स्टार्टअप इंडिया रजिस्ट्रेशन 2022, लोन व क्लेम प्रक्रिया : Startup India in Hindi

स्टार्टअप इंडिया क्या है – Startup India Kya Hai

स्टार्टअप इंडिया योजना भारत सरकार की सबसे अनोखी एवं ऐतिहासिक योजना है | देश की गिरती अर्थव्यवस्था से चिंतित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2016 में इस योजना की शुरुआत की ताकि गिरती अर्थव्यवस्था को सहारा देने वित्तीय सहायता दिशा निर्देशन और साथ ही व्यापक भागीदारी तय करने के लिए पूरे देश में Startup India योजना की शुरुआत की गई |

इससे ना केवल देश की अर्थव्यवस्था को विकास की नई पटरी पर लाया जाएगा बल्कि देश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे | इससे बेरोजगारी की समस्या को भी काफी हद तक समाप्त किया जाएगा |

Startup India 2022

योजनास्टार्टअप इंडिया 2022
विभागवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
कब शुरू हुई 2016
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने
स्तिथि अभी चालू है
ऑफिसियल वेबसाइट www.startupindia.gov.in
हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री1800 115 565

स्टार्टअप इंडिया योजना के उद्देश्य

  • Startup India योजना का मुख्य उद्देश्य व्यापार और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है |
  • इससे देश में रोजगार और नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही नए कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा |
  • इस Startup योजना के तहत छोटे उद्यमी और कारोबारियों को आसान लोन (ऋण) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत नई रचनात्मक सोच वाले युवा वर्ग को जोड़ना है |
  • देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत, टिकाऊ एवं सतत विकास शील बनाना जिससे देश निरंतर आगे बढ़ सके |
  • इस Startup योजना के तहत भारत में नवाचार को प्रेरित व प्रोत्साहित के साथ-साथ मजबूत Startup के लिए स्थाई इकोसिस्टम का निर्माण करना है |
स्टार्टअप इंडिया

स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत लाभार्थी

  • Startup India योजना के तहत नॉन कोऑपरेटिव, नॉन एग्रीकल्चरल एंड एमएसएमई (MSME) आदि को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करने वह देश की विकास दर को तेजी से बढ़ाने के लिए इसके योगदान को सुनिश्चित कराए जा सके |
  • अब नए Startup Niti में महिलाओं को ही प्रमुखता से प्राथमिकता देने की बात कही गई है जिन्हें निम्नलिखित बिंदुओं से दर्शाया गया है |
  • इस योजना के तहत देश में सभी महिला Startups को प्राथमिकता एवं मान्यता प्रदान की जाएगी |
  • देश की सभी महिला Startup को कुल 22,750 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के अंतर्गत |
  • इस योजना के अंतर्गत देश की महिलाओं को Startup Niti के माध्यम से ₹5 लाख की पूंजीगत सहायता प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के तहत देश की सभी महिलाओं Startups को ₹7. 50 लाख रुपए पूंजी के तौर पर दिया जाएगा |
  • साथ ही Startup के दौरान अपने सभी खर्चों को पूरा करने के लिए हर इनक्यूबेशन सेंट की कुल 10 महिला Startups को ₹15,000 का मासिक निर्वाहन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें कोई कष्ट ना हो |
  • Startup India योजना के तहत महिला, दिव्यांग तृतीय लिंग अर्थात थर्ड जेंडर को 50 फ़ीसदी एडिशनल फैसिलिटी प्रदान की |
  • ऐसा बताया गया है कि अब Startup को 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए आयकर विभाग से छूट दी जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत Startup शुरू करने या अस्तित्व में लाने की अवधि 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |

स्टार्टअप इंडिया के तहत वित्तीय वार्षिक कारोबार कितना होना चाहिए

Startup India योजना के तहत किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए 100 करोड रुपए से अधिक वार्षिक कारोबार नहीं होनी चाहिए |

स्टार्टअप इंडिया लोन क्या है

Startup India के तहत सरकार ने बैंकों और एनबीएफसी के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में मुद्रा योजना की शुरुआत की जो गैर कारपोरेट, गैर कृषि और एमएसएमई को उनके प्रारंभिक एवं विकास चरणों में लोन प्रदान करती है |

इस योजना के तहत मिलने वाला लोन नई कंपनियों के साथ-साथ दूसरों को भी प्रदान किया जाता है |

Startup India Registration Process

  • यदि आप Startup India Registration करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Startup India Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • startupindia.gov.in
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
  • अब आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको रजिस्टर करने के लिए मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी |
  • इसमें अपना नाम ईमेल मोबाइल नंबर पता पासवर्ड डालें पासवर्ड आपको 2 बार डालना होगा एक बार कंफर्म करने के लिए |
  • अब आपको क्रिएट Startup India Account पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आप का Startup India Registration Process सफल हो जाएगा |
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं |

स्टार्टअप इंडिया योजना के लिए योग्यता

  • यदि आप इस Startup योजना का लाभ लेना चाहते हैं अपने बिजनेस या व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इस योजना की योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके बिजनेस व्यापार या कंपनी की आयु 10 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए आपके व्यापार या कंपनी को तभी स्वीकार किया जाएगा |
  • जब आपकी कंपनियां व्यापार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या फिर किसी रजिस्टर्ड फर्म के तौर पर नामांकित हो |
  • Startup India Scheme के तहत अनिवार्य है कि आपकी कंपनी या व्यापार की सालाना आमदनी (आय) 100 करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं योजना के अंतर्गत आप की कंपनी एक स्केलेबल बिजनेस मॉडल होनी चाहिए तभी आप को इसका लाभ मिलेगा |

स्टार्टअप इंडिया रिपोर्ट कार्ड

एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 27 746 कंपनीज को Startup के तहत मान्यता प्रदान कर दी गई है और 221 कंपनियां अभी कर का लाभ उठा रही हैं |

अभी तक कुल 264 कंपनियों को Startup India Fund के तहत SIDBI द्वारा फंड प्रदान कर दिया गया है | इस योजना को और तेजी से विस्तार के लिए कृषि सामाजिक क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा शिक्षा आदि क्षेत्रों की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है |

Leave a Comment