Contents
स्वच्छ भारत अभियान क्या है ?
स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया है | यह एक ऐसा योजना है जिसे विश्व का सबसे बड़ा अभियान कहा जा रहा है।
विश्व स्तरीय एक सर्वे किया गया है (NSSO) नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन सर्वे से पता चला है कि देश की आधी से ज्यादा ग्रामीण आबादी (55.41) खुले में शौच करने जाती है।
जबकि शहरों में खुले में शौच जाने वाले लोगों की आबादी (8.9%) है। आज भी हमारे देश भारत में 62.6 करोड़ लोग खुले में शौच करने जाते हैं।
इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की ताकि बाहर में शौच जाने की समस्या से देश के नागरिकों को मिजाद मिल सके |
इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के निर्माण के लिए 12000 रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है।
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ?
इस योजना के कई उद्देश्य है सरकार जाती है इस योजना के तहत देश के जिन नागरिकों को शौचालय नहीं उन्हें शौचालय उपलब्ध कराना ताकि शौच के लिए किसी को भी बाहर ना जाना पड़े तथा सरकार का उद्देश्य है हाथों से मल साफ करने की व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करना है एंव लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
सरकार इस मिशन के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जोड़ना तथा साफ सफाई की पूरी व्यवस्था को नियंत्रित करना एवं संचालन भी ठीक से करना होगा।
सरकार चाहती है इस योजना के माध्यम से समाज को पूरी तरह से रखने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके इससे बीमारी पर भी नियंत्रण होगा एवं वातावरण भी ठीक रहेगा।

स्वच्छ भारत अभियान योजना से लाभ :
इस योजना के तहत घरों में शौचालय बनाया जा रहा है आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ग्रामीण शौचालय लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते है।
इस योजना के तहत स्वच्छता के पहले से काफी जागरूकता आई है। स्वच्छता के प्रति मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार चौथी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल किया है।
सरकार खासकर ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दे रही है इसी कारण ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाने वाले को सरकार ₹12000 की सहायता राशि प्रदान करती है।
स्वच्छ भारत अभियान योजना का लाभ किसे मिल सकता है ?
इस योजना का लाभ देश के हर नागरिक को प्रदान किया जाएगा जिनके घर में शौचालय नहीं है जिन्हें शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है।
स्वच्छ भारत अभियान योजना की शुरुआत तथा लक्ष्य प्राप्ति :
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 145 वी जयंती 2 अक्टूबर 2014 के शुभ अवसर पर शुरुआत की गई थी।
पिछले 7 वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान का देश के कोने कोने तक इसका प्रचार प्रसार किया गया तथा इस योजना के तहत 66 लाख से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण हुआ साथ ही 6 लाख से अधिक सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया।
भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की ओर से 345 शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 14420 शुरू किया गया है।
इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से सीवरेज से संबंधित जानकारी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के बीच इस नंबर पर संपर्क करके आम लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से शिविरों व सेप्टिक टैंक की सफाई मशीन से की जाती है | सीवर व सेप्टिक सफाई के दौरान जहरीली गैस जमा हो जाने के वजह से कई बार सफाई कर्मियों की मौत भी हो जाती है। इसी के निदान के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :
- इस योजना के तहत हर घर शौचालय पर सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है |
- इसी के तहत शहरी क्षेत्रों में शौचालय के लिए 75 फ़ीसदी तक की सहायता राशि दी जा रही है |
- वही ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के लिए ₹12000 तक की सहायता राशि भी दी जा रही है।
- इस योजना के तहत शौचालय का लाभ लेने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद होम पेज पर दाहिनी तरफ एप्लीकेंट लॉगइन पर जाकर नीचे मैं न्यू एप्लीकेंट वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पर मांगी गई जानकारी
अधिकारिक वेबसाइट आपको देना होगा | - जैसे आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, राज्य, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट ) पहचान पत्र नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपका रजिस्टर हो जाएगा।
- इसके बाद एक बार फिर होम पेज पर जाकर login id तथा पासवर्ड भरकर फिर कैप्चा कोड डालकर login करे |
- इसके बाद और OTP के लिए वन टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें।
- इसके लॉगइन आईडी ईमेल डालकर और कैप्चा कोड भरकर सेंड वन टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें फिर आपको आपके फोन पर एक OTP प्राप्त होगा।
और पढ़े :