Pan Card kaise banaye 2022 जैसा कि आप सभी जानते हैं पैन कार्ड आज के लिए कितनी जरुरी हो गई है इसलिए हर कोई पैनकार्ड यानी “परमानेंट अकाउंट नंबर” सरल शब्दों ने कहें तो स्थाई खाता संख्या जोकि 10 अंको का होता है इसे बनाना चाहता है |
Contents
(Pan Card) पैन कार्ड क्या है ?
पैन कार्ड यनि “परमानेंट अकाउंट नंबर” (स्थाई खाता संख्या) | सभी नागरिकों के लिए एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जिसका उपयोग आज लगभग घर क्षेत्र में होता है ये एक unique पहचान पत्र भी है जिसे किसी भी तरह का फाइनेंसर ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किया जाता है |
- E Adhaar Card Download Online 2022 | ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- CSC Center Registration 2022 | Apply Online जन सेवा केन्द्र, VLE, Common Service Centre
- जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले 2022 | Gst Suvidha Kendra Registration
- PMJAY आयुष्मान भारत योजना 2022 | (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) Ayushman Bharat Yojana
पैन कार्ड से होने वाला लाभ | Benfits of Pan Card
जैसा कि आपको ऊपर लेख में बताया गया कि पैन कार्ड Permanent Account Number है इसके बहुत सारे लाभ हैं | पैन कार्ड सिर्फ नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए जरूरी है |
(Pan Card) पैन कार्ड की क्या-क्या विशेषता है एवं कहां-कहां इसका इस्तेमाल होता है तथा पैन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है |
- पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट है इसका उपयोग हम पहचान पत्र के रूप में भी करते हैं क्योंकि यह आईडी प्रूफ किस तरह ही मान्य है |
- Pan Card का इस्तेमाल पैसे की आदान-प्रदान (लेनदेन) एवं टीडीएस कटाने और उसे वापस पाने के लिए भी करते हैं |
- पैन कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स भरने के लिए किया जाता है | पैन कार्ड उसके लिए बहुत ही जरूरी है जिन्हें इनकम टैक्स भरना होता है |
- यदि आप कहीं भी ₹50,000 या इससे अधिक की लेन-देन करते हैं तो वहां आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी | जैसे बैंक से कहीं भेजना या जमा करना, वाहन खरीदना या बेचना, बीमा पॉलिसी में तथा विदेश यात्रा के वक्त भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है |
- यदि आप किसी भी बैंक में नया अकाउंट/खाता खुलवाना चाहते हैं तो वहां आपको पैन कार्ड की फोटोकॉपी सेल्फ अटेस्टेड किया हुआ चाहिए होगी |
- Pan Card का इस्तेमाल यदि आप प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में काफी पैसों का लेनदेन करते हैं या फिर आप किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी खरीद या बेच रहे हैं तो उस वक्त पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी | ( प्रॉपर्टी 5 लाख या उससे अधिक की हो)
- यदि आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उसमें भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी |
- यदि आप किसी भी कोऑपरेटिव बैंक व पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो वहां भी आपको पैन कार्ड संबंधी जानकारी देना आवश्यक होगा |
(Pan Card) पैन कार्ड कैसे बनाएं 2022 ?
