Contents
प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है
प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2014 को इसकी घोषणा की गई | इसके कुछ दिन बाद यानी 28 अगस्त 2014 को पूरे देश भर में शुरू कर दिया गया |
Pm Jan Dhan Yojana के तहत देश के गरीब लोगों का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर राष्ट्रीय कृत बैंकों तथा पोस्ट ऑफिस में खोला जाता है | इस योजना को सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना कहा जाता है | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत गरीब व्यक्ति जिनके पास पहले से कोई बैंक खाता नहीं है वह व्यक्ति इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकता है |
- (PMGKY) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022 | एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन
- पीएम स्वनिधि योजना 2022 | Pm Svanidhi Yojana apply online
- Soil Health Card Scheme 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
- जल जीवन मिशन (ग्रामीण) 2022 | Jal Jeevan Mission Rural Scheme, jjm scheme
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2022
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
कब शुरू की गई है | 15 अगस्त 2014 |
किसके द्वारा शुरू की गई है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
योजना के लाभार्थी | देश के नागरिक |
अब तक योजना से लाभ | 42 करोड़ 55 लाख नागरिक |
Helpline Number | 18001 10001, 18001 801111 |
PMJDY Hindi Form | Click Here |
PMJDY English Form | Click Here |
प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य
Pm Jan Dhan Yojana का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब वंचित निचले तबके के लोग जिनका आय बहुत कम है ऐसे व्यक्ति को बैंकिंग दायरे में लाना और उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना |
ऐसे खातों घारको को बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा उन्हें आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध कराना बीमा तथा पेंशन उपलब्ध कराना किफायती लागत पर व्यापक संसाधन उपलब्ध कराना इस PMJDY का मुख्य उद्देश्य है |
साथ ही जनधन खाता धारकों को छोटे ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा बीमा आदि की सुविधा दिला कर उसे विकास की मुख्यधारा में लाना है |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana को बहुत बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार से चलाया गया और इससे करोड़ों नागरिकों को वित्तीय समावेश मिशन के जरिए जोड़ा गया |
साथ ही इस प्रधानमंत्री जनधन योजना का सबसे खास उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग से जोड़ना तथा उन्हें वित्तीय साक्षरता, ऋण की उपलब्धता पेंशन बीमा उपलब्ध कराना सरकार की मुख्य योजना है |

Jan dhan Khata kaise khole
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाना बहुत ही आसान है यदि आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी बैंक ग्राहक सेवा केंद्र या बैंक शाखा जाकर शुन्य बैलेंस के तहत खुलवा सकते हैं |
यदि आपके पास रुपया है तो आप अपने खाते में जमा कर सकते हैं अन्यथा इसकी कोई आवश्यकता नहीं है यह जनधन खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है इसलिए न्यूनतम राशि का कोई प्रावधान नहीं है |
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु पात्रता (Eligibility)
- वैसे तो PM Jan Dhan Yojana के तहत खाता खुलवाने के लिए कोई विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं है लेकिन कुछ पात्रता है जिसे आप पूरा करते हैं तो आपका आसानी से खाता खुल जाएगा |
- आप की नागरिकता भारत की होनी चाहिए |
- यदि आधार कार्ड आपके पास उपलब्ध है तो कोई अन्य पहचान की आवश्यकता नहीं है |
- आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित आईडी कार्ड के तहत आप खाता खुलवा सकते हैं जैसे वोटर आईडी कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड इन दस्तावेजों के सहारे जो सरकारी रूप से वैध है आप उन्हें ले जाकर आसानी से जनधन खाता खुलवा सकते हैं |
- खाता खुलवाने वाले व्यक्ति के विधिवत सत्यापित फोटो ग्राफ के साथ राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए |
- राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभाग द्वारा विनियामकीय पदाधिकारियों सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी आवेदक के फोटो सहित पहचान पत्र के माध्यम से भी आप जन धन योजना के यह खाता खुलवा सकते हैं |
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिलने वाला लाभ (Jan Dhan Yojana Benefits)
- PM Jan Dhan Yojana के तहत खाताधारकों को कई प्रकार का लाभ मिलता है |
- आपके द्वारा बैंक में जमा किए गए राशि पर ब्याज |
- यदि किसी कारणवश खाता धारक की दुर्घटना हो जाती है तो उसे एक लाख तक की दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है, पेंशन बीमा उत्पादों तक आसानी से पहुंच |
- Jan Dhan Yojana के तहत खाताधारकों को ₹30,000 तक का जीवन बीमा मिलेगा लाभार्थी को उसकी मृत्यु के उपरांत खाता परिचालन के 6 माह तक संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की विशेष सुविधा भी दी जाएगी |
- प्रति परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में ₹5000 तक की विशेष ओवर ड्राफ्ट की सुविधा है |
- जन धन योजना के तहत आप अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं आसान शर्तो पर ₹10,000 का ओवर ड्राफ्ट के माध्यम से ऋण मिलेगा |
