(NDHM Health ID) नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश भर में बुनियादी स्वास्थ्य व्यवस्था को एकीकृत करने के उद्देश्य से NDHM यानि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की |

NDHM शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी जी ने राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन मे नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरूआत की |

यह एक डिजिटल स्वास्थ्य पारितंत्र है, जिसके अन्तर्गत देश के प्रत्येक नागरिकों को एक नवीन स्वास्थ्य पहचान पत्र यानि NDHM Health Card मुहैया कराया जाएगा | जिसमें व्यक्ति के सभी डॉक्टर एवं नैदानिक परीक्षण एवं तय दवाओं अंकीकृत स्वास्थ्य रिकॉर्ड मौजूद रहेगा |

National Digital Health Mission 2022

योजनाNDHM Health ID
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
कब शुरू की 15 अगस्त 2022
लाभार्थीदेश के नागरिक
टोल फ्री नंबर 1800 -11- 4477
ईमेल ईडी[email protected]
ऑफिसियल वेबसाइटndhm.gov.in
NDHM LoginClick Here

(NDHM) नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना का उद्देश्य

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना मुख्य लक्ष्य है सभी स्तरों पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को सरल, सुलभता एवं सुनिश्चित करना जिससे राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के संबंध में पारदर्शिता, दक्षता एवं जिससे प्रभावशीलता आएगी |

जिससे बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े उसे इधर – उधर भटकना ना पड़े इलाज के लिए |मरीज अभी तक कितने टेस्ट कराए है, किस डॉक्टर ने कौन सी दवा चलाई है तथा डॉक्टर द्वारा की जाने वाली रिपोर्ट मे किया लिखा हुआ है इन सबकी पूरी जानकारी एकत्रित रहेगी |

यह रिकॉर्ड उस व्यक्ति तक ही सीमित रहेगी जिसे मरीज चाहे देखने दे या देखने की अनुमति दे तभी दूसरा व्यक्ति या दूसरा डॉक्टर भी देख सकेगा | NDHM Health Card को अन्यथा कोई नही देख सकेगा | इसके साथ ही नागरिकों को यह Digital Health Mission के लाभ के लिए बुनियादी ढांचे का भी निर्माण किया जाएगा |

ndhm

(NDHM) नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना के लाभार्थी

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन देश के हर नागरिकों के लिए है ताकि किसी भी नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो |

वह देश के किसी कोने में जाकर इस NDHM Health Card के माध्यम से अपनी इलाज करा सकें | पहले इस National Digital Health Mission योजना को छह केंद्र शासित बाद प्रदेशों में शुरू किया गया था बाद में इस योजना को पूरे देश भर में शुरू किया गया है |

NDHM Health Card के माध्यम से मरीज के साथ साथ डॉक्टर भी इस NDHM Health ID से जुड़ा हुआ रहेगा | इसमे मरीज के सभी पुराने रिकॉर्ड भी रहेंगे | इसमें डॉ, नर्स, पैरामेडिक जैसे साथियों का भी रजिस्ट्रेशन होगा तथा देश के अस्पताल, क्लीनिंक, लैब्स, दवा की दुकान इन सबका रजिस्ट्रेशन करके NDHM Card मे मौजूद रहेगा |

NDHM Health Id Card Kaise Banega

जैसा कि भारत सरकार ने कहा हर व्यक्ति के लिए एक Health Card बनाई जाएगी | इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड या मोबाइल नंबर जैसे विवरणों की मदद से Digital Health Card बन जाएगा |

यह NDHM Health Card व्यक्ति चाहे तो अपनी स्वेच्छा से बनवा सकता है अन्यथा कोई जबरन नहीं है | व्यक्ति चाहे तो मना भी कर सकता है | NDHM Health Card लगभग आधार कार्ड की तरह 14 अंक का होगा | इसमे सबसे खास बात होगा कि एक यूनिक क्यू आर कोड भी होगा |

क्या इस योजना से देश में स्वास्थ्य संबंधी नई क्रांति आएगी

भारत सरकार का ऐसा मानना है कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन से देश भर में एक नई कांतियों आएगी क्योंकि इससे सभी नागरिकों का डाटा बैस तैयार हो जाएगा |

भारत ऐसी Digital Health Mission करने वाला दुनियां का कोई पहला देश नहीं है, बल्कि कई देशों में पहले से ऐसी व्यवस्था भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में डिजिटल हेल्थ सुविधा मौजूद है |

Digital Health Card जैसी योजना के पीछे एक भूमिका प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना की है | 25 सितंबर साल 2018 को औपचारिक रूप से आयुष्मान भारत योजना को जब लागू किया गया तो यह उम्मीद जगी कि अब देश भर में गरीब, शोसित वंचित, उपेक्षित लोगों को बीमारियों के इलाज मे कोई समस्या नहीं आएगी |

इस योजना की शुरुआत पहले अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादर – नगर हवेली, लाख दमन – दीव, लक्ष्यद्वीप में हुई थी यानि 6 केन्द्र शासित राज्यों में |

इस NDHM योजना से गरीब जनता को एक और सबसे बड़ी लाभ ये होगा कि इससे दवाई जाँच, टेस्ट के नाम पर निजी अस्पताल अनाप शनाप वसूलते हैं इस Digital Health Card से तमाम अनियमितताओ पर रोक लगेगी |

healthid.ndhm.gov.in Registration Online

NDHM Card बनवाने के लिए आवेदक के पास सबसे पहले उसका आधार कार्ड या एक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है | दोनों में से किसी एक का आप उपयोग करके आवेदन कर सकते है | इसके बाद आवेदक का नाम, आवेदक का पता तथा अन्य समान डेटा जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करनी होगी |

इसके बाद आवेदन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाऐ |
  • healthid.ndhm.gov.in
  • अब डिजिटल सिस्टम अनुभाग पर थोड़ा आगे यानि नीचे स्कॉल करें |
  • उसके बाद आपको स्वास्थ्य आईडी “अनुभाग दिखाई देगा, स्वास्थ्य आईडी बनाएं पर जाकर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आप एक वेज से दूसरे पेज पर पहुंच जाते हैं – वहां आपको एक बटन दिखाई देगा ” अपनी स्वास्थ्य आईडी अभी बनाएं पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां आपसे आपकी Health Id NDHM बनाने के लिए आपको कहा जाएगा | यहां आप आधार जानकारी दर्ज करके या मोबाइल नंबर दर्ज करके आप कर सकते हैं | अपना आप आधार या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का उपयोग करें |
  • अब आप आधार या मोबाइल नंबर दर्ज करके Submit पर क्लिक करें |
  • अब आपके रजिस्टर नंबट पर एक OTP प्राप्त होगा, आप इस OTP को वहां दिए गए बॉक्स में इंटर कर Submit करें |
  • अब आपकी NDHM Health Id बनकर तैयार हो जाएगी |

NOTE- NDHM Health Card के लिए आधार का उपयोग करते वक्त आपके पास वो मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जो आधार मे रजिस्ट्रर है ताकि आसानी से ओटीपी का सत्यापन किया जा सके |

National Digital Health Mission 2022

Q : NDHM full form in hindi ?

Ans : National Digital Health Mission full form in hindi = राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन |

Q : National Digital Health Mission launch date ?

Ans : 15 August 2020

Leave a Comment