यदि आप भी पैन कार्ड (Pan Card) बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया गया है | पैन कार्ड आप दोनों ही तरीके से बनवा सकते हैं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन यदि आप ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी पैन कार्ड संबंधित ऑफिस जाना होगा |
जहां से भी पैन कार्ड बनता हो | यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है | आपको Pan Card के लिए फॉर्म 49a (भारतीय नागरिकों के लिए) पर अप्लाई करना होगा |
Pan Card Form को आप इनकम टैक्स विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं | आपका पैन कार्ड बनकर ऑनलाइन या ऑफलाइन 15 दिन के अंदर आ जाएगा आपके द्वारा दिए गए पते पर |
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ : Pan Card Documents Required 2022
- व्यक्तिगत पहचान पत्र जिससे की आपकी पहचान हो सकें इसके तहत आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो लगा राशन कार्ड इत्यादि आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दस्तावेज़ों की सूचि में से कोई एक आईडी यहाँ लगा सकते हैं मान्य होगा |
- आपके आवासीय पते के प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज़ इसके लिए आप मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली बिल या पानी के बिल इत्यादि आपके निवास स्थान के प्रमाण के तौर पर कोई एक देना होगा |
- जन्म तिथि (DOB) के प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज़ इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वी की मार्कशीट, पासपोर्ट इत्यादि लगा सकते हैं। जिसमें आपका जन्मतिथि दर्ज हो |
- नाबालिग होने की स्थिति में दोनों ही तरह के प्रमाण के रूप में आवेदक के माता पिता या अभिभावक के दस्तावेज़ लगाए जाएंगे |
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो 2 आवेदकों की
- डिमांड ड्राफ्ट 107 रु का
- बैंक खाता नंबर
(Pan Card) पैन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया :
- ऑफलाइन पैन कार्ड (Pan Card) बनाने के लिए सबसे पहले आपको Pan Card Form लेना होगा आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नजदीकी पैन कार्ड ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं |
- इसके बाद आपको अपनी दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो फॉर्म पर लगानी होगी लगाने के बाद आपको स्वयं सत्यापित करना होगा दोनों फोटो पर हस्ताक्षर करके |
- उसके बाद फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है, ध्यान रहे फॉर्म के दिशा निर्देशों के अनुसार ही आप फार्म को भरें |
- यह फॉर्म आप अंग्रेजी में काली स्याही वाली बॉल पेन से ही भरें |
- फॉर्म के साथ मांगी गई सारी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर दें |
- उसके बाद पैन कार्ड बनाने की निर्धारित शुल्क भी आपको वहीं पैन कार्ड ऑफिस में जमा करना होगा |
- इन सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड बनकर आपके घर पर आ जाएगा |
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Pan Card Online Apply Kaise Kare ?
- Pan Card बनाने के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले NSDL Pan Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपके सामने एक होमपेज खुलकर जाएगा | अब यहाँ नीचे बांयी तरफ दिए गए “ऑनलाइन पैन सर्विसेज” वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
- ऑनलाइन पैन सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद देखेंगे की कुछ नए ऑप्शंस खुलकर आएगा | उसमे से आपको “अप्लाई फॉर पैन ऑनलाइन” वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा | यहाँ पर आपको नीचे दिए गए “अप्लाई“ के लिंक पर क्लिक करना है |
- इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन खुलकर आ जाएगा |
- अब आप इस फॉर्म में आप पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भर दें | उसके बाद एप्लीकेशन टाइप में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे | आपको ”न्यू पैन -इंडियन सिटीजन” वाले आप्शन का चुनाव करना है |
- उसके बाद अगले कॉलम में केटेगरी के बारे में जानकारी मांगी गयी है | यहाँ भी क्लिक करने के बाद आपके सामने और भी ऑप्शन खुल जायेंगे। इनमे से आफको पहले ऑप्शन “इंडिविजुअल” वाले आप्शन का चुनाव करना होगा |
- इसके बाद आपको अपना नाम, उम्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी सही सही भरनी होगी | साथ ही कैप्चा कोड भी भरना होगा | उसके बाद आप को अपनी सहमति दर्ज़ कराने के लिए नियत स्थान पर टिक मार्क करना होगा | इसके बाद अंत में आप सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे |
- अब आपको एक टोकन नंबर मिल जाएगा | उसे आप सेव कर लीजिये | फिर “continue with pan application“ पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपके डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं | इसमें आप दूसरे ऑप्शन “submit scanned images through e- sign” पर क्लिक करना है | अपनी फोटो और सिग्नेचर आप यहाँ से अपलोड करें |