प्रधानमंत्री जनधन योजना के 7 साल पूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी जी ने लगभग 7 वर्ष पहले यानी 2014 में Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की शुरुआत की थी तब से लेकर अभी तक 7 वर्ष से अधिक समय हो गया है इस बीच 28 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की और कहा वित्तीय समावेशन में जन धन योजना गेमचेंजर की तरह काम कर रही है |
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक खोले गए बैंक खाते
आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया | PM Jan Dhan Yojana सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है | इस जनधन योजना के तहत देश के हर नागरिक का जिसका उम्र कम से कम 10 साल से अधिक हो खाता खोला जा रहा है | जून 2021 तक देश में 42 करोड़ 55 लाख से भी ज्यादा जन धन योजना के तहत बैंक खाते खोले जा चुके हैं |
प्रधानमंत्री जनधन योजना की नई अपडेट
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नई कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | कॉलिंग सुविधा के माध्यम से खाता धारक अपने अकाउंट से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है | Toll Free Number = 1800110001, 18001801111 से अपने खाते के बारे में सभी जानकारी पा लेगा और आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पे भी जा सकते है |
- स्टैंड अप इंडिया योजना 2022 | Stand Up India Online Registration
- जन समर्थ पोर्टल 2022 | Jan Samarth Portal Registration Online
- एक परिवार एक नौकरी योजना 2022 | Ek Parivar Ek Naukri Yojana Apply Online
प्रधानमंत्री जनधन खाते में पैसा आया की नहीं कैसे चेक करें (Jan Dhan Account Balance Check)
प्रधानमंत्री जनधन योजना का पैसा आप दो तरीके से चेक कर सकते हैं :
ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से :
- पोर्टल के माध्यम से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा |
- होम पेज खुलने के बाद Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां आपको अपना अकाउंट नंबर और बैंक का नाम भरना होगा यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर भरना होगा |
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है |
- कैप्चर कोड भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है जहां आपको आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा |
- उसे प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में डाल दें |
- उसके बाद आपको अपना फोटो डालना होगा उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |
मिस्ड कॉल के माध्यम से :
- आप मिस्ड कॉल के माध्यम से आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं |
- यदि आपका अकाउंट SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) में है तो आप 1800112211 या 8004253800 पर मिस्ड कॉल से चेक कर सकते हैं |
- हर बैंक का अपना मिस्ड कॉल नंबर होता है जिससे आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं |
- ध्यान रहे की आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल मारकर बैलेंस चेक कर सकते हैं जिस नंबर को आपने बैंक में रजिस्टर्ड करवाया है |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2022 (FAQ) :
Q : जन धन योजना में अपना नाम कैसे देखें ?
Ans : जनधन योजना के अंतर्गत खाता शून्य बैलेंस पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोली जाती है | जहां अब आपको एक पासबुक दिया जाएगा | इस पासबुक पर अंकित खाता नंबर के माध्यम से आप बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अपना नाम देख सकते हैं |
Q : जनधन खाते में ₹5000 कब आएंगे ?
Ans : जनधन योजना के तहत आपके खाते में ₹5000 कब तक आएंगे इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है | जब सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी आ जाएगी तब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे |
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना का लिस्ट ?
Ans : Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत सरकार ने कोविड 19 जैसी महामारी के वक्त देश के लगभग 20 करोड़ महिलाओं को ₹500 प्रतिमाह 3 महीने तक लाभ दिया | आप इसकी पुरी लिस्ट जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं |
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें ?
Ans : इसके लिए आपको अपने बैंक जाकर संपर्क करना होगा वहां से आप एक फॉर्म लेकर उस फॉर्म को आसानी से भर दें फॉर्म भरने के बाद उसे बैंक में जमा कर दे उसके बाद आपका एटीएम कार्ड घर पर जाएगा |
Q : जनधन योजना अकाउंट कब खुलेगा ?
Ans : जनधन योजना के तहत आप जब चाहे अपना अकाउंट बैंक जाकर खुलवा सकते हैं |
Q : जन धन योजना के लिए जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें ?
Ans : जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आप अपने बैंक में जाकर जमा करवा सकते हैं जहां आपने जनधन खाता खुलवाया है |
Q : जनधन खाता धारी व्यक्ति की मौत होने पर उसे कितना पैसा मिलेगा ?
Ans : जनधन खाता धारक जिन्होंने 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच खाता खोला है यदि किसी कारणवश उसकी एक्सीडेंट हो जाती है तो इस स्थिति में सरकार द्वारा जन धन योजना खाता धारक को ₹1 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी तथा यदि किसी कारणवश उसकी मौत हो जाती है तो इस स्थिति में उसके परिवार जनों को 30,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
Q : जन धन लोन कैसे लिया जाता है ?
