Contents
स्किल इंडिया मिशन क्या है ?
स्किल इंडिया मिशन देश के युवाओं को कौशल बनाने के उद्देश्य से 15 जुलाई 2015 को अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने Skill India Mission यानी राष्ट्रीय कौशल विकास योजना की शुरुआत की |
केंद्र सरकार की कई महत्वकांक्षी योजना में से एक Skill India देश के युवाओं जिनके पास डिग्री तो है परंतु उनके पास कौशल(स्किल) की कमी है |
उन युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभ देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई | इस योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले उन्हें अधिक से अधिक प्रशिक्षित किया जाएगा |
- स्मार्ट सिटीज मिशन | Smart Cities Mission 2022
- (NDHM) नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 2022 | National Digital Health mission
- सर्व शिक्षा अभियान योजना 2022 | Sarva Shiksha Abhiyan
Skill India Mission 2022
Yojana | Skill India Mission |
Launched By | Pm Narendra Modi |
Launch Year | 2015 |
Ministry | Ministry of Skill Development and Entrepreneurship |
Helpline Number | +91 11 47451600 10 |
Email ID | [email protected] |
Official Website | www.skillindia.gov.in |
स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Skill India Mission को राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के रूप में शुरू किया है | आप जानते हैं देश में ऐसे बहुत से युवा हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है |
युवा आर्थिक तंगी के कारण रोजगार प्राप्त करने के लिए सही प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते हैं | इसी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार पीएम कौशल विकास स्कीम की शुरुआत की।
- स्किल इंडिया योजना के तहत 10 एवं 12वीं पास युवाओं को प्रशिक्षण दिया जयेगा |
- इस योजना के अंतर्गत देश के सभी युवाओं को संगठित करके और उनके कौशल को पूरी तरह निखार कर उनकी योजना अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा |
- Skill India Yojana के तहत युवाओं को उद्योग प्रसांगिक,सार्थक तथा कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर के युवाओं के लिए कौशल उन्नति के लिए मार्ग प्रशस्त करना सरकार का उद्देश्य है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पात्रता
- स्किल इंडिया के लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का सबसे पहले भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है |
- इस योजना का लाभ उन युवाओं को दिया जाएगा जो छात्र 10वीं या 12वीं के बाद किसी भी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ दी है | उन युवाओं को सरकार द्वारा एक जगह एकत्रित करके कौशल प्रधान कराया जाएगा |
- स्किल इंडिया योजना मुख्य रूप से उन युवाओं के लिए है जो बेरोजगार हैं और जिनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ
स्किल इंडिया के लाभ :
- स्किल इंडिया योजना के तहत देश के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा |
- इस योजना के तहत देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा |
- स्किल इंडिया योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को सरकार द्वारा लगभग 40 तकनीकी क्षेत्र की ट्रेनिंग निशुल्क दी जाएगी जो कुछ निमन है :
- कंस्ट्रक्शन
- फूड प्रोसेसिंग
- इलेक्ट्रॉनिक एंड
- हार्डवेयर
- फर्नीचर
- फिटिंग
- लेदर
- टेक्नोलॉजी इत्यादि की प्रशिक्षण शामिल है
Skill India Courses List Hindi
- स्किल काउंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी
- कृषि संबंधित कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
- बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस संबंधित कोर्स
- परिधान कोर्स
- मॉल एवं पूंजी संबंधित कोर्स
- निर्माण संबंधित कोर्स
- सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
- लकड़ी अर्थात फर्नीचर तथा फिटिंग संबंधित कोर्स स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कोर्स
- लोहा आयरन एवं स्टील संबंधित कोर्स
- टेक्सटाइल कोर्स
- टेलीकॉम सेक्टर संबंधित कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- मीडिया तथा मनोरंजन संबंधित कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस संबंधित कोर्स
- प्लंबिंग फिटिंग तथा माइनिंग संबंधित कोर्स
- आईटी संबंधित कोर्स
- भूमि का रूप व्यवस्था संबंधित कोर्स ऐसे कुल मिलाकर 40 क्षेत्र है जिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा सरकार के द्वारा
स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत आने वाली योजनाएं
स्किल इंडिया योजना के तहत अन्य 4 योजनाएं हैं
- राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन
- कौशल विकास एवं उद्यमिता के लिए सरकारी राष्ट्रीय नीति
- स्किल लोन (ऋण) स्कीम
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर एवं
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- स्टार्टअप इंडिया startup india 2022 : रजिस्ट्रेशन, लाभ, लोन व क्लेम प्रक्रिया
- स्टैंड अप इंडिया योजना 2022 | Stand Up India Online Registration
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स (स्किल इंडिया कोर्स)
- स्किल इंडिया योजना के तहत दीए जाने वाले कोर्स के लिए युवाओं को कोई फीस नहीं देनी पड़ती है |
- इस योजना के तहत तीन समय अवधि की कोर्स कराई जाती है |
- 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के कोर्स कराए जाते हैं |
- कोर्स पूरा हो जाने के बाद डिजिटल लॉकर में युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है |
- जो पूरे भारत में मान्य है |
स्किल इंडिया मिशन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें(pmkvyofficial.org online registration)
- Skill India का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको स्किल इंडिया रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- उसके लिए आपको स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- pmkvyofficial.org
- उसके बाद Find a Training Center पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप जिस भी विषय में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें (Select Course of PMKVY) |
- जैसे कि आपके सामने कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर आईटीआई एयरलाइंस आदि सेंटर का एड्रेस दिया जाएगा |