प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | PM Mudra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मुख्य रूप से देश के उन लोगों के लिए हैं जो खुद का अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है |

सरकार चाहती है कि देश के हर हाथ को काम मिले इसके लिए भारत सरकार नौकरी देने से ज्यादा स्वरोजगार (अपना रोजगार) पर पुरा जोर दे रही है |

सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित भी करती है की आप खुद नौकरी करने के बजाय दूसरो को नौकरी देने वाले बने |

इसके लिए केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका मुख्य मकसद रोजगार संबंधी ट्रेनिंग, प्रोत्साहन देना बाजार उपलब्ध कराने के साथ-साथ रोजगार खड़ा करने के लिए आर्थिक मदद करना है |

Pradhan mantri Mudra Loan Yojana के अन्तर्गत इसमें छोटे रोजगार तक के लिए कर्ज दिया जाता है ताकि हर प्रकार के व्यक्ति इसका लाभ अधिक से अधिक उठा सकें रोजगार की स्थिति को देखते हुए इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है |

1. पीएम मुद्रा शिशु योजना
2. पीएम मुद्रा किशोर योजना
3. पीएम मुद्रा तरुण योजना

इस योजना के तहत अब तक 2021-22 वितवर्ष में 1,23,425.90 करोड़ रूपये तक का कर्जे दिया गया |

Pradhan mantri Mudra Loan Yojana 2022

योजनाप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
कब शुरू हुई April 2015
किसने शुरू की प्रधानमंत्री के द्वारा
योजना की स्थतिअभी चल रही है
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

Pradhan mantri Mudra Loan Yojana का मुख्य उद्देश्य है देश के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना जो लोग पैसो की कमी के कारण खुद का व्यवसाय ( बिजनेस ) शुरू नहीं कर पाते हैं |

ऐसे लोगों के लिए केन्द्र सरकार Mudra Yojana लेकर आई है | इस योजना के तहत लोग खुद का अपना व्यवसाय लोन लेकर आसानी से शुरू कर सकते है |

इसके तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन आप आसानी से प्राप्त कर सकते है | जैसा कि ऊपर बताया गया है की PM Mudra Loan को सरकार ने तीन श्रेणीयों मे बांटा है |

  1. शिशु मुद्रा लोन के अन्तर्गत आपको 50,000 (50 हजार) तक का लोन मुहैया कराया जाएगा |
  2. किशोर मुद्रा लोन के अन्तर्गत आपको 50,000 से लेकर 5,00,000 (50 हजार से 5 लाख) तक का लोन मुहैया कराया जाएगा |
  3. तरुण मुद्रा लोन के अन्तर्गत आपको 5,00,000 से लेकर 10,00,000 (5 लाख से 10 लाख) तक का लोन मुहैया कराया जाएगा इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को कि गया थी |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आने वाले लाभार्थी

Pm Mudra Loan Yojana के लाभ लेने के लिए सबसे पहले भारतीय होना जरूरी है, साथ ही साथ यदि आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं या फिर पहले से बिजनेस चला रहे हैं |

उस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं, याद रहे यह योजना खेती के लिए नहीं है | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी उद्योग Mudra Yojana के लिए पात्र है |

इस योजना के अन्तर्गत कुछ उद्योग है जिन्हें शामिल किया गया है – जैसे सोल प्रोपराइटर, पार्टनरशिप, माझ्को उद्योग, विक्रेता, खाने-पीने से संबंधित व्यापार, मरम्मत करने वाली दुकाने, सर्विस सेक्टर की कंपनियां एवं माझ्को मेनूफैक्चरिंग फार्म इन सारे उद्योग धंधे के लिए आप Pm Mudra Loan Yojana के तहत लोन ले सकते हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज

जो लोग अपना छोटा बिजनेस या व्यापार शुरु करना चाहते हैं वो लोग निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराकर असानी से लाभ से सकते है |

  1. Mudra Loan योजना के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होने चाहिए
  3. आवेदक का अपना आधार कार्ड होना चाहिए
  4. पैन कार्ड
  5. आवेदक का स्थायी पता (निवास प्रमाण पत्र)
  6. बिजनेस का पता तथा स्थापना का प्रमाण
  7. पिछले तीन सालों की Balance sheet
  8. पासपोर्ट साइज की फोटो
  9. Income Tax Returns और self tax Returns

Mudra Loan Online Apply

Mudra Loan योजना के लिए आवेदन करने के लिए

  • सबसे पहले आपको Mudra Loan योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • mudra.org.in
  • अब आपके सामने मुद्रा योजना का पेज खुलकर आएगा |
  • अब आपके सामने होम पेज पर Mudra Yojana के प्रकार दिखाई देंगे जो इस प्रकार
  1. शिशु
  2. किशोर
  3. वरुण
  • अब आपको इनमें से किसी एक को चुन कर क्लिक करना है उसके बाद फिर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा |
  • अब आपको एप्लीकेशन फार्म इस पेज से डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालना होगा |
  • अब आपको इस एप्लीकेशन में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूवर्क पढ़ना है फिर सही-सही उसे भरना है |
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना है |
  • अब आपको यह एप्लीकेशन फार्म सभी कागजातों के साथ नजदीकी बैंक में जमा करना होगा |
  • अब आपकी एप्लीकेशन की सत्यापन होगी |
  • सत्यापन के बाद एक महीने के अन्दर आपको लोन मुहैया कर दिया जाएगा |

मुद्रा कार्ड :- पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने वाले लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है | जो बिल्कुल ATM की तरह होता है यह एक डेबिट कार्ड की तरह उपयोग किया जाता है | इसके साथ आपको एक पासवर्ड भी दिया जाएगा जिसे आपको गोपनीय रखना होगा आप इस कार्ड का उपयोग अपने जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं |

Pm Mudra Loan Yojana 2022 (FAQ)

Q : Pradhan mantri Mudra Loan Yojana Official Website ?

Ans : https://www.mudra.org.in/

Q : Pradhan mantri Mudra Loan Yojana Official Website ?

Ans : Toll Free Number = 1800 180 1111
1800 11 0001

Leave a Comment