- अब आपको एक नियत स्थान पर आधार कार्ड के आखिरी चार अंक भरनी है और बाकी की जानकारी जैसे आपका नाम, जेंडर, जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भी भरनी है | इसी तरह आगे कुछ और पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी | बाद में आप “नेक्स्ट” वाले आप्शन पर क्लिक कर दें |
- अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी “सोर्स ऑफ़ इनकम” का चुनाव करना है | आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा |
- उसके बाद आपको अपनी संपर्क नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी है |
- अब आपको सामने एक पेज खुलकर सामने आएगा उस पर आपको एरिया कोड, एरिया टाइप, नंबर, रेंज कोड आदि भरना है। आगे इसी से सम्बंधित स्टेट, सिटी की जानकारी देकर एरिया कोड का पता कर सकते हैं | उसके बाद “नेक्स्ट” वाले आप्शन पर क्लिक कर दें |
- अब आपको फार्म में दस्तावेज़ जमा और डिक्लेरेशन है |
- अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा | यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और उसे कन्फर्म करना है | आपको आपके आधार के पहले 8 अंख भरने हैं | फिर “प्रोसीड ” पर क्लिक कर देना होगा |
- अगले पेज पर आपको भुगतान (Payment) सम्बन्धी जानकारी भरनी है | यहाँ आप अपनी रूचि के अनुसार विकल्प चुनकर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं |
- अगर आप तीसरे वाले ऑप्शन को चुनते हैं तो नीचे दिए गए शर्तों को एक्सेप्ट करने होंगे और उसके बाद “PROCEED TO PAYMENT” वाले आप्शन पर क्लिक करें |
- आपके सामने इसका अगला पेज खुलकर आएगा। यहाँ आपके सामने पेमेंट के अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे | आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक ऑप्शन का चुनाव करके पेमेंट कर सकते हैं |
- ट्रांसक्शन (पेमेंट) पूरा होने पर आपको “OTP AUTHENTICATION” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसपर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी (OTP) प्राप्त होगा | वो OPT आप बॉक्स में भर दें। फिर “सबमिट” फर क्लिक कर दें |
- उसके बाद आपको अगले पेज पर “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलकर आएगा जहाँ आपको आपना आधार नंबर डालना है | उसके बाद आप दी गई शर्तों को एक्सेप्ट करके और सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे |
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा | जो आपको भरकर , “वेरीफाई ओटीपी” पर क्लिक करना है और इस तरह आपकी एप्लीकेशन इ-साइन भी हो जाएगी |
अब आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं |
अगले 15 दिनों के अंदर आपको आपका पैन कार्ड पोस्ट द्वारा आप तक पहुंच जाएगा |
- Service Plus 2022 | सर्विस प्लस पोर्टल (Statewise) लॉगइन, रजिस्ट्रेशन
- Shram Suvidha Portal Registration Online 2022 | श्रम सुविधा पोर्टल
- (APY CHART) अटल पेंशन योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन , APY Scheme
- (PMGDISHA)प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2022 | Registration Online
पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें ? Pan Card Status kaise check kare ?
NSDL वेबसाइट पर जाकर अपना Pan Card Status Track करने का तरीका निम्नलिखित है :
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर NSDL Pan Card पर जाएं |
- उसके बाद “Track PAN Status” पर क्लिक करें |
- ज़रूरत अनुसार विकल्प चुनें, नए कार्ड का आवेदन, डुप्लीकेट के लिए या पैन में अपडेट के लिए |
- उसके बाद अपना 15 डिजिट वाला रसीद नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें |
- उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें और Pan Card Status आपके सामने खुलकर आ जाएगा |
बिना रसीद नंबर के PAN Card Status कैसे जानें ?
- सबसे पहले आप टीआईएन-एनएसडीएल वेबसाइट पर जाएं |
- उसके बाद आप PAN – New/Change Request” पर क्लिक करें |
- बिना रसीद नंबर के अपना Pan Card Status जानने के लिए Name सेक्शन को चुनें |
- उसके बाद अपना उपनाम, पहला नाम, मध्य नाम और जन्मतिथि डालें सही सही |
- इसके बाद स्टेटस जानने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें फिर आपका स्टेटस खुलकर आ जाएगा |
Pan card kaise banaye 2022 (FAQ) :
Q : पैन कार्ड (Pan Card) में कितने अंक दर्ज किए जाते हैं ?
Ans : सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड में 10 अंक का स्थाई नंबर दर्ज किए जाते हैं |
Q : पैन कार्ड (Pan Card) किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
Ans : पैन कार्ड (Pan Card) भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है |
Q : क्या आय का रिटर्न करने वक्त पैन कार्ड (Pan Card) प्रस्तुत करना जरूरी है ?
Ans : जी हां, आय का रिटर्न करने वक्त पैन कार्ड (Pan Card) जरूरी है |
Q : आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी है सरकार के द्वारा ?
Ans : भारत सरकार के द्वारा सभी पैन कार्ड धारकों के लिए आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर 2022 निर्धारित कर दिया गया है | यदि अंतिम तिथि से पहले नागरिकों के द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं किया गया तो उनके कार्ड को सरकार द्वारा निष्क्रिय किया जायेगा |