प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 | pradhan mantri awas yojana gramin list

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है ?

जैसा कि आप सभी जानते हैं देश में आज भी कई ऐसे नागरिक है | जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण उनके पास अपना स्वयं का घर नहीं है यदि है अभी तो वह बहुत पुराना है |

उसकी मरम्मत कराने तक के लिए उनके पास रुपए नहीं है ऐसे सभी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई है |

इसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हाउसिंग फॉर ऑल योजना के नाम से भी जाना जाता है | इसकी शुरुआत साल 2015 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई |

इस ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से समतल भूमि के लिए 120000 पहाड़ी भूमि के लिए है 130000 दिए जाते हैं |

इस योजना के लाभ के लिए आवेदन पात्रता दस्तावेज संबंधित सारी जानकारियां इस लेख में नीचे दी गई है आप पूरा लेख पढ़ें |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य :

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वास्तव में इंदिरा आवास योजना का संशोधित रूप है | इसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को खुद का मकान अपना घर उपलब्ध कराना |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से मदद की जा रही है |

सरकार की ओर से ताकि उनका स्वयं का पक्का घर हो तथा उनका सपना साकार हो सके साथ ही अब सरकार की ओर से पक्का शौचालय बनाने के लिए 12000 रुपए की सहायता राशि भी दी जा रही है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विशेषता :

  • ग्रामीण आवास योजना 2022 के अंतर्गत घरों का आकार 20 स्क्वेयर मीटर्स से बढ़ाकर 25 स्क्वायर मीटर कर दिया गया है |
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कम से कम एक करोड़ आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए |
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि मैदानी क्षेत्र में 120000 है वही पहाड़ी इलाकों में मुश्किल क्षेत्र में 130000 है जबकि यह राशि पहले बहुत ही कम थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है |
  • इस योजना के तहत लगने वाला खर्च केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा दिया जाता है |
  • मैदान क्षेत्र में इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 60:40 के अनुपात में होती है वही पहाड़ी क्षेत्र में मिलने वाली राशि का अनुपात 90:10 होता है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाना कठिन होता है जैसे जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड |
  • ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों का निर्धारण SECC 2011 के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा |

कौन कौन उठा सकता है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ :

इस योजना के तहत संपूर्ण भारत में कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्वयं का घर नहीं है या जो कच्चे छोटे बिना छत वाले घरों में रहते है वह इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं जरूरी नहीं कि इनके पास बीपीएल कार्ड होना ही चाहिए जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग :

  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग
  • महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
  • मध्यम वर्ग 1
  • मध्यम वर्ग 2
  • वैसे इस योजना के लिए कुछ व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई है मतलब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्ग के लोग इस योजना के तहत लाभ के प्रथम दावेदार होंगे |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 की पात्रता :

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
  • वह परिवार जिसका 25 वर्ष का कोई भी सदस्य पढ़ा लिखा ना हो वह परिवार इस योजना के लिए पात्र है |
  • मैं परिवार जिनके पास है कि कोई जमीन उपलब्ध ना हो और जिनकी आमदनी का अधिकतम भाग मजदूरी से आता हो वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास 2021-2022 का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता को पहले राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा कोई ऐसी योजना का लाभ ना मिला हो जिसके तहत वह घर बनाया हो या वह राशि घर बनाने की श्रेणी में आती हो।
  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से कम हो |
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास कोई राज्यस्तरीय या केंद्रस्तरीय सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए |

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • आवेदक का अपना
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता किसी भी बैंक का हो
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम ग्रामीण आवास योजना 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें पूरी प्रक्रिया :

जैसे की योजना के नाम से ही पता चल रहा है कि यह योजना मुख्यतः ग्रामीणों के लिए इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची में होना चाहिए |

यदि आपका नाम सूची में है तो आपको क्षेत्रीय पंचायत से आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा |

PMAY GRAMIN 2022 के तहत आप इस यूजर्स नाम एवं पासवर्ड से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के लिए आवेदन तीन चरणों में पूरा करेंगे :

पहला चरण :

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की ऑफिशल अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • उसके बाद होम पेज खुलेगा |
  • वहां होम पेज पर आपको DATA ENTRY का विकल्प दिखाई देगा |
  • वहां आपको क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगइन लिंक खुल जाएगा |
  • अब आप पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूजर नाम एवं पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगिन करें ।
  • इसके बाद आप अपने अनुसार नाम पासवर्ड बदल सकते हैं |
  • अब आपको पीएम ऑनलाइन लॉगइन पोर्टल पर चार विकल्प दिखाई देंगे |
  • पहला विकल्प -PMAY G ऑनलाइन आवेदन |
  • दूसरा विकल्प -आवास आप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन |
  • तीसरा विकल्प -स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना
  • चौथा विकल -एफपीओ के लिए आर्डर शीट तैयार करना |
  • इन चारों विकल्पों में से आप पहले वाले विकल्प PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को खोल दीजिए |

दूसरा चरण:

  • PMAY G के पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के बाद मांगी गई जानकारी भरनी है जैसे पर्सनल डिटेल बैंक अकाउंट डिटेल कंक्रेंस डिटेल फॉर्म कंसर्न ऑफिस |
  • पंजीकरण के प्रथम भाग में आवेदक पंजीकरण की सारी सूचनाएं भर दीजिए तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराएं ।

तीसरा चरण:

  • तीसरे चरण में आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए पोर्टल को यूजर पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें |
  • तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए पंजीकरण फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं |

और पढ़े :

Leave a Comment