(PMGKY) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022 | एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन

Contents

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का उद्देश्य क्या है :

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे कि कूड़ा उठाने वाले , सड़क किनारे रहने वाले , फेरी वाले , रिक्शा वाले , प्रवासी मजदूर , जिनके पास आमदानी का कोई स्रोत या जमीन ना हो आदि लोगों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को केन्द्र सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 में आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से केन्द्र द्वारा देश के सभी कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज ( गेहूं , चावल ) एवं 1 किलो दाल दी जाती है । PMGKY योजना के माध्यम से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है जिसके लिए सरकार द्वारा 26,000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है ।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2022

Yojana Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana
Launched ByPrime Minister Narendra Modi
Launched Date26th March 2020
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
लाभार्थीदेश के लगभग 80 करोड़ लोग

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में क्या क्या मिल रहा है

Pm Garib Kalyan Yojana के तहत परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है यानि आपके घर 5 सदस्य हैं और कार्ड एक ही है फिर भी आपको 5 सदस्य के नाम से आपको राशन दिया जाएगा | चावल या गेहूँ के साथ एक किलो दाल भी बिल्कुल फ्री मिलेगा |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ कब तक उठा सकते है

लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरूआत सरकार ने मार्च 2020 में इसकी घोषणा की कि अगलो तीन माह देश के सभी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत ( अप्रैल , मई , जून ) फ्री राशन दिया जाएगा |

शुरुआत में PMGKAY स्कीम को अप्रैल – जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था । यह मुफ्त 5 किलो अनाज राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त घोषित किया गया था ।

बाद मे केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक दिया था। इस साल सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लागू किया और दिवाली ( 2021 ) तक बढ़ा दिया था |

अब Pm Garib Kalyan Yojana को मार्च 2022 तक के लिए बड़ा दिया गया है । शुरुआत में इस योजना को आगे बढ़ाने का मुख्य कारण कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए और देश के 80 करोड़ जनता जो किसी न किसी प्रकार सरकार पर निर्भर हो चुकी है |

उन्हें इस कोरोना काल में राहत पहुंचाना था हालांकि कुछ राज्यों की राज्य सरकार इसे अपने अनुसार जनता को आगे भी जारी रख सकती है यदि वो चाहे तो वैसे अभी केंद्र सरकार ने 2022 मार्च तक देने की बात कही है ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana Eligibility

  • Pm Garib Kalyan Yojana के तहत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट ( NFSA ) के तहत पहचान किए कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है |
  • मुफ्त राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों के जरिए उनको मिलने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अलावा PMGKAY का राशन दिया जाता है ताकि करोना काल मे जिनकी भी नौकरी चली गई आमदनी को कोई स्रोत नहीं बचा है ऐसे व्यक्ति अपना जीवन यापन चला सके |
  • इसके अंतर्गत आने वाले मुख्य व्यक्ति जैसे :- सड़क पर रहने वाले, फेरीवाले, रिक्शा वाले, कूड़ा उठाने वाले, प्रवासी मजदूर कार्ड धारक इत्यादि इस योजना का लाभ धारक उठा सकते है |

Pm Garib Kalyan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए लाभार्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड एवं पासफोर्ट आदि में से किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती हैं |

इसीलिए आप इन सभी की फोटो कॉपी अपने पास अवश्य रखें इस योजना में पेंशन धारकों को भी सहायता दी जा रही हैं | इसीलिए आवेदक को अपने प्रमाण पत्र की भी आवश्यता पड़ सकती है |

Garib Kalyan Yojana 2022 Apply Online

  • पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले सभी प्रकार के वित्तीय लाभ लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं । जिसे वे आवश्यक दस्तावेज दिखाकर आसानी से बैंक से प्राप्त कर सकते है ।
  • इसके आलावा अनाज का लाभ उन्हें सीधे ही राशन की दुकान मैं राशन कार्ड का इस्तेमाल करके आप लाभ उठा सकते हैं । अत : इस योजना के लाभ के लिए किसी भी के आवेदन करने की आवश्यता नहीं है ।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत आने वाली योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ कि गई योजना है । जिसके माध्यम से सरकार देश के गरीब लोगों को लाभ पहुंचा रही है । जैसे – राशन , सिलेंडर , बीमा , व आर्थिक सहयोग प्रदान करती है ।
  • और जानकारी के लिए PMGKY प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पे जा सकते है ।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2022 (FAQ)

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याणी योजना कब शुरु हुई ?

