Contents
सोलर चरखा योजना क्या है ?
पूरे देश भर में महिलाओं को रोजगार प्रदान कर उन्हें सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने सोलर चरखा योजना नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है |
Solar Charkha Mission के तहत देश की 5 करोड महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है | इस योजना के शुभारंभ के बाद का सर्वप्रथम महाराष्ट्र के बीड़ में इसकी कार्यशैली की शुरुआत की गई |
महाराष्ट्र के बीड़ में इसकी शुरुआत करने के पीछे मुख्य वजह थी कि वह वस्त्र उद्योग की दृष्टिकोण से सबसे सरल एवं उपयुक्त जगह है |
केंद्र सरकार द्वारा Solar Charkha Scheme के तहत प्रत्येक पंचायत में लगभग 1100 महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का काम करेगी | इसके अनुसार देश की बहुत सारी महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे |
इससे महिलाएं अपने आप में सशक्त होंगी उनके जीवन यापन में अच्छा बदलाव आएगा साथ ही इससे खादी को भी प्रोत्साहन मिलेगा तथा हमारे देश भारत को कला शिल्प के क्षेत्र में खोई हुई प्रतिभा वापस मिलेगी |
- (NDHM) नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 2022 | National Digital Health mission
- स्मार्ट सिटीज मिशन | Smart Cities Mission 2022
- Gold Monetization Scheme 2022 | घर में रखे सोने से भी कर सकते हैं कमाई
सोलर चरखा योजना के मुख्य उद्देश्य
- Solar Charkha Mission का उद्देश्य देशभर की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना |
- इस योजना के तहत महिलाओं का सशक्तिकरण तो किया ही जाएगा साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह अपने कार्यों के लिए अपने आप को उस लायक बना सके और बेहतर प्रदर्शन कर सकें |
- इस योजना के तहत देश भर के पिछड़े हुए लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें साथ ही इससे उद्यमों को भी बढ़ावा मिलेगा |
- Solar Charkha Mission का मुख्य उद्देश्य खादी नामक प्रचलित वह वस्तु जो कभी हमारे देश की शोभा हुआ करती थी | उसे विशेष बढ़ावा देना है ताकि खोई हुई पहचान फिर से मिल सके | खादी वस्त्र भारत का गौरव रही है। अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण के हिसाब से भी बेहतर मानी जाती है इसके उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था तो बेहतर होगी ही साथ ही रोजगार के नए आयाम भी पैदा होंगे |
- Solar Charkha Scheme के अंतर्गत देश की 5 करोड महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है |
- इस योजना के तहत 50 कलस्टर के शिल्पकारों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि उन महिलाओं को अत्याधुनिक संसाधनों की भी उपलब्धता आसानी से हो सके |

सोलर चरखा योजना की विशेषताएं
- Mission Solar Charkha के तहत 10 लाख महिलाओं को नए रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे |
- इस योजना के तहत हर पंचायत में लगभग 1100 महिलाओं को जोड़कर उन्हें रोजगार के तहत आत्मनिर्भर बनाया जाएगा |
- इस योजना के तहत जो भी श्रम प्रशिक्षण दिया जाएगा उन सब की मशीन पूरी तरह सोलर एनर्जी के तहत चलेगी ताकि वातावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके |
सोलर चरखा योजना से लाभ
- Solar Charkha Mission के माध्यम से लाभार्थियों को नीधि का लाभ मिलेगा तथा इससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा |
- इस योजना से उन्हें विशेष लाभ होगा जो व्यक्ति सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में पहले से काम कर रहे हैं वह इस योजना से ज्यादा कौशल हासिल कर पाएंगे |
- Solar Charkha Scheme के माध्यम से लघु छोटे तथा मध्यम व्यापारों को भी काफी सहयोग मिलेगा |
- इस योजना के तहत वर्षों पहले से चल रहे परंपरागत खादी कपड़े के व्यापार को नए नए आयाम मिलेंगे |
- इससे समग्र विकास के साथ आर्थिक सुधार में तेजी होगी |
सोलर चरखा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Solar Charkha Mission के लाभ के लिए आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन किए जाएंगे | इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आवेदकों को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे खोलना होगा | उसके बाद ही आवेदक अपना आवेदन कर पाएंगे |
- स्टार्टअप इंडिया startup india 2022 : रजिस्ट्रेशन, लाभ, लोन व क्लेम प्रक्रिया
- राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2022 | एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ, पात्रता, Rashtriya Gokul Mission
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (ऑनलाइन आवेदन ) | PM Mudra Loan Yojana 2022
सोलर चरखा योजना के लिए आवंटित बजट
Solar Charkha Mission के लिए पहले केंद्र सरकार ने 500 करोड रुपए का बजट रखा था यह रुपया आवेदकों के प्रशिक्षण तथा मशीनों को मुहैया कराने के लिए रखा गया था | एमएसएमई विभाग की माइक्रो बिजनेस सेक्टर के लिए 10,000 करोड रुपए लगाने की उम्मीद बताई जा रही है |
सोलर चरखा योजना के लिए पात्रता
Solar Charkha Mission का लाभ केवल वही व्यक्ति ले सकता है जो छोटे-मोटे पेमाने पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को चलाने के योग्य है | इसे शुरू करने से पहले व्यक्ति को माइक्रो स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज विभाग के साथ रजिस्टर करना होगा |
इस प्रमाण पत्र के बिना उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता | यदि आवेदन करने के बाद आवेदकों को इस योजना के लाभ के लिए चुन लिया गया तो इसके बाद उन्हें एम एस एम ई द्वारा जरूरी सामान एवं सोलर प्लेटस प्रदान किया जाएगा | इसके साथ ही उन्हें आधुनिक चरखै और लूमस भी प्रदान किए जाएंगे इन मशीनों के बारे में उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी |
सोलर चरखा योजना बिजनेस शुरू कैसे होगा
भारत सरकार द्वारा अधिकारिक निमंत्रण प्रकाशित किए गए हैं कोई भी नागरिक जो स्वयं का सोलर चरखा के माध्यम से कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहता है |
उसे सबसे पहले सोलर संचालित लूम को स्थापित करना होगा और इसके बाद उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देनी होगी | इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कम कीमतों पर सहायता प्रदान की जाएगी |
सोलर चरखा योजना के तहत सब्सिडी कैसे प्राप्त करें
केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि लोन के रूप में प्रदान की जाएगी | इसके लिए आवेदकों को कोई भी ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा |
इसे Mission Solar Charkha संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सब्सिडी व्यवस्थित कर दिया जाएगा | इसके तहत उम्मीदवारों को 25% यानि 6 लाख 22 हजार तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |