स्मार्ट सिटी मिशन | Smart Cities Mission in Hindi, इंडिया स्मार्ट सिटी लिस्ट 2022

स्मार्ट सिटी मिशन क्या है-Smart Cities Mission Kya Hai

Smart Cities Mission योजना को भारत सरकार ने 25 जून 2015 को शुरू किया | प्रधानमंत्री मोदी ने विमोचन करते हुए कहा स्मार्ट सिटी का कार्य दो चरणों में होगा |

इसका पहला चरण होगा नयी स्मार्ट सिटी का निर्माण तथा दूसरा चरण में पुरानी सिटी का नवीनीकरण किया जाएगा |

इस स्मार्ट सिटीज मिशन योजना के तहत भारत के 100 शहरों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया | Smart Cities Mission के तहत ऐसे शहरों को बढ़ावा देना है जो कई शहरों को जोड़ता हो जिस शहर की आबादी कम से कम 1 लाख से अधिक हो जिससे की एक स्मार्ट सिटी अपने नजदीकी शहर को विकाश करने में सहयोग करें |

इसके अन्तर्गत वही शहर आएंगे जिसमें बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था तथा म्यूनिसिपल कॉसपोरेशन के साथ – साथ आईटी इस्तेमाल शहर हो |

Smart Cities Mission 2022

योजना Smart Cities Mission
कब शुरू हुई 25 जून 2015
किसने शुरू की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://smartcities.gov.in/

स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य

Smart Cities Mission का उद्देश्य ऐसा शहर का निर्माण करना जहाँ सारी सुविधाएँ मौजूद हों भारत की वर्तमान आबादी का लगभग 34 % शहरों में रहता है । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2030 तक भारत की आबादी लगभग 40 % शहरों में रहने लगेगें |


इसके साथ ही भारत के सकल घरेलू उत्पाद में भी काफी बढ़ोतरी होगी | इसके लिए भौतिक संस्थागत, आर्थिक तथा सामाजिक बुनियादी ढाँचे के व्यापक विकास की जरूरत पड़ेगी | ये सभी सुविधायें जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाकर लोगों के जीवन में विकास एवं प्रगति के नए आयाम की ओर अग्रसित होना है |

smart cities mission

स्मार्ट सिटी मिशन के मापदंड क्या है

  • Smart Cities Mission के अन्तर्गत आने वाले शहर मे कुछ मूलभूत सुविधाएं होने चाहिए |
  • सड़को का बनावट, चौड़ीकरण, साफ – सफाई तथा फुटपाथ वाहन पाथ उचित रूप से बनाये जायें ताकि आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो |
  • शहर में लगभग 24 घंटे बिजली, पानी की सुविधा मौजूद हो |
  • शहर में शिक्षा की उचित व्यवस्था अच्छे स्कूल, कॉलेज होने चाहिए ताकि वहाँ के बच्चें को पढ़ाई करने के लिए ज्यादा दिक्कत का सामना ना करना पड़े |
  • शहर में नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से एक स्मार्ट पुलिस स्टेशन तथा अलग- अलग मोहल्ले के लिए थाने या चौकी का भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि वहां के व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए दूर ना जाना पड़े एव पुलिस की निगरानी पूरी तरह बनी रहें इससे क्राइम भी बहुत कम होगी और नागरिक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगे |
  • शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए सरकारी एवं निजी हॉस्पीटल 24 घंटे की सुविधा दे रहे हों तथा हॉस्पीटल की साफ – सफाई यानि स्वच्छता होनी चाहिए साथ ही साथ कूड़े कचरे के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे बीमारी से बचा जा सके क्योंकि कूड़ा बिमारी का एक सबसे बड़ा माध्यम है इसी से ज्यादा तर बिमारियां उत्पन्न होती है | जिससे की सांस लेने में तकलीप शुद्ध हवा ना मिलना हैजा, मलेरिया इत्यादि बिमारी इसीलिए जरूरी है शहर मे हरियाली भी हो जिससे प्रदूषण पर कंट्रोल पाया जा सके |
  • शहर को स्मार्ट बनाने के लिए जरूरी है | टैक्नोलॉजी की सुविधा होनी चाहिए इसीलिए पूरे शहर वाईफाई सिग्नल होना अनिवार्य है ताकि देश दुनियां से जुड़ा खबर आसानी तक जनता तक पहुँच सकें |

स्मार्ट सिटी मिशन के लिए आवंटित राशि

Smart City एक अदभूत बड़े पैमाने को दर्शाती है कि किस तरह हर नागरिक को अच्छे सीटी से जोड़कर उनतक हर सुविधा पहुंचाई जा सके इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा 48 हजार करोड़ बजट रखा गया है |

इसका निर्माण  दो चरण में किया जाएगा पहले चरण में राज्य और केन्द्र शासित – प्रदेशों को संभावित स्मार्ट सिटी को चुना जाएगा जिसमें ये देखा जाएगा कि कौन से शहर में कितने सुविधाएं मौजूद हैं और वहां कि आबादी कितनी है |

इन सारी चीजों को देखते हुए पहले चरण से दूसरे चरण के लिए भेजा जाएगा उसके बाद इसके दूसरे चरण में भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय शहरों का चयन करता है | उसके बाद 100 शहरों का चयन किया जाएगा और जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पे जा सकते है |

स्मार्ट सिटी मिशन के लाभ

Smart City बनने से विकाश की गति में बढ़ोतरी होगी हमारे देश में आज भी ऐसे कई हजार गाँव हैं जहां विकाश कुछ भी नहीं हुआ है वहां की नागरिक आज भी विकाश की मुख्य धारा से बहुत पीछे है |

उन सभी छोटे- छोटे गाँव तक विकाश पहुँच सकें वहां के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क पहुंचाने के लिए स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा हो ऐसे कई प्रकार के लाभ हैं जो स्मार्ट सिटी बनने से देश की नागरिकों को मिलेगा |

  • स्मार्ट सिटी बनने से बाहरी कंपनी यहाँ आकर अपनी कंपनी खोलेगी इससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा |
  • स्मार्ट सिटी बनने से आस पास के गाँव के बच्चे को पढ़ने के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा वो आसानी से अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेगा |
  • Smart Cities Mission से व्यापक, विकाश के साथ – साथ गरीब और बेचित समावेशी शहरों की ओर अग्रसर होंगे |

भारत सरकार द्वारा जारी लिस्ट किस राज्य कितनी स्मार्ट सीटी होगी

कमांक 
राज्य का नाम
 शहरों की संख्या
1 उत्तर प्रदेश 13
2 तमिलनाडु12
3महाराष्ट्र10
4 मध्यप्रदेश7
5 कर्नाटक6
6 गुजरात6
7राजस्थान4
8 पश्चिम बंगाल4
9 बिहार3
10आंध्र प्रदेश3
11पंजाब3
12तेलंगाना2
13हरियाणा2
14 छत्तीसगढ़2
15 उड़ीसा2
16 जम्मू व कश्मीर1
17 झारखंड1
18असम1
19 गोवा1
20 दिल्ली1
21 अरुणाचल प्रदेश1
22 हिमाचल प्रदेश1
23केरल1
24चंडीगढ़1

100 Smart City List 2022 (इंडिया स्मार्ट सिटी लिस्ट 2022)

1Agartala 51Lucknow
2Agra52Ludhiana
3Ahmedabad53Madurai
4Aizwal54Mangaluru
5Ajmer55Moradabad
6Aligarh56Muzaffarpur
7Allahabad57Nagpur
8Amaravati58Namchi
9Amritsar59Nashik
10Aurangabad60Naya Raipur
11Bareilly61New Delhi
12Belgaum62New Town Kolkata
13Bengaluru63Panaji
14Bhopal64Pasighat
15Bhubaneswar65Port Blair
16Biharsharif66Puducherry
17Bilaspur67Pune
18Chandigarh68Raipur
19Chennai69Rajkot
20Coimbatore70Ranchi
21Dahod71Rourkela
22Davangere72Sagar
23Dehradun73Saharanpur
24Dharamshala74Satna
25Diu75Shillong
26Erode76Shimla
27Faridabad77Shivamogga
28Gandhinagar78Silvassa
29Gangtok79Solapur
30Greater Warangal80Srinagar
31Guwahati81Surat
32Gwalior82Thane
33Hubali – Dharwad83Thanjavur
34Imphal84Thoothukudi
35Indore85Tiruchirappalli
36Itanagar86Tirunelveli
37Jabalpur87Tirupati
38Jaipur88Tiruppur
39Jalandhar89Tumakuru
40Jammu90Udaipur
41Jhansi91Ujjain
42Kakinada92Vadodara
43Kalyan-Dombivali93Varanasi
44Kanpur94Vellore
45Karimnagar95Visakhapatnam
46Karnal96
47Kavaratti97
48Kochi98
49Kohima99
50Kota100

Smart Cities Mission 2022 (FAQ)

Q : Smart City Mission Launch Date ?

Ans : 25th June 2015

Q : Smart City Mission was Launched by ?

Ans : Prime Minister Narendra Modi

Q : Smart Cities Mission Launch Year ?

Ans : 2015

Q : Smart City Mission under which ministry ?

Ans : Ministry of Housing & Urban Affairs

Q : Smart Cities Mission official website ?

Ans : smartcities.gov.in

Leave a Comment