MP Scholarship 2022-23:Check Dates, Application form,Eligibility,Documents:मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2022-23

mp scholarship last date | mp scholarship status check | mp scholarship apply online | mp scholarship application form | mp scholarship scheme | mp scholarship 2.0 | mp scholarship list | मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना | post matric scholarship mp | MP State Scholarship Portal 2.0

Contents

मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना क्या है

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है | इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ऐसे छात्र व छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना (Mp Scholarship 2.0) शुरू की गई जो गरीबी रेखा से नीचे पाए जाते हैं |

मध्य प्रदेश को देश का विकसित और शिक्षित राज्य बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि मध्य प्रदेश में रहने वाले छात्र भी अपनी इच्छा अनुसार पढ़ाई कर सकें | यह योजना केवल मध्य प्रदेश में रहने वाले एससी, एसटी, ओबीसी समाज के छात्र व छात्रा के लिए है |

MP Scholarship 2022-23

योजना का नाममध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2022-23
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के गरीब विद्यार्थी
ऑफिसियल वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in

मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा उन छात्र व छात्राओं को सहायता देना जो कोई पढ़ाई करना चाहते हैं परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बहुत से छात्र व छात्रा अपनी मनपसंद पढ़ाई नहीं कर पाते हैं | तो छात्र कि इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है | इस योजना को स्टूडेंट MP State Scholarship Portal 2.0 के नाम से भी जानते है

Mp state Scholarship 2.0 योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश में रहने वाले सभी विद्यार्थी जो एससी, एसटी, ओबीसी समाज से संबंध रखते हैं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि वह भी अपने सपने को पूरा कर सकें |

मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Mp Scholarship 2.0 योजना का लाभ तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे सभी छात्र और छात्रा उठा सकते हैं जो भी छात्र व छात्रा मध्य प्रदेश का निवासी हों वह छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकता है | छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत निम्न वर्ग के सभी छात्र तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर छात्र छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। एमपी सरकार ने “एमपी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0” भी जारी कर दिया है। जारी किए गए पोर्टल पर छात्र एमपी छात्रवृत्ति (MP Scholarship 2022-23) हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • इस योजना का लाभ केवल प्रदेश के गरीब सभी छात्र और छात्रा को ही मिलेगा |
  • छात्रवृत्ति योजना में आवेदन देकर छात्र को आगे की पढ़ाई का पूरे खर्च में कुछ हिस्सा प्रदेश सरकार मदद करेगी |
  • इससे छात्र को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा |
  • Mp Scholarship का लाभ राज्य के बालक व बालिका दोनों को मिलेगा |

मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता एवं मापदंड ये हे

Mp Scholarship yojana के लिए वे छात्र व छात्रा को मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हों तथा सीबीएसई बोर्ड से पढ़ें हुए छात्र जिन्होंने 80% से अधिक अंकों के साथ 12वीं पास की हों

  • Mp Scholarship 2.0 का लाभ केवल मध्य प्रदेश के छात्र व छात्रा को ही मिलेगा |
  • इस योजना का लाभ वे छात्र व छात्रा उठा सकते हैं जिनकी परिवारिक वार्षिक आय आईएनआर 6,00,000 से कम हों |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 12वीं पास तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किसी गैर सरकारी संस्थान में स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए दाखिला दर्ज करना होगा |
  • अगर इस Mp Scholarship का लाभ इंजीनियरिंग के छात्र उठाना चाहते हैं है तो उन्हें 1,50,000 से भी कम रैंक के साथ जेईई की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा तभी वह इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं |

मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की आईडी ( पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mp Scholarship Online Apply

MP Scholarship योजना में छात्र आवेदन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना का एक ही पोर्टल पर आवेदन करने के लिए Mp Scholarship Portal को शुरू किया है |

ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए छात्रों को scholarshipportal.mp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

  • यहां पर आपको अपनी कक्षा, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड और अंतिम में कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
  • सबमिट करने के बाद सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने दस्तावेज सही सही जानकारी भरकर सबमिट करना होगा |

How to Apply or Renewal For MP Scholarships 2022-23 Online ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Mp Scholarship Portal के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • scholarshipportal.mp.nic.in
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा यहां आपको नीचे स्टूडेंट कार्नर के सेक्शन में Register Yourself (For Academic Year 2022-23) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करनी होगी |
  • उसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा | OTP दर्ज करने के बाद पंजीयन की पहली प्रकिया शुरू हो जाएगी |
  • उसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी आदि अन्य कई प्रकार की जानकारी सही सही भरनी है |
  • सारी जानकारी भरने के बाद पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर Mp Scholarship लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • उसके बाद आपको Mp Scholarship Portal पर लॉगिन करने के बाद पहले अपनी फ़ोटो फिर अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा |

एमपी स्कॉलरशिप कॉलेज कोड और कोर्स कोड कैसे देखें ?

  • Mp Scholarship कॉलेज कोड और कोर्स कोड देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Click here
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें 4 कॉलम दिए होंगे |
  • पहला कॉलम पहले से भरा हुआ है दूसरा विकल्प में डिपार्टमेंट में आपको अपने कॉलेज का डिपार्टमेंट चुने |
  • तीसरा कॉलम में इंस्टिट्यूट डिस्ट्रिक्ट में आपका कॉलेज जिस जिला में है वह जिला चुने |
  • उसके बाद नीचे दिए हुए Show इंस्टिट्यूट पर क्लिक करें |
  • उसके बाद कॉलेज कोड और कोर्स कोड की लिस्ट खुल जाएगा |

एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल का आईडी और पासवर्ड फिर से कैसे प्राप्त करें ?

