Swami Vivekananda Scholarship 2022 Apply Online | Application Form, Eligibility

Contents

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

सरकार द्वारा छात्रों की आर्थिक सहायता हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं आती रहती है उन्हीं में से एक है (Swami Vivekananda Scholarship) स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना |

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से मेघावी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए उच्च माध्यमिक स्तर, स्नातक स्तर, स्नातकोत्तर स्तर और उससे ऊपर के अध्ययन के लिए योग्यता-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति योजना है |

यदि आप भी Swami Vivekananda Scholarship Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे इस लेख को पूरी पढ़ें जिसमें योजना से संबंधित पात्रता, मापदंड, उद्देश्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं विशेषता सारी जानकारी दी गई है |

Swami Vivekananda Scholarship 2022

योजनास्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना
Toll Free Number1800 102 8014
E mail[email protected]
Official Websitesvmcm.wbhed.gov.in
SVMCM full formSwami Vivekananda Merit Cum Means Scholarship

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

Swami Vivekananda Scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्रों की आर्थिक मदद करना जिससे कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें |

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना से राज्य के साक्षरता दर भी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे | इस योजना से लाभ लेकर लाभार्थी अपने घर के अभिभावक पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेंगे |

राज्य के विश्वविख्यात जो आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों से आते हैं इस स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं |

Swami Vivekananda Scholarship 2022 के लाभ व विशेषताएं

पश्चिम बंगाल के छात्र छात्रों के लिए इस SVMCM Scholarship के निम्नलिखित लाभ हैं :

  • Vivekananda Scholarship राज्य के उन विद्यार्थियों के लिए है जो पढ़ने में मेधावी हैं परंतु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे छात्रों के लिए योजनाएं अति लाभकारी योजना है |
  • इस योजना के माध्यम से उन छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी जो अपनी फीस की भुगतान नहीं कर पा रहे हैं |
  • यह योजना राज्य के छात्र एवं छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी |
  • स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना से राज्य की साक्षरता दर में भी सुधार आएगी |
  • इस योजना के तहत जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन, अंडर ग्रेजुएशन, और 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं वह छात्र एवं छात्रा स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं |
  • इस योजना के लागू होने से छात्रों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ से उन्हें निजात मिलेगा |

Swami Vivekananda Scholarship Eligibility 2022

Swami Vivekananda Scholarship Yojana के लाभ के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ निम्नलिखित पात्रता आएं हैं :

  • आवेदक पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना का लाभ आवेदक को तभी मिलेगा जब वह पिछली परीक्षा में उसके कम से कम 60% अंक आए हों |
  • आवेदक के परिवार की आर्थिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जैसे आवेदक का आधार कार्ड, मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र आदि |
  • यदि आवेदक को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए छात्रवृत्ति चाहिए तो इसके लिए उन्हें कम से कम 53% अंकों के साथ ऑनर्स विषय पास होनी चाहिए और यदि इंजीनियरिंग विषयों में ऑनर्स विषय के लिए भी 55% अंक प्राप्त होनी चाहिए |
  • राज्य की ममता सरकार ने स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए 75% अंकों से घटाकर अब 60% अंक कर दिए हैं अब राज्य के सभी छात्र जिन्होंने राज्य बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

Swami Vivekananda Scholarship Documents

Swami Vivekananda Scholarship में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड / वोटर कार्ड
  • बैंक का पासबुक
  • आय प्रमाणपत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा रिपोर्ट
  • मोबाइल नंबर

Swami Vivekananda Scholarship Amount 2022

SVMCM Scholarship Yojana के तहत अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए राशि का आवंटन निम्नलिखित प्रकार से है :

श्रेणीपढ़ाई का स्तरछात्रवृत्ति राशि
स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसई)उच्च माध्यमिक1000 रूपया प्रति माह
मदरसा शिक्षा निदेशालय (डीएमई)उच्च मदरसा1000 रूपया प्रति माह
सार्वजनिक निर्देश निदेशालय (डीपीआई)कला में स्नातक, वाणिज्य में स्नातक, विज्ञान में स्नातक अन्य व्यावसायिक पाठयकर्मो में स्नातक, कला में स्नातकोत्तर, विज्ञान में स्नातकोत्तर अन्य व्यावसायिक पाठयकर्मो में स्नातकोत्तर, गैर-नेट एम.फिल/पीएच.डी1000 रूपया प्रति माह, 1000 रूपया प्रति माह,1500 रूपया प्रति माह, 1000 रूपया प्रति माह, 2000 रूपया प्रति माह, 2000 रूपया प्रति माह, 2500 रूपया प्रति माह, 2500 रूपया प्रति माह, 5000 रूपया प्रति माह, 8000 रूपया प्रति माह
कॉलेज या विश्वविद्यालय स्तर पर तकनीकी शिक्षाइंजीनियरिंग या अन्य व्यावसायिक पाठयकर्मो में स्नातक या स्नातकोत्तर 5000 रूपया प्रति माह
तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण निर्देशालयआवर 5000 रूपया प्रति माह
चिकित्सा शिक्षा निर्देशालयमेडिकल स्ट्रीम / डिप्लोमा पाठयकर्मो में स्नातक 5000 रूपया प्रति माह/1500 रूपया प्रति माह

