(PMJJBY)प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 Claim Form : Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

Contents

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गयी एक बेहतरीन योजना है | इस योजना से ना केवल गरीब वंचित वर्ग के लोगों को बीमा मिलेगा वरन उनके बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई। यह योजना भारत के LIC (जीवन बीमा निगम) और अन्य निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा रही है |

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत आने वाले व्यक्ति की 55 वर्ष की उम्र तक किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उन्हें jeevan jyoti bima yojana के तहत उनके परिवार जनों को जिनका नाम नॉमिनी में पहले से अंकित किया गया है उन्हें ₹2 लाख का जीवन बीमा भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा |

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022

योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कब शुरू हुई 2015
ऑफिसियल वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in
Claim FormClick Here

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता

Jeevan Jyoti Bima Yojana से लाभ पाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच रखी गई है वहीं इस पॉलिसी की परिपक्वता की उम्र 55 साल है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि एवं वार्षिक प्रीमियम

Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत यदि कोई व्यक्ति निवेश करता है और निवेश करने के बाद उस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को ₹2 लाख मिलते हैं |

किसी भी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा होता है | इस टर्म प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार वालों को बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम भुगतान करती है |

वही पॉलिसी धारक समय पूरा होने के बाद भी ठीक ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं दिया जाएगा क्योंकि इस jeevan jyoti bima yojana के तहत सालाना प्रीमियम ₹330 रुपया है यह रकम बहुत ही कम है | यह राशि सीधी आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाएगी इसके अलावा इस राशि पर जीएसटी भी लगेगा |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत रजिस्टर की अवधि


Pradhan Mantri Bima Yojana के तहत सालाना किस्त प्रत्येक वार्षिक अवधि के दौरान ही 31 मई से पूर्व भुगतान किया जाता है |

आपने चाहे पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी हो लेकिन इसका कवरेज आपको अगले साल के 31 मई तक ही होगा |

बाद में इस योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकता करके इसे रिन्यू किया जा सकता है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए मेडिकल जांच

PMJJBY के लिए किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं है | यदि आपको कोई कर्मचारी ऐसा करने को कहता है तो आप बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर बात कर सकते हैं क्योंकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ के लिए कहां खाता खोला जाएगा

PMJJBY का खाता खोलने के लिए आप सीधे एलआईसी से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने jeevan jyoti bima yojana के लिए एलआईसी को ही अपनी अधिकृत कंपनी की स्वीकृति दी है | इसके अलावा भी कई निजी इंश्योरेंस कंपनियों को भी खाता खोलने के लिए सरकार ने स्वीकृत किया है।

इसके अलावा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in पर विजिट करके वहां से आप फॉर्म लेकर उसे पूरी तरह से भर ले उसके बाद जिस भी बैंक में आपका खाता है वहां इस फॉर्म को जमा करा कर खाते को खोला जा सकता है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए दस्तावेज

Pradhan Mantri Bima Yojana के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज है जो आवेदकों को देने पड़ते है |

  • आवेदक को अपना
  • आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट का पासबुक
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कहां और कैसे करें

  • PMJJBY के तहत आसानी से कलेम कर सकता है |
  • इसके बाद पॉलिसी धारक जिसकी मृत्यु हो चुकी है उसके नोमनी के लोगो को बैंक जाकर वहां बैंक पदाधिकारियों से संपर्क करना होगा |
  • नोमनी को बैंक से Claim Form एवं डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी |
  • फिर उसे क्लेम फॉर्म और रिचार्ज रसीद फॉर्म के साथ खाता धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषताएं

  • Pradhan Mantri Bima Yojana की कई विशेषताएं है जिससे सीधे आम नागरिक को लाभ मिलता है |
  • इसके तहत कम प्रीमियम पर उचित निश्चित दर पर लाइफ कवर प्रदान किया जाता है |
  • आप इसके तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत भुगतान किए गए सभी प्रिमियम पर कर का लाभ भी उठा सकते हैं |
  • इसके तहत समूह सदस्य अथवा बचत बैंक खाता धारकों को ₹330 प्रति वर्ष के वार्षिक न्यूनतम प्रीमियम दर समेत Jeevan Jyoti Bima Yojana का कवर मिलता है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

  • PMJJBY के तहत आपको एक बहुत ही कम किफायती मानक दर पर जीवन बीमा सुरक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा जो सभी के लिए आसान भी है |
  • यह पॉलिसी किसी अचानक घटना की स्थिति में आपके परिवार को एक सहायता का काम करेगी |
  • जिससे वह अपने जीवन को सुरक्षित कर सके इसके तहत आपको 2 लाख का लाइफ कवर प्रदान किया जाता है |
  • इसके तहत आपके बैंक खाते से प्रीमियम की धनराशि को ऑटोमेटिक डेबिट करने और पॉलिसी करने की सुविधा मौजूद है |
  • इसे आप आसानी से काउंटर पर खरीद सकते हैं और आपके परिवार के लिए बेहतर कल दे सकते हैं |
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत आप वर्तमान आयकर नियमों के अनुसार 80(c) और धारा 10 (10d) का लाभ उठा सकते हैं |

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022(FAQ)

Q : PMJJBY Full Form ?

Ans : Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

Q : PMJJBY Age Limit ?

Ans : 18 yrs to 50 yrs

Q : PMJJBY Premium

Ans : Rs 330 प्रति वर्ष

Q : PMJJBY Customer Care Number

Ans : Toll Free Number = 1800-180-1111 / 1800-110-001

Leave a Comment