झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 | UPPCL Jhatpat Connection Apply Online

Contents

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के नागरिको के लिए समय समय पर कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती हैं उन्हीं योजना में से एक उत्तर प्रदेश इटपट बिजली कनेक्शन योजना है | पावर कॉर्पोरेशन विभाग द्वारा इस योजना को संचालित किया जाता है |

उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के जरिये वे नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं अर्थात BPL श्रेणी का परिवार और वे नागरिक जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं अर्थात् APL श्रेणी के परिवार को सस्ते दर पर Jhatpat Connection का लाभ देना है |

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्सन योजना के तहत BPL और APL श्रेणी के नागरिक बिजली कनेक्शन मीटर घर बेठे ही लगा सकते है | इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है |

Jhatpat New Connection योजना से प्रदेश के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा | इस योजना में आवेदन करने के लिए BPL श्रेणी के आवेदक को 10 रुपये का फीस भुगतान करना होगा और वहीं APL श्रेणी के नागरिक को 1 से 25 किलो वाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रुपया देना होगा | अगर कोई व्यक्ति इस योजना में आवेदन करता है तो 10 दिन के भीतर मीटर लगा दिया जाएगा |

UPPCL Jhatpat Connection 2022

योजना का नामUPPCL Jhatpat Connection Scheme
शुरू की गईमार्च 2019
लाभराज्य के नागरिकों को ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देना
उद्देश्यआवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाना
विभागविद्युत विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
ऑफिशियल वेबसाइटupenergy.in

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य क्या है

UPPCL Jhatpat Connection Yojana 2022 का उद्देश्य राज्य के वैसे नागरिक जो गरीबी आर्थिक तंगी के कारण अपने घर में बिजली का मीटर नहीं लगा पाते है और ऐसे ही अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं और जो नागरिक अपने घर में बिजली मीटर लगवाना चाहते हैं |

उन्हें सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता था, इससे उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इससे व्यक्ति का समय भी बर्बाद होता था। फिर भी उनके घर में बिजली कनेक्शन लगने में महीनों बीत जाते थे।

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के इन्हीं समस्याओं के समानधान के लिए उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 लाई हैं |

अब लोगो को बिजली कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालय में चक्कर नहीं काटना नही पड़ेगा | अर घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं | इससे लोगों का समय भी बचेगा, और बिजली कनेक्शन योजना में पारदर्शिता भी आएगी |

UPPCL Jhatpat योजना से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले BPL श्रेणी के परिवार एवं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले एपीएल श्रेणी को बिजली का कनेक्शन दिए जाएंगे प्रदेश के सभी नागरिक इस योजना में आवेदन कर के लाभ ले सकते हैं |

यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ क्या हैं

यूपी Jhatpat Connection योजना का लाभ नीचे दिया गया है :

  • प्रदेश के हर व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है |
  • UPPCL Jhatpat योजना में 1 किलोबाट से लेकर 49 किलोबाट तक बिजली आवर्ति के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करने होंगे |
  • गरीबी रेखा से नीचे रहने बाले BPL श्रेणी के लोग ऑनलाइन आवेदन करते वक्त 10 रुपये का भुगतान करके 1किलो वाट से लेकर 49 किलो वाट तक के आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना में नागरिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे |
  • अगर आप इस योजना में आवेदन किए हैं तो बिजली कनेक्शन 10 दिन के अंदर भी लग जाएगा |
  • प्रदेश के लाखों नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के लागू होने पर व्यक्ति को अब सरकारी कार्यालय में जाने नही होंगे |
  • Jhatpat UPPCL योजना के लॉन्च होने से नागरिक का समय और पैसा दोनों का बचत होगा और बिजली कनेक्शन में भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी |

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का पात्रता क्या है

अगर आप यूपी Jhatpat Connection योजना में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए पात्रता जानना बेहद जरूरी है | जो नीचे दिए गए हैं |

  • प्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |
  • अन्य राज्य के लोग इस योजना क लाभ नहीं ले सकते हैं |
  • प्रदेश के वे नागरिकों से एपीएल या फिर बीपीएल से संबंध रखता हो वह इसके मापदंड में आता है |
  • अगर आपके पास बिजली विभाग के पास कोई बकाया शुल्क हैं तो वह व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे |
  • उत्तर प्रदेश के वो नागरिक जिन्होंने अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं लिया हुआ है सिर्फ वही इस योजना के पात्र है |

यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना का महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स क्या है

जो व्यक्ति यूपी Jhatpat Bijli Connection योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहता है | तो इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जानना बेहद जरूरी हैं जो नीचे दिए गए हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्थाई मोबाइल नंबर
  • बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र आवेदक का

UPPCL Jhatpat Connection Apply Online

अगर आप jhatpat bijli connection apply online करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  • आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा |
  • Uttar Pradesh Power Corporation Limited
  • सामने आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • आप होम पेज में Consumer Corner वाले विकल्प में से Connection Services के ऑप्शन में APPLY For (New Electricity Connection and Load Enhancement) Jhatpat Connection के लिंक पर क्लिक करें |
  • लिंक पर क्लिक करते ही सामने आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |
  • आपको इस नया पेज में आवेदक का लॉगिन फॉर्म मिलेगा |
  • आप इस फॉर्म में For New Registration Click here के विकल्प पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होंगे |
  • आप इस फॉर्म में दी गई जानकारी को भरें जैसे:- आवेदक का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और नीचे दिए कैप्चा कोड को भरना हैं |
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से भरने के बाद Register के विकल्प पर क्लिक करें |
  • उसके बाद सामने स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा |
  • अगले पेज में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटोपी भेजी जाएगी, जिसे आपको दर्ज करना है |
  • ओटीपी का वेरिफाई हो जाने पर अब आपकी Jhatpat Registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगीं और 10 दिन के भीतर हीं आपका बिजली कनेक्शन मिल जाएगा |
  • ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Jhatpat Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

UPPCL Jhatpat Connection Login Process

  • लॉगिन करने के लिए व्यक्ति सर्व प्रथम Jhatpat UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • Uttar Pradesh Power Corporation Limited
  • आवेदक के आगे वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • आप उसके बाद मेनू बार में Jhatpat पे क्लिक करना है |
  • इसके बाद सामने स्क्रीन पर लॉगइन पेंज ओपन हो जाएगा |
  • आप इसमें अपना अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को भरें |
  • इस तरह आप Jhatpat Portal मे लॉगिन कर सकते हैं |

Jhatpat New Connection change request status dekhne ka process

  • व्यक्ति को सर्वप्रथम Jhatpat UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • Uttar Pradesh Power Corporation Limited
  • व्यक्ति के आगे वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • आप उसके बाद कंज्यूमर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आप अब लोड/नेम/ कैटेगरी चेंज रिक्वेस्ट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आप उसके बाद लॉगइन केंडेंशियल्स भर के लॉगइन करें |
  • आप अब रेफरेंस नंबर को भरें |
  • नंबर को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें |
  • ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके चैन रिक्वेस्ट स्टेटस देख सकते हैं |

बिजली चोरी की जानकारी विभाग को देने का प्रक्रिया क्या है

  • व्यक्ति को सर्वप्रथम UPPCL Jhatpat Connection की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • Uttar Pradesh Power Corporation Limited
  • व्यक्ति के आगे वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • आप उसके बाद कंज्यूमर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आप दिए गए इलेक्ट्रिसिटी थेफ्ट इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करना |
  • न्यू पेज इसके बाद खुल जाएगा |
  • आप इस पेज में कंज्यूमर इंगेज नेम, कज्यूमर इंगोज्ड एड्रेस, क्राइम लिमिटेड इनफोर्मर नेम, इनफार्मर एड्रेस इनफॉर्मर फोन, नीचे दिए कैप्चा कोड को भरें |
  • इसके बाद दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप बिजली विभाग को चोरी होने की जानकारी दे सकते हैं |

Jhatpat New Connection 2022 (FAQ)

Q : उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेकशन योजना का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को कम समय में बिजली उपलब्ध कराना |

Q : उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए क्या कोई समय सीमा निर्धारित की गई हैं ?

Ans : नहीं, सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए कोई समय निर्धारित नहीं की गई हैं | नागरिक कभी भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |

Q : Jhatpat Connection Helpline Number

Ans : Helpline Number = 1912

Leave a Comment