Swami Vivekananda Scholarship 2022 Apply Online kaise kare

Swami Vivekananda Scholarship Scheme 2022 का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा :-

  • Swami Vivekananda Scholarship Apply करने के लिए सबसे पहले आपको स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • svmcm.wbhed.gov.in
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसीड पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
  • पंजीकरण फॉर्म में सारी विवरण दर्ज करें जैसे मोबाइल नंबर ईमेल इत्यादि दर्ज करें |
  • उसके बाद 15 अंकों के अक्षरों के रूप में एक आवेदक आईडी तैयार की जाएगी |
  • उसके बाद जेनरेटेड आवेदक आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें |
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर आगे का फॉर्म भरे |
  • उसके बाद फोटो एवं सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को निम्नलिखित साइज में अपलोड करें |
  • फोटो छवि और हस्ताक्षर प्रारूप जेपीजी/ जेपीईजी |
  • फोटो छवि और हस्ताक्षर का आकार 10KB – 20KB |
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  • सब कुछ भरने एवं अपलोड करने के बाद सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें |

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदनों को कर्म वध किया जाएगा इसमें गलती होने पर आवेदन पत्र छूटेंगे |
  • छात्रवृत्ति नियमों के अनुसार आवेदकों को पहले अंकों के आधार पर करवा दिया जाएगा |
  • उसके बाद छात्रों की परिवारिक आए देखा जाएगा |
  • उसके बाद विभाग द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी |
  • मेरिट लिस्ट बनाने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा वह दस्तावेज जिसे पंजीकरण के वक्त संलग्न किए थे |
  • इन सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अंत में छात्रवृत्ति उनके संबंधित खातों में वितरित की जाएगी |

Swami Vivekananda Scholarship Login kaise kare

जो भी छात्र Swami Vivekananda Scholarship Student Login करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

  • svmcm.wbhed.gov.in
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अब मेन्यू बार पर आपको Applicant Login (आवेदक लॉगइन) का विकल्प मिलेगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवश्यक विवरण जैसे आवेदक आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करें |
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें |
  • उसके बाद आपका प्रोफाइल सफलतापूर्वक आसानी से Swami Vivekananda Student Login हो जाएगा |

Swami Vivekananda Scholarship 2022 आवेदक शिकायत प्रस्तुत करना

  • इसके लिए सबसे पहले आपको SVMCM Scholarship का अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • svmcm.wbhed.gov.in
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा |
  • होम पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको शिकायत सबमिशन के तहत पंजीकरण स्थिति के अनुसार विकल्प का चयन करना है |
  • पंजीकृत आवेदक |
  • पंजीकृत आवेदक नहीं |
  • इन दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प पर अपनी पसंद के विकल्प का चयन करें |
  • यदि आप “पंजीकृत आवेदक नहीं” का चयन करते हैं तो आपको अतिथि पंजीकरण करना होगा और फिर लॉगइन करना होगा |
  • उसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगइन करना होगा |
  • उसके बाद आप शिकायत फॉर्म भरे हैं |
  • शिकायत फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपना शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं |

Swami Vivekananda Scholarship 2022 जिला शिकायत प्रस्तुतीकरण कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको SVMCM Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • svmcm.wbhed.gov.in
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा |
  • होम पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
  • यहां आपको जिला निरीक्षक लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना है |
  • उसके बाद आपके सामने शिकायत फॉर्म आएगा |
  • शिकायत फॉर में आपको आवश्यक विवरण भरने होंगे |
  • शिकायत विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है |
  • इस प्रकार पूरी प्रक्रिया पालन करके आप जिला शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं |

Swami Vivekananda Scholarship 2022 (FAQ) :

Q : स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans : Swami Vivekananda Scholarship की अधिकारिक वेबसाइट svmcm.wbhed.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Q : छात्र छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कैसे कर सकता है ?

Ans : स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है वह अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके देख सकते हैं।

Q : स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या चाहिए ?

Ans : इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक अंकपत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।

Q : एक छात्र छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कैसे करेगा ?

Ans : छात्र को नवीनीकृत करने के लिए आवेदकों को नए आवेदन के तरह ही पूरी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा उन्हें फिर से पोर्टल पर पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है वह पहले वाले पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन कर सकते हैं।

Q : Swami Vivekananda Scholarship Official Website ?

Ans : svmcm.wbhed.gov.in

Q : Swami Vivekananda Scholarship Helpline Number ?

Ans : Helpline Number = 1800 102 8014

Q : SVMCM Scholarship Scheme last date of submission of Renewal Application ?

Ans : SVMCM Scholarship Scheme last date of submission of Renewal Application has been extended to 7th July 2022 for the session of 2020-2021 and 2021-2022

Leave a Comment