Ans : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 26 मार्च 2020 में शुरू किया गया था। यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का एक हिस्सा है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज (गेहूं/चावल) तथा 1 किलो दाल दी जाती है।

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

Ans : PMGKY योजना का मुख्य उद्देश्य है देश के गरीब परिवारों को खाद्य अनाज उपलब्ध कराना जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोना काल में लॉक डाउन लगाने के बाद गरीब मजदूर परिवारों को खाने की बहुत दिक्कत हो रही थी इसीलिए केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को फ्री अनाज देने की घोषणा की।

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट‌ कैसे देखें ?

Ans : इस योजना का लिस्ट देखने के लिए सरकार की ओर से कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं है। वैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अब तक 5 चरण पूरी हो चुकी है। वर्ष 2020-21 के दौरान पहला चरण एवं दूसरा चरण पूरा किया गया था। वर्ष 2021-22 के दौरान तीसरा चरण, चौथा चरण एवं पांचवा चरण पूरा किया गया।

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का स्टेटस कैसे देखें ?

Ans : PMGKY योजना का स्टेटस देखने के लिए सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल वेबसाइट या ऑनलाइन सिस्टम अभी तक नहीं बना है। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को राशन दिया जाता है इसीलिए इस योजना से संबंधित जानकारी लेने के लिए आप नजदीकी राशन कार्ड दुकान पर जा सकते हैं। और इस योजना के अंतर्गत आने वाले सरकारी अनुदान (राशि) देखने के लिए आपको सीधे बैंक जाना होगा।

Q : गरीब कल्याण योजना का लाभ कैसे उठाएं ?

Ans : पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लाभ लेने के लिए पंजीकरण की कोई प्रक्रिया नहीं है। इस योजना के तहत उन्हीं को लाभ मिलेगा जिसके पास राशन कार्ड है लाभार्थी राशन कार्ड लेकर राशन की दुकान पर जाकर इस योजना का लाभ ले सकता है।

Q : गरीब कल्याण योजना से कैसे जुड़े ?

Ans : गरीब कल्याण योजना से जुड़ने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है राशन कार्ड होने के बाद आप इसे राशन की दुकान पर जाकर लाभ उठा सकते हैं।

Q : गरीब कल्याण योजना में कौन से लोग आते हैं ?

Ans : PMGKY योजना के अंतर्गत वह सभी गरीब परिवार आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, जिनके पास राशन कार्ड बना हुआ है वहीं इसके अंतर्गत आते हैं।

Q : पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना योद्धाओ को सरकार द्वारा कितने रुपये का INSURANCE दिया जायेगा ?

Ans : कोरोना महामारी की जंग से लड़ने वाले सभी कोरोना योद्धा डॉक्टर, नर्सेज, स्टाफ की मदद के लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपये तक का इनश्योरेंस स्कीम की शुरुवात की गयी है।

Q : जनधन योजना के अंतर्गत महिलाओ को कितने रुपये की धनराशि बांटी गयी है ?

Ans : महिलाओं को जनधन योजना के अंतर्गत 3 महीने तक 500 रुपये की धनराशि इस स्कीम के तहत बांटी गयी है।

Q : गरीब कल्याण योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

Ans : PMGKY योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का कोई प्रोसेस नहीं है। यदि आप गांव में रहते हैं तो वहां के ग्राम पंचायत से संपर्क करना होगा। अगर शहर में रह रहे यहीं तो शहर के नगरपालिका में संपर्क करें। इसके लिए आप के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है।

Q : गरीब कल्याण योजना के तहत मिले पैसे को कैसे देखे ?

Ans : गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवारों को लॉकडाउन के समय सरकार द्वारा जनधन स्कीम के तहत सभी गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में 3 महीने तक ₹500 देने की घोषणा की गई थी। अकाउंट में आए पैसे को जांच करने के लिए आप सीधे होम ब्रांच या s.m.s. या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans : www.india.gov.in

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है ?

Ans : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज (गेहूं/चावल) तथा 1 किलो दाल दी जाती है।

Q : Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana launch date ?

Ans : 26 March 2020

Leave a Comment