One District One Product List 2022 | उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद

One District One Product योजना क्या है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी 2018 को One District One Product योजना को शुरू किया | इस योजना के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में एक उत्पाद होगा, उससे उस जिले की खास पहचान बनेगीं |

इस बिजनेस को लघु, सुक्ष्म मध्यमं बर्ग में रखे गए हैं | एक जिला एक उत्पाद योजना से कई छोटे बड़े उद्योग धंधे लगेगें, जिससे रोजगार उत्पन्न होगा जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान होगा |

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से लोग आत्मनिर्भर बनेंगे एवं बेरोज़गारी में कमी आएगीं | 5 साल में प्रदेश के 75 जिला में 25 लाख लोगों को रोजगार देने को लक्ष्य है | अभी तक लघु एवं मध्यम उद्योग से उत्तर प्रदेश में 89 हजार करोड़ का निर्यात किए गए है |

उत्तर प्रदेश के सभी जनपद में एक खास प्रकार की चीजें बनती है जो सभी जगह फेमस है जैसे :- कांच के बने सामान, लखनवी कढ़ाई का कपड़ा, ताला, खाद पदार्थ यह सब कलाकार के द्वारा बनाए जाते थे लेकिन यह सब चीज फेमस नहीं था लेकिन इस योजना के लॉन्च होने से कलाकारों का खोया हुआ सम्मान वापस आया | उत्तर प्रदेश का जो जिला जिस समान के खातिर फेमस है वहां के उधोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार मदद करेगीं |

One District One Product 2022

योजना का नामएक जिला एक उत्पाद 2022
किसने शुरू की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा
कब शुरू की 24 जनवरी 2018
विभागसूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
उद्देश्यजिले के परंपरागत उद्योग को विकसित करना
वेबसाइटodopup.in
Toll Free/Helpline Number1800 1800 888

एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य क्या हैं

उत्तर प्रदेश के अंदर सभी जनपद किसी खास प्रकार के वस्तु के लिए प्रसिद्ध हैं | उससे उस जनपद का एक खास पहचान बनता है इससे उस जिले में उद्योग धंधे लगेंगा और वहा रोजगार के साधन उपलब्ध होगा |

इससे लोगों को अब रोजगार के खातिर अपना प्रदेश, जनपद छोड़कर कहीं और जाना नहीं पड़ेगा | सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना सें कलाकारों को आर्थिक मदद भी देगी |

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से 25 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और यह देश के G.D. P में 2% का योगदान देगा | शिल्पियों, बुनकरों, कारोबारियों उद्यमी को इस योजना का सबसे अधिक लाभ मिलेगा | इस योजना से उत्तर प्रदेश एवं उस जिले का एक खास प्रकार का पहचान बनेगा |

उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद का लाभ क्या हैं

जो लाभ इस योजना में हैं वह इस तरह से हैं :

  • One District One Product Scheme से प्रदेश के सभी जिलों का एक खास उत्पाद के लिए पहचान बनेगा |
  • इस योजना से सभी जिलों में उद्योग धंधे का विस्तार होगा, जिससे रोजगार उपलब्ध होगा |
  • 25 लाख लोगों को नौकरियां एक जिला एक उत्पाद योजना के जरिये मिलेगा |
  • देश के जीडीपी में इस योजना का 2 प्रतिशत का योगदान हैं |
  • Ek Jila ek Utpad Yojana आधुनिक तकनीक, सामान्य सुविधा केंद्र, प्रशिक्षण, लोन की उपलब्धता, आदि की सुविधा दी जाएगीं |
  • शिल्पियों, स्थानीय कारोबारियों, उद्यमियों एवं बुनकरों को इस योजना का अधिक लाभ मिलेगा |
  • प्रदेश में उद्योग धंधे लगने से अब लोग रोजगार के खातिर दूसरे प्रदेशों में नहीं जाएँगे |
  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से उत्तर प्रदेश एवं उसके जिला का देश विदेश में एक खास प्रकार का पहचान बनेगा |

एक जनपद एक उत्पाद का तथ्य

  • One District One Product Scheme में उद्योग धंधे को बढ़ावा हेतु नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा |
  • इस योजना में प्रदेश के सभी जिलों का एक खास प्रकार के उत्पाद को पहचान करके उसे विकसित किया जाएगा |
  • इसमे सरकार के व्दारा भी मदद किया जाएगा |
  • देश के अंदर इस योजना से प्रदेश के सभी जनपद का उत्पाद के लिए खास प्रकार का पहचान बनेगा |
  • इससे लौग आत्मनिर्भर बन् सकेंगे एवं बेरोजगारी दर में कमी आएगा |
  • उत्तर प्रदेश ने इस योजना से अभी तक 89 हजार करोड का निर्यात किया है |
  • इस योजना में अगर आप व्यवसाय शुरू करते हैं तो इसमें सरकार आपको मदद करेगीं |
  • Ek Jila ek Utpad Yojana में प्रत्येक जिला को उसके उत्पाद के अनुसार चयन किया जाएगा जेसे : आगरा का चमरा, अलीगढ का हार्डवेयर |

One District One Product List

One District One Product Scheme List को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्दारा लॉन्च किया गया | उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों का इस योजना से खास पहचान बनेगा |

जिलाउत्पाद का नाम
आगराचमड़ा
हापुड़होम फर्निशिंग
अमरोहावाद्य यंत्र (ढोलक)
हाथरसहैंडलूम
अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयर
हमीरपुरहींग
औरेयादूध प्रसंस्करण (देसी घी)
जालौनजूते
आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँ
जौनपुरहस्तनिर्मित कागज कला
आंबेडकर नगरवस्त्र उत्पाद
झांसीऊनी कालीन (दरी)
अयोध्यागुड़
कौशाम्बीसॉफ्ट ट्वॉयज
अमेठीमूँज उत्पाद
कन्नौजखाद्य प्रसंस्करण (केला)
बदायूज़री जरदोज़ी उत्पाद
कुशीनगरइत्र
बागपतहोम फर्नीशिंग
कानपुर देहातकेला फाइबर उत्पाद
बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पाद
कानपुर नगरएल्युमिनियम बर्तन
बरेलीज़री-ज़रदोज़ी
कासगंजचमड़ा उत्पाद
बलियाबिंदी उत्पाद
लखीमपुरखीरीज़री-जरदोज़ी
बस्तीकाष्ठ कला
ललितपुरजनजातीय शिल्प
बलरामपुरखाद्य प्रसंस्करण (दाल)
लखनऊज़री सिल्क साड़ी
भदोहीकालीन (दरी)
महाराजगंजचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी
बांदाशज़र पत्थर शिल्प
मेरठफर्नीचर
बिजनौरकाष्ठ कला
महोबाखेल की सामग्री
बाराबंकीवस्त्र उत्पाद
मिर्ज़ापुरगौरा पत्थर
बुलंदशहरसिरेमिक उत्पाद
मैनपुरीकालीन
चंदौलीज़री-ज़रदोज़ी
मुरादाबादतारकशी कला
चित्रकूटलकड़ी के खिलौने
मथुराधातु शिल्प
देवरियासजावट के सामान
मुज़फ्फर नगरसैनिटरी फिटिंग
इटावावस्त्र उद्योग
मऊगुड़
एटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पाद
पीलीभीतवस्त्र उत्पाद
फरुखाबादवस्त्र छपाई
प्रतापगढ़बांसुरी
फतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्स
प्रयागराजखाद्य प्रसंस्करण (आंवला)
फ़िरोज़ाबादकांच के उत्पाद
रायबरेलीकाष्ठ कला
गौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंट
रामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
गाज़ीपुरजूट वॉल हैंगिंग
संत कबीर नगरब्रासवेयर
गाज़ियाबादअभियांत्रिकी सामग्री
शाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
गोंडाखाद्य प्रसंस्करण (दाल)
शामलीलौहकला
गोरखपुरटेराकोटा
सहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
श्रावस्तीजनजातीय शिल्प
सोनभद्रकालीन
संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)
सुल्तानपुरमूँज उत्पाद
सिद्धार्थनगरकाला नमक चावल
उन्नावज़री-जरदोज़ी
सीतापुरदरी
वाराणसीबनारसी रेशम साड़ी

ऐमेजॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है

व्यक्ति ऐमेजॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म को भरना चाहते हैं उसके लिए आपको One District One Product की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |

  • स्क्रीन पर आपके वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज पर आपको बायर एंड सेलर प्लेटफॉर्म के टैब का ऑप्शन दिखेगा | उस पर किलक करना है |
  • उसके बाद एमेजॉन के टैब पर आपको क्लिक करना है |
  • अब आप इसके बाद बायर के लिंक पर क्लिक करें |
  • सामने आपके अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएग |
  • इस फॉर्म में जो जानकारी आप से मांगे जा रही हैं जैसे : नाम, कांटेक्ट नंबर, बिज़नेस नेम, बिजनेस एण्ड्रेस, सिटी स्टेट, पिन कोड आदि को सही से उस से दिए गए बॉक्स में भरें |
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें |
  • अब आपका आवेदन इस तरह से हो जाएगा |

एक जिला एक उत्पाद राशि योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले One District One Product की अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
  • स्क्रीन पर आपके वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा |
  • पहला पेज पर आप “ऑन‌लाइन आवेदन करें” के अंतर्गत ओडीओपी लाभ राशि योजना पर बटन दबाना होगा |
  • इस पर बटन दबाते हीं आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा |
  • आपको यहाँ पर “एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना” पर किलक करें |
  • क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा।
  • वहाँ पर आप न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें |
  • अब स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, उसमें आपनी सही जानकारी को भरें। उसके बाद सबमिट कर दें |
  • आपको अब ओडीओपी लाभ राशि योजना के लिंक पर किलक करना है |
  • फिर एक फॉर्म आएगा, उसमें अपनी सही जानकारी को भरें और सबमित कर दें |

One District One Product 2022 (FAQ)

Q : एक जिला एक उत्पाद योजना को किसने और कब लांच किया ?

Ans : एक जिला एक उत्पाद योजना को 24 जनवरी 2018 को योगी आदिनाथ के द्वारा लांच किया गया |

Q : एक जिला एक उत्पाद योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans : सरकार ने इस योजना में किसी परेशानी या सुझाव के लिए नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है |
Helpline Number – 1800 1800 888

Q : एक जिला एक उत्पाद योजना से कितने लोगों को रोजगार मिलेगा ?

Ans : इस योजना से 25 लाख बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा |

Q : एक जिला एक उत्पाद योजना का ब्रांड एंबेसडर कौन है ?

Ans : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है |

Leave a Comment