Contents
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गयी एक बेहतरीन योजना है | इस योजना से ना केवल गरीब वंचित वर्ग के लोगों को बीमा मिलेगा वरन उनके बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई। यह योजना भारत के LIC (जीवन बीमा निगम) और अन्य निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा रही है |
इस योजना के तहत आने वाले व्यक्ति की 55 वर्ष की उम्र तक किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत उनके परिवार जनों को जिनका नाम नॉमिनी में पहले से अंकित किया गया है उन्हें ₹2 लाख का जीवन बीमा भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभ पाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच रखी गई है वहीं इस पॉलिसी की परिपक्वता की उम्र 55 साल है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि एवं वार्षिक प्रीमियम :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति निवेश करता है और निवेश करने के बाद उस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को ₹2 लाख मिलते हैं |
किसी भी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा होता है | इस टर्म प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार वालों को बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम भुगतान करती है |
वही पॉलिसी धारक समय पूरा होने के बाद भी ठीक ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं दिया जाएगा क्योंकि इस योजना के तहत सालाना प्रीमियम ₹330 रुपया है यह रकम बहुत ही कम है | यह राशि सीधी आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाएगी इसके अलावा इस राशि पर जीएसटी भी लगेगा |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत रजिस्टर की अवधि :
इस योजना के तहत सालाना किस्त प्रत्येक वार्षिक अवधि के दौरान ही 31 मई से पूर्व भुगतान किया जाता है |
आपने चाहे पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी हो लेकिन इसका कवरेज आपको अगले साल के 31 मई तक ही होगा |
बाद में इस योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकता करके इसे रिन्यू किया जा सकता है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए मेडिकल जांच :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लिए किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं है |
यदि आपको कोई कर्मचारी ऐसा करने को कहता है तो आप बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर बात कर सकते हैं क्योंकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ के लिए कहां खाता खोला जाएगा ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का खाता खोलने के लिए आप सीधे एलआईसी से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए एलआईसी को ही अपनी अधिकृत कंपनी की स्वीकृति दी है |
इसके अलावा भी कई निजी इंश्योरेंस कंपनियों को भी खाता खोलने के लिए सरकार ने स्वीकृत किया है।
इसके अलावा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in पर विजिट करके वहां से आप फॉर्म लेकर उसे पूरी तरह से भर ले उसके बाद जिस भी बैंक में आपका खाता है वहां इस फॉर्म को जमा करा कर खाते को खोला जा सकता है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए दस्तावेज :
इस योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज है जो आवेदकों को देने पड़ते है |
- आवेदक को अपना
- आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट का पासबुक
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कहां और कैसे करें ?
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आसानी से कलेम कर सकता है |
- इसके बाद पॉलिसी धारक जिसकी मृत्यु हो चुकी है उसके नोमनी के लोगो को बैंक जाकर वहां बैंक पदाधिकारियों से संपर्क करना होगा |
- नोमनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एवं डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी |
- फिर उसे क्लेम फॉर्म और रिचार्ज रसीद फॉर्म के साथ खाता धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषताएं :
- इस योजना की कई विशेषताएं है जिससे सीधे आम नागरिक को लाभ मिलता है |
- इसके तहत कम प्रीमियम पर उचित निश्चित दर पर लाइफ कवर प्रदान किया जाता है।
- आप इसके तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत भुगतान किए गए सभी प्रिमियम पर कर का लाभ भी उठा सकते हैं |
- इसके तहत समूह सदस्य अथवा बचत बैंक खाता धारकों को ₹330 प्रति वर्ष के वार्षिक न्यूनतम प्रीमियम दर समेत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का कवर मिलता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को क्यों लेना चाहिए इससे क्या लाभ है ?
- इस योजना के तहत आपको एक बहुत ही कम किफायती मानक दर पर जीवन बीमा सुरक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा जो सभी के लिए आसान भी है |
- यह पॉलिसी किसी अचानक घटना की स्थिति में आपके परिवार को एक सहायता का काम करेगी |
- जिससे वह अपने जीवन को सुरक्षित कर सके इसके तहत आपको 2 लाख का लाइफ कवर प्रदान किया जाता है |
- इसके तहत आपके बैंक खाते से प्रीमियम की धनराशि को ऑटोमेटिक डेबिट करने और पॉलिसी करने की सुविधा मौजूद है |
- इसे आप आसानी से काउंटर पर खरीद सकते हैं और आपके परिवार के लिए बेहतर कल दे सकते हैं |
- इस पॉलिसी के अंतर्गत आप वर्तमान आयकर नियमों के अनुसार 80(c) और धारा 10 (10d) का लाभ उठा सकते हैं।
और पढ़े :