स्टैंड अप इंडिया योजना 2022 | Stand Up India Online Registration in Hindi

Contents

स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है

स्टैंड अप इंडिया योजना विशेषरूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए है | इस योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी लोगों को प्रमुखता से आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा Stand Up India की शुरुआत कि गई |

इस योजना के तहत प्रत्येक बैंक शाखा में कम से कम एक SC/ST उद्यमी को और एक महिला उद्यमी को अपने स्वयं के उद्यम (व्यवसाय) को स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये के बीच का लोन देकर उन्हें सहायता परदान करती है |

Stand Up India 2022

योजनास्टैंड अप इंडिया योजना 2022
ब्याज दरबैंक का MCLR + 3% टेन्योर प्रीमियम
लोन की अवधि क्या हैअधिकतम 7 वर्ष
लोन की राशि क्या है₹1000000 से ₹1 करोड़ तक
लोन लेने की न्यूनतम आयुSC/ST एवं महिला उद्यमियों के लिए 18 वर्ष
ये लोन किसके लिए हैकेवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट (जो पहली बार व्यवसाय खोलना चाहते हैं)
लोन का शेयरगैर व्यक्तिगत उद्यमों के लिए 51%
योजना की शुरुआत5 अप्रैल 2016
लोन लेने वाले आवेदक का रिकॉर्डकभी भी बैंक या NBFC में डिफाल्टर नहीं किया गया हो
कब तक लाभ ले सकते हैं2025 तक
ऑफिशल वेबसाइटstandupmitra.in

स्टैंड अप इंडिया योजना का उद्देश्य

Stand Up India Scheme का मुख्य उद्देश्य है बैंक की प्रत्येक शाखा से कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति एवं एक महिला उद्यमी (व्यवसायी) द्वारा ग्रीनफील्ड परियोजना की स्थापना हेतु 10 लाख से 1 करोड़ रूपया तक के लोन की सुविधा मुहैया कराना यह उद्यम विनिर्माण सेवा या व्यापार के होंगे |

इस योजना के तहत लिए गए लोन (ऋण) को 7 साल मे लौटाना होता है | इसमें 18 महिने की मोरेटोरियम की अवधि रहती है । इस स्कीम की शुरूआत केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में किया गया था।

स्टैंडअप इंडिया योजना

स्टैंड अप इंडिया योजना की विशेषता

  • Stand Up India योजना के तहत कोई भी अनुसूचित जातिय/ अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवार 18 वर्ष आयु पूरी करने के बाद सरकार द्वारा दी जा रही लाभ का आसानी से फायदा उठा सकती है |
  • आवेदक का किसी भी बैंक में डिफॉल्ट का रिकॉड कदापि नहीं होना चाहिए |
  • वर्तमान समय में लागु ब्याज दर उस श्रेणी के लिए बैंक खुद निर्धारित करती है, जो कि MCLR +3%+ टेन्योर प्रीमियम से अधिक होगी |
  • लोन की समय अवधि अधिकतम 7 वर्ष है एवं मोरेटोरियम की अवधि 18 महिने है |
  • इस योजना के तहत ग्रीव फील्ड प्रोजेक्ट्स के लिए ऋण उपलब्ध केवल उन उद्यमियों के लिए किए जा रहे हैं जो पहली मेन्यूफैक्चरिंग या व्यापारिक क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं |

स्टैंड अप इंडिया रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Online Registration)

Stand Up India योजना के तहत सभी बैंक की ब्रांच से ऋण उत्पब्ध आसानी से हो रहा है लोन अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर संम्पर्क कर सकते हैं |

यदि आप इस योजना के लाभ के लिए standupmitra registration करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आगे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है :

  • इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • standupmitra.in
  • अब आपको इसमे बाईं ओर नीचे की तरफ आपको ‘यू’ में एक एक्सेस लोन ‘सेगमेंट’ में तीन विकल्प दिखेंगे अब आपको इनमें ‘अप्लाई हेयर ‘डायरेक्टली एट बैंक ब्रांच’ एवं ‘थ्रू मोर लीड District Manager शामिल होगा |
  • आपको अप्लाई हेयर पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी |
  • अब आपको यहां मांगी गई जानकारी सही सही भरनी है, आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, भरने के बाद अब आपको एक OTP (ओटीपी) जेनरेट करना होगा |
  • इसके बाद बताए गए निदेशों के अनुसार उसे ऋण (लोन) के आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी |

स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए पात्रता (Stand Up India Scheme Eligibility)

Stand Up India Scheme के लाभ के लिए आपको कई चिजों का ध्यान रखना होगा :

