Contents
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया यह एक प्रकार का दुर्घटना बीमा पॉलिसी है |
जिसके तहत किसी भी प्रकार का दुर्घटना के वक्त उसकी मृत्यु हो जाती है या फिर कई अंग शरीर का अपंग हो जाती है तो इस स्थिति मैं इस योजना के तहत बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की अवधि एक वर्ष की होती है | इस योजना को आगे जारी रखने के लिए प्रति वर्ष रिन्यू कराना पड़ता है |
इस योजना के तहत बीमा धारी अर्थात आवेदक कि किसी भी प्रकार से मृत्यु हो जाती है तो सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा धारी के परिवार को ₹200000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है |
यदि बीमा धारी पूर्णता विकलांग हो जाता है तो इस स्थिति में भी सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत ₹200000 की सहायता राशि प्रदान करेगी।
एवं यदि बीमा धारी आंशिक तौर पर अपंक हो जाते हैं तो इस स्थिति में इस योजना के तहत उसे ₹100000 की बीमा राशि प्रदान की जाएगी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य ?
आप सभी भलि भाति जानते हैं हमारे देश भारत में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है |
जिसकी वजह से वह किसी भी प्रकार का कोई बीमा नहीं करा पाते हैं और अचानक कोई दुर्घटना होने पर उसका पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगता है तथा इसके अलावा वह व्यक्ति निजी या किसी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी भी प्रकार की कोई सी बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं करा पाता है |
क्योंकि उसके आर्थिक स्थिति इतनी खराब होती है कि वो सोच भी नहीं सकता तो ऐसे वह सभी व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए हकदार हैं |
इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपना दुर्घटना बीमा कराता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो बाद में उसके यह परिवार के सदस्य या नॉमिनी को वह बीमा रकम कवर के रूप में दी जाती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ?
केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ देश के सभी वर्ग के लोगों को प्रदान किया जा रहा है लेकिन खासतौर पर देश के पिछड़े और गरीब लोग जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है उनके लिए यह योजना विशेष तौर पर है |
यदि किसी भी बीमा धारी जिन्होंने इस योजना के तहत अपना बीमा करा रखा है यदि उसकी मृत्यु हो जाती है या कोई किसी हादसे में उसकी दुर्घटना हो जाती है |
तो इस स्थिति में इस योजना के तहत उसे ₹200000 तक का बीमा कवर दिया जाएगा वही अगर वह अपंग हो जाता है तो उसे ₹100000 का बीमा कवर दिया जाएगा |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी के लिए नियम एवं शर्तें ?
- इस योजना की समय अवधि केवल 1 वर्ष ही निर्धारित की गई है इसे आगे जारी रखने के लिए आवेदक को प्रतिवर्ष नवीकरण करना पड़ता है।
- किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर या फिर विकलांगता होने की स्थिति में उस व्यक्ति को या फिर उसके परिवार जनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।
- यदि किसी कारणवश लाभार्थी इस योजना को छोड़ देता है तो भविष्य में वह जब चाहे वह इस योजना का लाभ प्रीमियम भर कर लाभ प्राप्त कर सकता है।
- यदि किसी भी व्यक्ति की एक से अधिक बैंक में खाते हैं तो वह व्यक्ति किसी एक खाते के माध्यम से ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- लाभार्थी वार्षिक प्रीमियम भरने के बाद ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- लाभार्थी का बैंक अकाउंट किसी कारणवश बंद होने पर पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
- प्रीमियम बिना जमा किए लाभार्थी पॉलिसी को नवीकरण नहीं करा सकता है।
- आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति लेटर पर हस्ताक्षर करना होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दस्तावेज :
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- किसी भी बैंक का बैंक
- अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- पूरे देश के जो भी नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह किसी भी बैंक के शाखा में जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आप इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा |
- इस होम पेज पर आपको फॉर्म्स वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका अगला पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर क्लिक करना है।
- अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ खुल जाएगा |
- इसके बाद आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि सही-सही भर दे।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर इसके साथ अपने सभी दस्तावेज को अटैच करना है |
- फिर आप इस फॉर्म को और कागजात को लेकर बैंक चले जाए और फिर वहां संबंधित पदाधिकारी को जमा करा दें।
और पढ़े :