल का आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans : जन समर्थ पोर्टल का आधिकारिक वेबसाइट नीचे दिया गया है |
www.jansamarth.in

Q : जन समर्थ पोर्टल में कितनी योजनाएं हैं ?

Ans : इस पोर्टल में कुल मिलाकर 13 प्रकार की योजना है |

Q : जन समर्थ पोर्टल क्या है ?

Ans : यह एक ऐसा पोर्टल है जिसकी मदद से आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Q : क्या जन समर्थ पोर्टल में आवेदन करने के लिए कोई फीस लिया जाता है ?

Ans : इस पोर्टल में आवेदन करने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है इसमें किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जाता है |

Q : जन समर्थ पोर्टल का लाभ कौन ले सकता है ?

Ans : इस पोर्टल का लाभ भारत का कोई भी मूल निवासी ले सकता है | जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे ऊपर होना चाहिए |

Leave a Comment