Ans : पीएम जन धन योजना के तहत लोन लेने के लिए कुछ नियम है :
• PMJDY के तहत लोन लेने वाले महिला या पुरुष उसके द्वारा खाता का लेनदेन नियमित होना चाहिए |
• जनधन खाता एक साल पुरानी होनी चाहिए |
• साथ ही खाता धारक का पेन कार्ड हो एवं कमाई का साधन हो जैसे की कोई दुकान या फिर नौकरी ताकि उसका आमदनी नियमित बना रहे |
Q : जनधन बीमा का पैसा कैसे निकलेगा ?
Ans : जैसे बाकी खातों का निकाला जाता है उसी प्रकार आप इसका भी निकल सकते हैं |
Q : पुरुष के नाम से जनधन खाते खोलने के क्या फायदे हैं ?
Ans : आप जिसके नाम से चाहे खाता खुलवा सकते हैं पुरुषों के नाम से खाता खुलवाने का विशेष लाभ यह है की अक्सर पुरुष कम के सिलसिले में बाहर जाते रहते हैं गलती से यदि कभी उसकी दुर्घटना हो जाती है तो इस स्थिति में उन्हें सरकार की ओर से जनधन योजना के तहत ₹1 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा |
Q : क्या दो बैंक में जनधन अकाउंट खुलवा सकते हैं ?
Ans : अभी तक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति एक ही खाता खुलवा सकता है जनधन के तहत वैसे आप नजदीकी बैंक जाकर पता कर सकते हैं |
Q : क्या वृद्धि व्यक्ति जनधन खाता खुलवा सकता है ?
Ans : भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 10 वर्ष से अधिक है वह जनधन योजना का लाभ ले सकता है |
Q : सेविंग खाते को जनधन खाते में कैसे बदले हैं ?
Ans : इसके लिए आप अपने होम ब्रांच संपर्क करें उसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करें :
• अपने होम ब्रांच जाकर वहां आपको एक फॉर्म लेना होगा |
• उसे कन्वर्ट फॉर्म को भरकर बैंक में जमा कर दें |
• उसके बाद आसानी से आपका खाता जनधन खाते में बदल जाएगा |
Q : जनधन खाते में सर्विस चार्ज लगता है क्या ?
Ans : वर्ष 2017-18 में एसबीआई ने जनधन समेत बेसिक अकाउंट रखने वाले से 336 करोड़ रुपए वसूल किए हैं हालांकि RBI का निर्देश सामने आया है की जनधन खाते धारक को कुछ मिनिमम फैसेलिटीज फ्री में दी जानी चाहिए |
Q : जनधन खाता में पैसा नहीं होने पर चार्ज कटता है क्या ?
Ans : पहले कटता था परंतु अब आरबीआई का गाइडलाइंस है की मिनिमम बैलेंस के नाम पर चार्ज ना लिया जाए |
Q : क्या मैं प्रधानमंत्री जनधन योजना में चेक बुक पा सकता हूं ?
Ans : जी हां, आपको चेक बुक मिल जा सकता है लेकिन संबंधित बैंक के न्यूनतम राशि संबंधित सभी मापदंडों को मानना पड़ेगा |
Q : जनधन खाता में अधिकतम कितना रुपया जमा कर सकते हैं ?
Ans : जनधन खाते में आप अधिकतम एक लाख रुपया तक की राशि जमा कर सकते हैं |
Q : जनधन खाता कैसे खोले ?
Ans : आप अपनी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर जनधन योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं |
Q : क्या जनधन अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं ?
Ans : जी हां, प्रधानमंत्री जनधन खाता धारक को एक काट दिया जाता है जो बिल्कुल एटीएम के तरह कार्य करता है एवं आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं |
Q : जनधन खाता का लाभ क्या है ?
Ans : जनधन खाता का लाभ है की आप बिना कोई रुपया जाम किए शून्य बैलेंस पर अपना खाता खुलवा सकते हैं एवं इसके साथ-साथ आपको और कई लाभ दिए जाते हैं |
Q : जनधन खाता कौन-कौन खुलवा सकता है ?
Ans : देश के सभी गरीब नागरिक जिनकी आयु 10 वर्ष से अधिक है जो किसी भी विभाग में सरकारी कर्मचारी ना हो |
Q : जन धन योजना क्यों शुरू की गई ?
Ans : इसकी शुरुआत देश के गरीब नागरिकों के लिए जिनका कोई बैंक खाता नहीं था सरकारी लाभ के लिए उन्हें भटकना पड़ता था इसलिए मोदी जी ने जनधन योजना की शुरुआत की ताकि देश के गरीब वंचित नागरिकों का अपना बैंक खाता हो एवं कोई भी सरकारी लाभ उन तक सीधे पहुंच सके |
Q : PMJDY ka full form kya hai ?
Ans : Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana