Contents
यूडीआईडी कार्ड क्या है
भारत सरकार भारत के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कई तरह की योजना को चला रही हैं ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर और आसान हो सकें | उसी के अनुसार दिव्यांग व्यक्ति के हित में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विभाग केंद्र सरकार द्वारा UDID Card को लाया गया |
UDID Card अर्थात् स्वावलंबन योजना के अनुसार दिव्यांग नागरिकों को सरकार के द्वारा चलाये जाने वाला योजना का लाभ देना | भारत सरकार इस योजना को संचालित करती हैं |
दिव्यांग नागरिकों का पहचान एवं उनसे जुड़ी जानकारी इस यूडीआईडी कार्ड अर्थात स्वावलंबन स्मार्ट कार्ड में होगा | सभी दिव्यांग नागरिकों को यूडीआईडी कार्ड यूनिक विकलांगता आईडी विशिष्ट पहचान प्रदान की जाएगी |
जिससे उन्हें खास प्रकार का UDID Card नंबर दिया जाएगा | यह पूरी तरह से डिजिटल होगा, उसमें दिव्यांग व्यक्ति की सारी जानकारी होगीं जो ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध होगा |
जिससे दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर इधर-उधूर नहीं जाना पड़ेगा | सरकार के द्वारा जो भी सुविधाएँ दी जा रही हैं, अगर विकलांग व्यक्ति के पास यूनिक विकलांगता आईडी होगा, तो उन सुविधाओ का लाभ उन्हें आसानी से मिलेगा अगर वह प्रदेश से बाहर भी हैं तो भी वह इन योजना का लाभ ले सकते हैं |
यूडीआईडी कार्ड को प्रत्येक जिले में लगभग 25 हजार दिव्यांग नागरिकों को यह यूनिक कार्ड बनवाया जाएगा | जिससे उनकी पहचान SwavlambanCard अर्थात् यूडीआईडी कार्ड से होगी |
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे | दिव्यांग व्यक्तियों का एक राष्ट्रीय स्तर पर एक डाटा तैयार किया जाएगा जिससे भविष्य में दिव्यांग व्यक्तियों के हित में योजना लाई जाएंगीं |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार इस योजना को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया जाता है | इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी जानकारी साझा करेंगे |
स्वावलंबन तथा Udid Card के क्या लाभ है | इसके प्रमुख दस्तावेज क्या है, इसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कैसे किया जाता है | इसके सत्यापन प्रक्रिया आदि की जानकारिया आपको इस लेख में मिलेगी |
- (APY CHART) अटल पेंशन योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन , APY Scheme
- (PMGDISHA)प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2022 | Registration Online
- PMJDY प्रधानमंत्री जनधन योजना 2022 (आवेदन पंजीकरण ) | PM Jan Dhan Yojana
Udid Card 2022
योजना | UDID Card 2022 |
मंत्रालय | दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार |
शुरू की गई | भारत सरकार |
उद्देश्य | दिव्यांग व्यक्तियों का पहचान |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | swavlambancard.gov.in |
यूडीआईडी कार्ड का उद्देश्य
सरकार के द्वारा यूडीआईडी कार्ड अर्थात् SwavlambanCard को लांच किया गया है | जिससे दिव्यांग व्यक्तिय का पहचान एवं उनकी तथ्य इस स्वावलंबन कार्ड में होगा |
उन्हें एक खास प्रकार का यूडीआईडी कार्ड संख्या प्राप्त होगा | कार्ड नंबर होने से दिव्यांग को प्रमाण पत्र कहीं इधर-उधर लेकर घूमना नहीं पड़ेगा | सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में करीब 25 हजार दिव्यांग व्यक्तियों का कार्ड बनाई जाई |
जिससे उनका एक अलग पहचान बने राष्ट्रीय स्तर पर | इससे उन्हें जो भी अन्य योजनाऐं चल रही हैं उनका लाभ मिलें | इससे उनका जीवन स्तर अच्छा होगा और उनका दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यकता पूरी होने में मदद मिलेगीं | Udid Card को हम स्वाबलंबन कार्ड के नाम से भी जानते हैं |
यूडीआईडी कार्ड का लाभ (UDID Card Benefits)
अगर आप यूडीआईडी कार्ड में आवेदन को इच्छुक हैं और आप उसका क्या लाभ हैं यह जानना चाहते हैं | UDID Card Benefits नीचे दी गई है |
- दिव्यांग व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड अर्थात् स्वावलंबन कार्ड दिया जाएगा |
- इस यूडीआईडी कार्ड में दिव्यांग व्यक्ति का पहचान एवं उनसे जुड़ी सारी जानकारी होगी |
- दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगा प्रमाण पत्र लेकर और कहीं जाने की जरुरत नहीं है स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन माध्यम में रहेगा |
- कोई भी नागरिक अगर दिव्यांग से शादी करता हैं तो, उसे एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
- अगर महिला एवं पुरुष दोनो दिव्यांग हैं तो दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशन दी जाएगीं |
- अगर दिव्यांग अन्य जाति, धर्म में विवाह करता है तो उन्हें 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |
- दिव्यांग व्यक्ति को स्वावलंबन कार्ड देने से सरकार के पास दिव्यांग व्यक्ति का डाटा होगा | जिससे उनके हित में भविष्य में योजनाएं लाई जाएंगे |
- सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिस दिव्यांग के पास ये कार्ड होगा चाहे वह प्रदेश में रह रहे हो या फिर प्रदेश से बाहर भी इन योजनाओ का लाभ ले सकते हैं |
- अन्य योजना में आवेदन के लिए यूडीआईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं |
यूडीआईडी कार्ड के दस्तावेज (UDID Card Documents)
Udid Card एक प्रकार का स्मार्ट कार्ड हैं जो ऑनलाइन माध्यम में, दिव्यांग व्यक्ति से जुड़ी सारी जानकारी उसमें होगीं | इस कार्ड को बनाने के लिए जो डाक्यूमेंट्स लगेंगे वो नीचे दिए गए है :
- आवेदक का आधार कार्ड
- अवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड ।
यूडीआईडी कार्ड/ स्वाबलंबन योजना कार्ड में ऑफलाइन आवेदन कैसे किया जाता हैं
यदि आप किसी समस्या के कारण यूडीआईडी कार्ड/ SwavlambanCard में ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बताए गए कुछ सरल पाइंट्स जो नीचे दिया गया है | उसे आपको फॉलो करना है :
- सर्वप्रथम व्यक्ति को PWD Registration Form Download करना पड़ेगा |
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद, उसमें जो जानकारी मांगी जा रही हैं, उसे सावधानी पूर्वक और अच्छे से भरना पड़ेगा |
- इस योजना से संबंधित दस्तावेजों को फोर्म के साथ अटैच करें |
- उस फॉर्म को अपने नजदीक के CMO कार्यालय/ चिकित्सा प्राधिकरण मै जाकर जमा कर दे |
- ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप यूडीआईडी कार्ड / स्वावलंबन योजना कार्ड में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है |
- जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले 2022 | Gst Suvidha Kendra Registration
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म 2022 | ऑनलाइन आवेदन, Free Silai Machine Yojana
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (ऑनलाइन आवेदन ) | PM Mudra Loan Yojana 2022
UDID Card Online Apply Process
अगर व्यक्ति UDID Card Online Apply करने को इच्छुक हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा :
- UDID Card Online Apply करने के लिए व्यक्ति को सर्वप्रथम SwavlambanCard की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है |
- swavlambancard.gov.in
- सामने स्क्रीन पर मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा |
- मुख्य पृष्ठ पर दिए गए Apply Boy Disability certificate and UDID card के विकल्प पर क्लिक करना है |
- इस पर क्लिक हो जाने के बाद स्क्रीन पर सामने आपके एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा |
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी जा रही हैं उसे ध्यान पूर्वक एवं अच्छे से भरें |
- फॉर्म में जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगी जा रही है उसे आपको अपलोड करना होगा |
- अपलोड करने के बाद आप आवेदन फॉर्म का फोटो कॉपी प्रिंट करवा ले |
- निकाले गए आवेदन फॉर्म के प्रिंट को अपने नजदीक के किसी cmo कार्यालय/चिकित्सा प्राधिकरण में जाकर जमा कर दें |
- ऊपर दिए गए प्रोसेस को फोलो करके आप SwavlambanCard से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
यूडीआईडी कार्ड का सत्यापन प्रोसेस (UDID Card Verification)
UDID विकलांगता प्रमाण पत्र इस तरह से सत्यापित किया जाता है :
- सीएमओ कार्यालय / चिकित्सा प्राधिकरण के द्वारा जो डाटा दिया गया है उसका जांच किया जाएगा |
- CMO कार्यालय चिकित्सा/ चिकित्सा प्राधिकरण जाँच के लिए इससे जुड़े विशेषज्ञ नियुक्त करेगा |
- डॉक्टर द्वारा PWD दिव्यांगता की जांच किया जाएगा |
- दिव्यांगता पर अपना रिपोर्ट देंगे |
- सबसे लास्ट में मेडिकल बोर्ड इसकी समीक्षा करेक, विकलांगता प्रतिशत को बताएगा |
- CMO कार्यालय की ओर से एक UDID और विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करता है |
- उसके बाद UDID डेटशीट UDID कार्ड का छपाई करवाई जाती हैं |
- उसके बाद दिव्यांगों के खातिर UDID कार्ड PWD को भेजा जाना है |
- इस तरह से आपका UDID Verification हो जायेगा |
यूडीआईडी कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इस योजना का ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |
- swavlambancard.gov.in
- इसके बाद वेबसाइट का फर्स्ट पेज ओपन हो जाएगा |
- इस पेज पर आपको Track your Application Status का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें |
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहां पर आप अपना यूडीआईडी कार्ड नंबर दर्ज करें |
- फिर नीचे गो पर क्लिक करें |
- स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्टेटस आ जाएगा |
यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
- डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- swavlambancard.gov.in
- वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा |
- इस पेज पर आपको दाएं तरफ Download Your-e-Disability Card a Udid Card का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर बटन दबाएं |
- बटन दबाते ही आप लॉगइन पेज पर आ जाइएगा |
- इसमें आप यूडीआईडी कार्ड, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड को भरें | फिर नीचे लॉगिन पर बटन दबा दें |
- लॉगइन के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर लेफ्ट साइड में Download your Udid Card का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें |
- इस तरह से आप यूडीआईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
Useful Important Links :
SwavlambanCard/UDID Card Form Download Online | Click Here |
Track Application Status | Click Here |
UDID Card 2022 (FAQ)
Q : यूडीआईडी कार्ड/ स्वावलंबन योजना कार्ड का ईमेल आईडी क्या है ?
Ans : सरकार ने इस योजना के लिए एक ईमेल आईडी को जारी किया हैं, जो नीचे दिया गया है |
KVS. [email protected]
Q : क्या यूडीआईडी कार्ड पूरे देश में मान्य है ?
Ans : हां, यूडीआईडी कार्ड को पूरे देश में मान्य है |
Q : यूडीआईडी का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
Ans : Udid Card की ऑफिशियल वेबसाइट नीचे दी गई है |
swavlambancard.gov.in
Q : UDID ka full form ?
Ans : Unique Disability ID
Q : यूडीआईडी का फुल फॉर्म इन हिंदी ?
Ans : दिव्यांगा प्रमाण पत्र