  • अप्लाई करने वाला आवेदक / कारोबारी SC/ST या महिला होनी चाहिए |
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • कारोबार ग्रीन फील्ड एरिया में होनी चाहिए |
  • आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नही होना चाहिए।
  • जिस भी कारोबार के लिए आपको लोन (ऋण) चाहिए वो कारोबार सर्विस सेक्टर का हो या मैनुफैक्चरिंग सेक्टर का ही होना चाहिए |

स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड इनमें से कोई एक पहचान का आप इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • व्यवसाय का पता प्रमाण
  • पार्टनरशिप डीड
  • रेंट एग्रीमेंट यदि किराए पर
  • व्यावसायिक परिसर लिए हैं तो
  • नवीनतम आयकर रिटर्न (ITR कॉपी)
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्लीअरेस प्रमाण पत्र (जरूरत हो तो ही)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • परियोजना रिपोर्ट (प्रोजेक्ट रिपोर्ट)
  • पिछले 3 साल की बैलेंस शीट

जैसा कि आप सभी को पता है स्टैंड-अप इंडिया ने हमेशा से आर्थिक सशक्तीकरण को तेजी से बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में काम किया है और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने में काफी काम किया है |

यह योजना पूरे देश भर में स्थित 1.25 लाख बैंक शाखाओं के माध्यम से न्यूनतम 2.5 लाख उधारकर्ताओं को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है |

स्टैंड अप इंडिया योजना की समय अवधि

Stand Up India Yojana की शुरुआत वर्ष 2016 में केन्द्र सरकार द्वारा कि गयी इसकी कार्य पद्धति को देखते हुए अब यह योजना को साल 2025 तक विस्तार कर दिया गया है |

इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक जो इस योजना के अन्तर्गत आता है वो आसानी से लोन के माध्यम से कर्ज लेकर अपना स्वयं का व्यवापार शुरू कर सकता है |

Stand Up India 2022 (FAQ)

Q : स्टैंड अप इंडिया स्कीम कब शुरू हुई है ?

Ans : स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को की गई इसका मुख्य उद्देश्य था आर्थिक सशक्तिकरण तथा रोजगार सृजन करना |

Q : स्टैंड अप इंडिया लोन क्या है ?

Ans : Stand Up India Loan महिला उद्यमियों और समाज के वंचित वर्ग SC/ST श्रेणी के तहत आने वाले व्यक्ति को सरकार इस योजना के माध्यम से लोन मुहैया करती है | इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को बैंक के माध्यम से 10 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन देती है ताकि लाभार्थी अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे |

Q : स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ऋण लेने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

Ans : Stand Up India Scheme के तहत लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है |

Q : स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत महिलाओं को कितने वर्षों के लिए लोन दिया जाता है ?

Ans : अधिकतम 7 वर्षों के लिए लोन दिया जाता है हालांकि मोरेटोरियम का समय 18 महीने रहता है |

Q : स्टैंड अप इंडिया किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?

Ans : केन्द्रीय वित्त मंत्रालय

Q : स्टैंड अप इंडिया योजना के तरह लोन का ब्याज दर क्या है ?

Ans : बैंक का MCLR+3%+ टेन्योर प्रीमियम

Q : स्टैंड अप इंडिया योजना सब्सिडी ?

Ans : इस योजना के लिए सरकार की ओर से 51% धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में उघमि को दी जाएगी |

Q : स्टैंड अप इंडिया लोन एप्लीकेशन फॉर्म ?

Ans : एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप स्टैंड-अप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |

Q : स्टैंड अप इंडिया स्कीम लोन कब शुरू हुई ?

Ans : Stand Up India Scheme launch date – 5 अप्रैल 2016

Q : स्टैंड अप इंडिया लोन का भुगतान कब तक कर सकते हैं ?

Ans : Stand Up India Scheme के साथ पहले 3 वर्ष तक इनकम टेक्स में छूट दिया जाएगा उसके बाद इस पर बेस रेट के साथ 3% ब्याज दर के साथ देना होगा जो टेन्योर प्रीमियम से अधिक नहीं हो सकता इस ऋण को लौटाने के लिए सरकार की ओर से अधिकतम 7 साल का समय मिलता है हालांकि मोरेटोरियम का समय 18 महीने रहता है |

Q : स्टार्टअप योजना का लाभ क्या है ?

Ans : स्टार्टअप इंडिया स्थापना से निगमन, पंजीकरण, शिकायत, हैंडलिंग आदि को काफी आसानी से नियंत्रित किया जाएगा | इस योजना के तहत स्टार्टअप को प्रेरित करने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है |

Leave a Comment