यदि कोई छात्र और छात्रा Mp Scholarship Portal का लॉगइन आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं | फिर से प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें |

  • Click here
  • पेज खुलने के बाद सबसे पहले पहले कॉलम सिलेक्ट Your कैटेगरी में अपनी कैटेगरी चुने |
  • उसके बाद इंटरव्यूअर फर्स्ट नेम में अपना नाम दर्ज करें |
  • उसके बाद DOB मैं अपनी जन्म तिथि लिखें उसके रिसेट पासवर्ड में क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके सामने नया लॉगइन आईडी और पासवर्ड आ जाएगा |

Mp Scholarship Status Check Online Process

छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्र अपने mp scholarship status की जाँच अब घर बैठे आसानी से कर सकेंगे इसके लिए नीचे पूरी प्रक्रिया बताई गई है |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Mp Scholarship Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • scholarshipportal.mp.nic.in
  • उसके बाद नीचे स्टूडेंट कार्नर में आपको ट्रैक एप्प्लिकेशन स्टेटस में बहुत सी योजनाओं के लिंक दिखाई देंगे |
  • जैसे :- मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, आवास सहायक योजना, गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना/प्रतिभा किरण, पोस्ट मैट्रिक Scholarship योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना |
  • इनमें से जिस भी योजना के लिए आपने आवेदन किया है, आप उसकी आवेदन स्थिति की जाँच के लिए दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं |
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन आईडी और एकेडमिक ईयर दर्ज करनी होगी उसके बाद Show my Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद अगले पेज पर आपके सामने आपकी आवेदन स्थिति की पुरी जानकारी खुलकर आ जाएगी |

Mp Scholarship List

  1. योजना का नाम : मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना
    संबंधित विभाग : तकनिकी शिक्षा कौशल विभाग
    पात्रता एवं लाभ : मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के उन विद्यार्थियों को दिया जाता है, जिनके अभिभावक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं और श्रम विभाग के कर्मकार के रूप में पंजीकृत हैं | सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को, डिग्री/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि में कॉलेज या कोर्स में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है और नीट द्वारा केंद्र व सरकारी कॉलेजों में या JEE MAINS में 1 लाख 50 हजार के अंतर्गत रैंक लाने पर सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है |
  1. योजना का नाम : मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
    संबंधित विभाग : तकनिकी शिक्षा कौशल विभाग
    पात्रता एवं लाभ : मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मध्य प्रदेश के उस स्थाई निवासी छात्र/छात्रा को मिलेगा जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12 वीं परीक्षा 75% और CBSE व ICSE बोर्ड द्वारा 85% अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये या इससे कम है वह सभी योजना में आवेदन के पात्र होंगे |
  1. योजना का नाम : गावं की बेटी छात्रवृत्ति योजना
    संबंधित विभाग : उच्च शिक्षा विभाग
    पात्रता एवं लाभ : एमपी सरकार इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की सभी वर्गों की बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (60% या इससे अधिक अंक) प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाली छात्रा को सरकार प्रतिमाह 500 रूपये सहायता राशि 10 महीने तक प्रदान करवाती है यानि विद्यार्थीयों को पूरे 5,000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है इस योजना के माध्यम से |
  1. योजना का नाम : विक्रमादित्य मुफ्त शिक्षा योजना
    संबंधित विभाग : उच्च शिक्षा विभाग
    पात्रता एवं लाभ : एमपी सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के परिवार की छात्र/छात्राओं को बारहवीं कक्षा में 60% अंकों से उत्तीर्ण होने पर प्रदान किया जाता है | इस योजना का लाभ वही ले सकता है जिन आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 54,000 रूपये या इससे कम है उन्हें (स्नातक के लिए) और जिनके परिवार की आय 1,20,000 रूपये या इससे कम है उन्हें (उच्च शिक्षा के लिए) यह सहायता प्रदान की जाती है |

Note : PMC SC सम्बंधित समस्याओं के लिए Mail – [email protected] और Phone No – 0755-2661914 पे संपर्क करे | PMC OBC सम्बंधित समस्याओं के लिए Mail – nodaloffice[email protected] और Phone No – 0755-2553329 पे संपर्क करे |

MP Scholarship 2022 (FAQ)

Q : आधार कार्ड से MP Scholarship कैसे चेक करें ?

Ans : आधार कार्ड से MP Scholarship कैसे चेक करें यह बताना अभी संभव नहीं है, क्योंकि आधार कार्ड से स्कॉलरशिप अकाउंट बैलेंस चेक करना यह सुविधा अभी मध्यप्रदेश में उपलब्ध नहीं है जब यह सुविधा शुरू होगी हम आपको इसी योजना के माध्यम से बता देंगे |

Q : मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना लिस्ट में आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans : MP Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in है |

Q : MP Scholarship योजना में आवेदन करने हेतु इसकी मुख्य पात्रता क्या-क्या हैं ?

Ans : योजना में आवेदक करने वाले नागरिक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए, इसके अलावा अन्य राज्य के आवेदक इस योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगे |

Q : MP Scholarship योजना में आवेदन करने हेतु इसकी अंतिम तिथी (last date) क्या हैं ?

Ans : योजना में आवेदन करने हेतु इसकी Start Date : July 2022 और Last Date : november 2022 है |

Q : MP Scholarship Helpline Number ?

Ans : Helpline Number = 0755-2661914
0755-2553329

Leave a Comment